राहुल का स्ट्राइक रेट, 13 से 3 पर आई कांग्रेस, 15 सालों में क‍ितनी बदली तस्वीर

1 month ago

नई दिल्ली. नरेंद्र मोदी के 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने देश में लगातार अपनी चमक बिखेरी है. जनता के भरोसे को जीतते हुए पार्टी ने अलग-अलग राज्यों में अपनी सरकार बनाई. कई जगहों पर उसने गठबंधन धर्म भी निभाया और दलों पर यकीन करते हुए उसके साथ सत्ता संभाली. यही वजह है कि जो बीजेपी और उसकी गठबंधन (एनडीए) पार्टियां 2009 में सिर्फ 8 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में सरकार चला रही थी, आज 15 साल बाद उसकी तादाद बढ़कर 20 राज्यों तक पहुंच चुकी है. यह जहां पीएम मोदी और बीजेपी पर देश की जनता के विश्वास को दिखाता है, वहीं कांग्रेस से होते मोहभंग का भी प्रमाण है.

इसके बरक्स, कांग्रेस और उसका कुनबा (इंडी गठबंधन) लगातार सिमटता जा रहा है. 2009 में कांग्रेस और यूपीए की सरकार 16 राज्यों में थी, जो 2024 में घटकर सिर्फ 10 रह गई है. इसमें भी व्यक्तिगत तौर पर देखा जाए, तो कांग्रेस को काफी नुकसान झेलना पड़ा है. 2009 में अकेले कांग्रेस के पास 13 राज्यों की सत्ता थी और यूपीए 3 राज्यों में थी. वहीं, अब 2024 में कांग्रेस 13 से सिकुड़कर 3 राज्यों में भी बची रह गई है, जबकि उसका इंडी गठबंधन 7 राज्यों में सरकार चला रहा है.

2009 में क्या थे हालात
अक्टूबर 2009 में, 32 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में से 13 में कांग्रेस की सरकारें थीं, जबकि 3 अन्य राज्यों में कांग्रेस नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी), झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएस) और द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) के साथ गठबंधन में थी. वहीं, केवल 6 राज्यों में बीजेपी की सरकारें थीं, जबकि 2 राज्यों पंजाब और बिहार में इसके लंबे समय से सहयोगी दलों की सरकारें थीं. पश्चिम बंगाल, केरल और त्रिपुरा में वामपंथी दल सत्ता में थे.

2014 में कांग्रेस 13 से सिमटकर 9 पर आ गई
इसके बाद 2014 में नरेंद्र मोदी की लोकसभा चुनावों में भारी जीत के बावजूद, कांग्रेस 9 राज्यों में सत्ता में थी. इसके सहयोगी 3 राज्यों जम्मू-कश्मीर, बिहार और झारखंड में सरकार चला रहे थे. नीतीश कुमार ने पक्ष बदला और उनकी सरकार को कांग्रेस का समर्थन मिला. उधर, बीजेपी 6 राज्यों में सत्ता में थी और उसके नए सहयोगी दल तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) और नागा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) थे.

2019 में बीजेपी और एनडीए की सरकार 19 राज्यों में
2019 में देश पहले से कहीं ज्यादा भगवा हो गया है. बीजेपी 10 राज्यों में सत्ता में है और 9 अन्य राज्यों में गठबंधन सहयोगी है. कांग्रेस केवल 5 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों तक सीमित है, जबकि उसके सहयोगियों को झारखंड, तमिलनाडु और जम्मू-कश्मीर में सत्ता से बाहर कर दिया गया है. नीतीश कुमार फिर से पाला बदलकर एनडीए में शामिल हो गए हैं.

2024 में सिर्फ 3 राज्यों में चल रही है कांग्रेस की सरकार
अब 2024 की बात करें, तो बीजेपी (12) और उसके सहयोगी (8) 20 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में सत्ता में हैं. अधिकांश उत्तर-पूर्वी राज्यों में, एनडीए के घटक दलों ने एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ा और बाद में मिलकर सरकार बनाई. कांग्रेस केवल 3 राज्यों तक सिमट कर रह गई है, जबकि उसके सहयोगी (जिनमें आम आदमी पार्टी, तृणमूल कांग्रेस और वाम दल शामिल हैं) 7 राज्यों में सरकार चला रहे हैं.

Tags: Congress, Rahul gandhi, Sonia Gandhi, Special Project

FIRST PUBLISHED :

October 9, 2024, 16:42 IST

Read Full Article at Source