राफेल, Su-30mki और तेजस बनेगा और घातक, जब 5500 KMPH की रफ्तार से होगा अटैक, धूल में मिल जाएंगे दुश्‍मन

1 hour ago

Last Updated:January 24, 2026, 06:11 IST

DRDO Missile Project: भारत का मिसाइल टेक्‍नोलॉजी पर काफ ज्‍यादा फोकस है, ताकि बदलते सामरिक माहौल में मजबूती से खड़ा रहा जा सके. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल का पहली बार इस्‍तेमाल किया था. हमले से घबराए पाकिस्‍तान ने घुटने टेक दिए थे. ब्रह्मोस के अलावा भी भारत के पास ऐसी मिसाइलें हैं जो दुश्‍मनों के छक्‍के छुड़ाने के लिए काफी हैं. DRDO लगातर ऐसी मिसाइलें डेवलप कर रहा है, जिससे चीन-पाकिस्‍तान जैसे शत्रु देशों को उसकी हद में सीमित रखा जा सके.

राफेल, Su-30mki और तेजस बनेगा और घातक, 5500 KMPH की रफ्तार से तूफानी अटैकDRDO Missile Project: DRDO ने MK सीरीज के तहत ऐसी मिसाइल डेवलप की है, जो 5500 किलोमीटर प्रति घंटे से भी ज्‍यादा की रफ्तार से दुश्‍मनों पर अटैक करने में सक्षम है. (फोटो/PTI)

DRDO Missile Project: भारत ने स्वदेशी रक्षा तकनीक के क्षेत्र में हर दिन नई इबारत लिख रहा है. इंडियन डिफेंस साइंटिस्‍ट ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है. रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने हवा से हवा में मार करने वाली ऐसी मिसाइल को डेवलप किया है, जिसकी चर्चा दुनियाभर में हो रही है. चीन और पाकिस्‍तान जैसे देश सकते में आ गए हैं. DRDO ने खासकर इंडियन एयरफोर्स के लिए Astra MK-3 मिसाइल विकसित की है, जो एयर-टू-एयर अटैक कैपेबिलिट को कई गुना बढ़ा देगी. Astra MK-3 का इंटीग्रेशन कंप्‍लीट होने के बाद राफेल, Su-30MKI और तेजस जैसे फाइटर जेट की युद्धक क्षमता कई गुना बढ़ जाएगी. इस मिसाइल को आधिकारिक तौर पर गांडीव नाम दिया गया है. यह मिसाइल भारत की वायुसेना की मारक क्षमता और रणनीतिक बढ़त को कई गुना बढ़ाने वाली मानी जा रही है. गांडीव Astra सीरीज की अब तक की सबसे उन्नत कड़ी है, जो अपने Astra MK-1 और MK-2 से कहीं अधिक घातक और सक्षम है. इस मिसाइल का इस्‍तेमाल नेवी द्वारा भी किया जा सकता है, लेकिन इसमें कुछ टेक्‍नोलॉजिकल बदलाव करने होंगे.

Astra MK-1 की मारक क्षमता जहां 80 से 110 किलोमीटर तक थी, वहीं MK-2 की रेंज 140 से 160 किलोमीटर तक पहुंच गई थी. अब गांडीव यानी Astra MK-3 के साथ भारत ने लंबी दूरी के हवा से हवा मिसाइल सेगमेंट में एक नई छलांग लगाई है. इसकी अनुमानित रेंज 300 से 350 किलोमीटर बताई जा रही है, जो इसे दुनिया की सबसे उन्नत एयर-टू-एयर मिसाइलों की कैटेगरी में ला खड़ा करती है. इससे भारतीय लड़ाकू विमान दुश्मन के विमानों को उनकी रडार सीमा से बाहर रहते हुए भी निशाना बना सकेंगे. गांडीव नामकरण भी अपने आप में प्रतीकात्मक है. महाभारत के महान धनुर्धर अर्जुन के धनुष ‘गांडीव’ की तरह यह मिसाइल भी सटीकता, शक्ति और विश्वसनीयता का प्रतीक मानी जा रही है. DRDO के वैज्ञानिकों का कहना है कि इस मिसाइल को अत्यधिक सटीक लक्ष्य भेदन, लंबी दूरी तक स्थिर गति बनाए रखने और आधुनिक हवाई युद्ध की जटिल परिस्थितियों से निपटने के लिए डिजाइन किया गया है.

क्‍या है खासियत?

