राहुल के बयान से तिलमिलाए वामपंथी, बिहार चुनाव से पहले इंडिया गठबंधन का द इंड!

4 hours ago

Last Updated:July 18, 2025, 17:39 IST

Rahul Gandhi Bihar Chunav: राहुल गांधी के RSS-CPM वाले बयान से वामपंथी दल भड़क उठे हैं. बिहार चुनाव से पहले INDIA गठबंधन में दरार और गहरी हो गई है. सवाल है कि क्या ये गठबंधन अब भी टिकेगा?

राहुल के बयान से तिलमिलाए वामपंथी, बिहार चुनाव से पहले इंडिया गठबंधन का द इंड!

राहुल गांधी के RSS-CPM पर दिए बयान से वामपंथी दल नाराज. (फोटो PTI)

हाइलाइट्स

राहुल गांधी बोले- RSS और CPM में ‘भावनाओं’ की कमी.CPM का पलटवार- बेहूदा तुलना, शहादत का अपमान.बिहार चुनाव से पहले INDIA गठबंधन में बढ़ी तकरार.

Rahul Gandhi on RSS and CPM: बिहार में चुनावी घमासान शुरू होने से पहले ही सियासी गलियारों में ज़ुबानी जंग तेज हो चुकी है. विपक्षी दलों के बहुचर्चित ‘INDIA गठबंधन’ की नींव पहले से ही हिलती दिख रही थी. लेकिन अब कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के एक बयान ने उसमें नई दरारें ला दी हैं. केरल में दिए गए उनके एक भाषण ने सिर्फ सत्तारूढ़ दल को नहीं, बल्कि उनके सहयोगी वामपंथियों को ही नाराज कर दिया है. सवाल यह है कि क्या बिहार चुनाव से पहले INDIA गठबंधन वाकई बिखर जाएगा?

केरल के कोट्टायम में एक कार्यक्रम के दौरान राहुल गांधी ने कहा, “मैं RSS और कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) दोनों से वैचारिक लड़ाई लड़ता हूं. मेरी सबसे बड़ी शिकायत है कि इन दोनों में लोगों के लिए भावनाएं नहीं हैं. चाहे जितनी भी बड़ी-बड़ी बातें कर लो अगर आप लोगों के लिए महसूस नहीं कर सकते, उन्हें गले नहीं लगा सकते तो आप नेता नहीं बन सकते.”

In his absurd and condemnable comment equating the RSS and the CPI(M), Rahul Gandhi forgets who is fighting the RSS in Kerala- the CPI(M), which has lost countless dedicated workers in resisting saffron terror. Meanwhile, in Kerala, the Congress and the RSS continue to echo each… https://t.co/AiHdmZcVdu

राहुल गांधी ने RSS और CPM को एक ही तराजू में तौलते हुए उन पर ‘जनभावना की कमी’ का आरोप लगाया. और बस यहीं से विवाद की चिंगारी भड़क गई.

वामपंथियों का तीखा पलटवार: “बयान बेहूदा और अपमानजनक”
CPM ने राहुल के बयान को न सिर्फ खारिज किया, बल्कि सोशल मीडिया पर दो टूक कहा:

राहुल गांधी का यह बेहूदा और निंदनीय बयान कि RSS और CPM एक जैसे हैं, यह भूलना है कि केरल में RSS से असल लड़ाई कौन लड़ रहा है. सैकड़ों समर्पित कार्यकर्ताओं की शहादत CPM ने झेली है. वहीं केरल में कांग्रेस और RSS अकसर मिलते-जुलते बयान देते हैं. राहुल गांधी भी यहां आकर वही भाषा बोलते हैं.

इस प्रतिक्रिया ने विपक्षी एकता के परदे पर पड़े दरार को और गहरा कर दिया है.

क्या राहुल के बयान से बिहार गठबंधन पर असर पड़ेगा?
बिहार में CPI, CPM और CPIML तीनों वामपंथी पार्टियां अभी तक INDIA गठबंधन में कांग्रेस के साथ खड़ी हैं. लेकिन राहुल गांधी के इस बयान से यह सवाल खड़ा हो गया है कि क्या ये सहयोग अब टिक पाएगा? बिहार चुनाव में वामपंथी पार्टियों का वोट बैंक सीमित जरूर है, लेकिन ग्रामीण इलाकों में इनकी पैठ गहरी मानी जाती है.

गठबंधन की ‘फीलिंग्स’ पर सियासी तकरार!
राहुल गांधी जहां ‘लोगों के लिए भावनाएं’ ना होने को नेता बनने में सबसे बड़ी कमी बता रहे हैं. वहीं CPM इसे एक राजनीतिक मोर्चे पर आत्मघाती हमला मान रही है. सवाल उठता है कि जब देश के सबसे बड़े विपक्षी गठबंधन में ही आपसी समझ की कमी हो तो जनता पर भरोसे की बात कैसे होगी?

आम आदमी पार्टी पहले ही बना चुकी है दूरी
इससे पहले आम आदमी पार्टी ने INDIA गठबंधन से पूरी तरह किनारा कर लिया था. AAP नेता संजय सिंह ने स्पष्ट कहा:

हम INDIA गठबंधन की किसी भी बैठक में शामिल नहीं होंगे. अरविंद केजरीवाल जी पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि हम इस गठबंधन से बाहर हैं.

हालांकि AAP ने यह भी कहा कि वह TMC और DMK जैसे दलों के साथ संसदीय मुद्दों पर सहयोग जारी रखेगी, जैसा कि ये दल भी AAP का समर्थन करते हैं.

Sumit Kumar

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...और पढ़ें

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...

और पढ़ें

homenation

राहुल के बयान से तिलमिलाए वामपंथी, बिहार चुनाव से पहले इंडिया गठबंधन का द इंड!

Read Full Article at Source