राजस्थान में पूरब से लेकर पश्चिम तक मचा कोहराम, 7 बच्चों की डूबने से मौत

1 month ago

जयपुर. राजस्थान में एक ही दिन में दो अलग-अलग हादसों में सात मासूम बच्चे तालाब और जोहड़ में डूब गए. इन हादसों में सभी सातों बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई. मासूम बच्चों की मौत से उनके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. ये दोनों हादसे अलवर जिले मांदला गांव में और डीडवाना जिले के केराप गांव में हुए. दोनों घटनाओं के बाद ग्रामीण पीड़ित परिवारों को ढांढस बंधाने में जुटे हैं. लेकिन उनकी सिसकियां थमने का नाम नहीं ले रही है.

जानकारी के अनुसार पहला हादसा पूर्वी राजस्थान के अलवर जिले के रामगढ़ थाना इलाके के मांदला गांव में रविवार को शाम को हुआ. वहां तीन बच्चे गांव के पास ही बने जोहड़ में भैंसों को चराने के लिए गए थे. वे वहां पानी से भरे जोहड़ को देखकर उसमें नहाने से खुद को रोक नहीं सके और उसमें उतर गए. जोहड़ में नहाते वक्त तीनों उसके दलदल में फंस गए और बाहर नहीं निकल पाए. इससे तीनों बच्चों की मौत हो गई. इन तीनों बच्चों के साथ गांव का एक और बच्चा था. वह वहां पर खेल रहा था. उसने तीनों बच्चों को डूबते हुए देखा तो गांव जाकर इसकी सूचना दी.

मांदला गांव में पसरा मातम
इस पर ग्रामीण और परिजन मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक तीनों बच्चों की मौत हो गई थी. घटना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया. घटना की सूचना रामगढ़ पुलिस को मिली तो डीएसपी ओमप्रकाश बिश्नोई, एडिशनल एसपी तेजपाल सिंह और थानाधिकारी सवाई सिंह वहां पहुंचे. बच्चों के परिजनों उनके शवों का पोस्टमार्टम करवाने से मना कर दिया. अलवर एडिशनल एसपी तेजपाल सिंह ने बताया कि हादसे के शिकार हुए बच्चों में एहसान (8), इंग्लिशा (10) और साबिर (7) शामिल है.

दूसरा हादसा डीडवाना के केराप गांव में हुआ
उसके बाद पश्चिमी राजस्थान के डीडवाना जिले से बुरी खबर आई. वहां डीडवाना के पास स्थित केराप गांव के चार बच्चे नहाने के लिए गांव से 2 किलोमीटर दूर तालाब पर चले गए. वहां नहाते समय चारों तालाब में डूब गए. इससे चारों बच्चों की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही डीडवाना डीएसपी, एडिशनल एसपी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर, खुनखुना थाना पुलिस और अन्य आलाधिकारी मौके पर पहुंचे. उसके बाद तालाब में बच्चों की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करते ही दो बच्चों के शव मिल गए.

दो बच्चों के शव आधी रात को 2 बजे मिले
रात करीब 10 बजे दो बच्चों के शव मिल गए लेकिन दो के नहीं मिले. इस पर नागौर से स्पेशल गोताखोरो की टीम बुलाई गई. आधी रात 2 बजे तक स्पेशल टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. उसके बाद दोनों दूसरे बच्चों के शव भी मिल गए. सोमवार को सुबह चारों बच्चों के शवों का पोस्टमार्टम कर उन्हें उनके परिजनों को सौंप दिया गया. इस हादसे में मारे गए बच्चों में विशाल (13), शाहिल मिराशी (15), भूपेश (15) और शिवराज (14) शामिल है. हादसे के बाद केराप गांव से भी चीत्कारें उठने लगी.

(इनपुट- राजेन्द्र प्रसाद शर्मा एवं महेन्द्र बिश्नोई)

Tags: Alwar News, Big accident, Jaipur news, Nagaur News, Rajasthan news

FIRST PUBLISHED :

July 29, 2024, 13:45 IST

Read Full Article at Source