तकनीकी दृष्टि से गांडीव की सबसे बड़ी खासियत इसका सॉलिड फ्यूल डक्टेड रैमजेट (SFDR) प्रोपल्‍सन सिस्‍टमर है. यह अत्याधुनिक तकनीक वातावरण में मौजूद ऑक्सीजन का उपयोग ऑक्सीडाइज़र के रूप में करती है, जिससे मिसाइल को अपने भीतर अतिरिक्त ऑक्सीडाइज़र ले जाने की जरूरत नहीं पड़ती. इससे मिसाइल का वजन कम होता है और ईंधन की दक्षता बढ़ती है. इसका सीधा फायदा यह है कि मिसाइल अधिक दूरी तक और अधिक समय तक सुपरसोनिक गति बनाए रख सकती है. SFDR सिस्‍टम के कारण गांडीव कथित मैक 4.5 तक की गति (5500 KMPH से ज्‍यादा की रफ्तार) हासिल कर सकती है. खास बात यह है कि यह गति केवल प्रारंभिक चरण तक सीमित नहीं रहती, बल्कि मिसाइल उड़ान के दौरान लंबे समय तक सुपरसोनिक बनी रहती है. पारंपरिक रॉकेट मोटर वाली मिसाइलों में ईंधन जलने के बाद गति घटने लगती है, लेकिन गांडीव में यह समस्या काफी हद तक खत्म हो जाती है.

रैमजेट इंजन

गांडीव की एक और महत्वपूर्ण विशेषता इसका थ्रॉटल-एबल रैमजेट इंजन है. सामान्य ठोस ईंधन रॉकेट मोटर एक निश्चित दर से जलते हैं और उनमें गति को नियंत्रित करने की सीमित क्षमता होती है. इसके विपरीत गांडीव का SFDR इंजन उड़ान के दौरान अपने थ्रस्ट को नियंत्रित कर सकता है. हॉट गैस फ्लो कंट्रोलर के जरिए यह मिसाइल अपनी गति और मार्ग को परिस्थितियों के अनुसार बदल सकती है. उदाहरण के तौर पर अंतिम चरण में यह अचानक तेज हो सकती है, ताकि दुश्मन विमान द्वारा किए गए तीखे मोड़ों और बचाव उपायों को मात दी जा सके, या फिर लंबी दूरी तक ऊर्जा बचाने के लिए गति को संतुलित रख सकती है. रणनीतिक दृष्टि से गांडीव भारतीय वायुसेना को बियॉन्ड विजुअल रेंज (BVR) लड़ाई में निर्णायक बढ़त देगा. आधुनिक हवाई युद्ध में अक्सर मुकाबला दृश्य सीमा (Visibility Range) से बाहर ही होता है, जहां पहले हमला करने और पहले लक्ष्य भेदने की क्षमता बेहद अहम होती है. गांडीव की लंबी रेंज, हाई-स्‍पीड और अपडेटेड गाइड‍िंग सिस्‍टम इसे इस क्षेत्र में बेहद प्रभावी हथियार बनाती है.

एयर डिफेंस सिस्‍टम होगा और मजबूत

रक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि गांडीव की तैनाती से भारत न केवल अपनी वायु रक्षा और आक्रामक क्षमता को मजबूत करेगा, बल्कि स्वदेशी रक्षा उत्पादन को भी नई दिशा मिलेगी. यह परियोजना ‘आत्मनिर्भर भारत’ अभियान के तहत स्वदेशी तकनीक के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है. इसके साथ ही भारत उन चुनिंदा देशों की श्रेणी में शामिल हो जाएगा, जिनके पास SFDR जैसी उन्नत मिसाइल प्रोपल्‍सन टेक्निक है. कुल मिलाकर, ‘गांडीव’ मिसाइल भारत की सैन्य ताकत में एक नए युग की शुरुआत का संकेत देती है. इसकी तकनीकी खूबियां, लंबी मारक क्षमता और उच्च गति भारतीय वायुसेना को भविष्य के हवाई युद्धों के लिए कहीं अधिक सक्षम बनाएंगी. यह न केवल देश की सुरक्षा को मजबूत करेगी, बल्कि वैश्विक रक्षा प्रौद्योगिकी के मानचित्र पर भारत की स्थिति को भी और सुदृढ़ करेगी.

About the Author

Manish Kumar

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

January 24, 2026, 06:11 IST

homenation

राफेल, Su-30mki और तेजस बनेगा और घातक, 5500 KMPH की रफ्तार से तूफानी अटैक

Read Full Article at Source