Last Updated:January 21, 2026, 14:04 IST
Amrit Udyan Opening and Timing: अमृत उद्यान राष्ट्रपति भवन में 3 फरवरी से 31 मार्च 2026 तक खुला रहेगा. प्रवेश निःशुल्क है. इसके लिए बुकिंग वेबसाइट से करना होगा. शटल सेवा राष्ट्रपति भवन के गेट नंबर 35 तक उपलब्ध रहेगी.
इस साल तीन मार्च से अमृत उद्यान जनता के लिए खुलेगा. फोटो- पीटीआईAmrit Udyan Opening and Timing: राष्ट्रपति सचिवालय ने बुधवार को कहा कि राष्ट्रपति भवन का प्रसिद्ध अमृत उद्यान तीन फरवरी से 31 मार्च 2026 तक आम जनता के लिए खुला रहेगा. लोग सप्ताह में छह दिन सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक (अंतिम प्रवेश 5.15 बजे) उद्यान आ सकते हैं. मंगलवार को उद्यान बंद रहेगा, क्योंकि उस दिन रखरखाव का काम होता है. साथ ही होली के कारण चार मार्च को भी उद्यान बंद रहेगा.
राष्ट्रपति कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया, ‘‘ राष्ट्रपति भवन का अमृत उद्यान तीन फरवरी से 31 मार्च 2026 तक आम जनता के लिए खुला रहेगा.’’ उद्यान में प्रवेश और बुकिंग निःशुल्क है और राष्ट्रपति भवन की वेबसाइट से बुकिंग की जा सकती है.
सभी आगंतुकों के लिए प्रवेश और निकास राष्ट्रपति भवन परिसर के गेट नंबर 35 से होगा. आगंतुकों की सुविधा के लिए, केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन से गेट नंबर 35 तक शटल बस सेवा सुबह साढ़ नौ बजे से शाम छह बजे के बीच हर 30 मिनट पर उपलब्ध रहेगी. शटल बसों को ‘अमृत उद्यान के लिए शटल सेवा’ बैनर से पहचाना जा सकता है.
About the Author
न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स...और पढ़ें
First Published :
January 21, 2026, 14:04 IST

1 hour ago
