राजस्थान में बैरन बनी बारिश, अजमेर समेत इन जिलों में आज स्कूल रहेंगे बंद

1 week ago

जयपुर. राजस्थान में हो रही भारी बारिश के कारण लोगों को खासा मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश के कारण अजमेर और धौलपुर जिले के हालात बिगड़े हुए हैं. लिहाजा जिला प्रशासन ने इन दोनों जिलों में स्कूल बंद रखने के आदेश जारी किए हैं. अजमेर में आज स्कूल बंद रहेंगे. जबकि धौलपुर में आगामी आदेशों तक स्कूल बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं. दोनों ही जिलों में मूसलाधार बारिश के कारण जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है.

अजमेर कलेक्टर लोक बंधु ने जिले में भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए 12 सितंबर को सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूल बंद रखने के निर्देश दिए हैं. अजमेर में लगातार हो रही बारिश के कारण बीते दिनों में कई बार स्कूलों की छुट्टियां करनी पड़ी है. करीब एक सप्ताह पहले हुई भारी बारिश के कारण सैंकड़ों स्कूली बच्चे पानी भराव के कारण रास्तों में ही फंस गए थे. उनको बाद में रस्सी के सहारे रेस्क्यू करना पड़ा था.

धौलपुर में आगामी आदेश तक बंद रहेंगे स्कूल
धौलपुर में भी चल रहे भारी बारिश के दौर को देखते हुए जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी ने स्कूलों को बंद रखने का कहा है. धौलपुर में स्कूलों को केवल आज ही नहीं बल्कि आगामी आदेशों तक बंद रखने को निर्देश दिए गए हैं. स्कूलों में बच्चे नहीं आएंगे लेकिन स्टाफ को आना होगा. यह आदेश जिले की सभी कक्षा 1 से 12वीं तक स्कूलों पर लागू होंगे. प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि पोखर, तलाब, बांध और नदी इलाकों से दूर रहें.

धौलपुर में दिनभर होती रही बारिश
धौलपुर में बुधवार तड़के से बारिश का दौर शुरू हुआ था. उसके बाद दिनभर रुक रुककर जोरदार बारिश होती रही. इससे शहर की सड़कों पर पानी भर गया. निचले इलाके की बस्तियों और दुकानों में पानी घुस गया. बुधवार रात तक करीब 18 घंटे तक रुक-रुककर बारिश ने शहर और जिले में बाढ़ जैसे हालात कर दिए.

Tags: Ajmer news, Dholpur news, Jaipur news, Rajasthan news, Weather Update

FIRST PUBLISHED :

September 12, 2024, 06:58 IST

Read Full Article at Source