Last Updated:January 22, 2026, 11:47 IST
राहुल गांधी अयोध्या के राम मंदिर नहीं जाएंगे, कांग्रेस ने भाजपा के आरोपों को प्रोपेगैंडा बताया. प्रदीप भंडारी ने कांग्रेस पर हिंदू विरोधी रवैया अपनाने का आरोप लगाया.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी अयोध्या नहीं जाएंगे.लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन करने नहीं जा पाएंगे. कांग्रेस सूत्रों ने स्पष्ट किया कि पहले से तय कार्यक्रमों के कारण वे राम मंदिर जाने वाली किसी भी टीम में शामिल नहीं हैं. पार्टी ने इसे भाजपा की तरफ से फैलाया जा रहा प्रोपेगैंडा करार दिया है. कांग्रेस सूत्रों के अनुसार राहुल गांधी का राम मंदिर जाने का कोई प्लान कभी फाइनल हुआ ही नहीं था, इसलिए ‘वे मंदिर नहीं जा रहे’ जैसे बयान गलत और राजनीतिक मकसद से दिए जा रहे हैं.
कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि राहुल गांधी गुरुवार को मनरेगा के मजदूरों से मिलेंगे. ये मजदूर जी राम जी कानून के कारण परेशान हैं. राहुल गांधी इन मजदूरों की लड़ाई लड़ रहे हैं और उन्हें एकजुट करने में जुटे हैं. इसके अलावा 23 जनवरी को पार्टी की महत्वपूर्ण मीटिंग तय है, जिसमें वे केरल के कांग्रेस नेताओं के साथ बैठकर विधानसभा चुनाव की रणनीति को अंतिम रूप देंगे. सूत्रों ने आगे कहा कि राहुल गांधी देश भर के दौरे में लगभग सभी बड़े मंदिरों के दर्शन कर चुके हैं. भाजपा अगर चाहे तो गूगल से उनकी तस्वीरें निकाल सकती है. पार्टी का कहना है कि राहुल गांधी को भाजपा से किसी सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है. उनकी आस्था और कार्यशैली पर सवाल उठाना सिर्फ राजनीतिक हमला है.
भाजपा ने साधा निशाना
इस बीच भाजपा नेता और प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला. भंडारी ने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस का परिवार हिंदू विरोधी रवैया अपनाता रहा है. उन्होंने पुराने उदाहरणों का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेस ने राम मंदिर निर्माण का विरोध किया, भगवान राम को पौराणिक या काल्पनिक बताया और अब भी अयोध्या या महाकुंभ जैसे धार्मिक आयोजनों से दूरी बनाए रख रही है. भंडारी का कहना है कि चुनाव नजदीक आने पर ही राहुल गांधी को राम याद आते हैं, लेकिन असल में उनकी सोच में हिंदू आस्था के लिए कोई जगह नहीं है.
उन्होंने कांग्रेस को तुष्टिकरण की राजनीति करने वाली पार्टी बताया और कहा कि राहुल गांधी का राम मंदिर न जाना कोई नई बात नहीं, बल्कि उनकी पुरानी मानसिकता का हिस्सा है. यह विवाद ऐसे समय में तेज हुआ है जब राम मंदिर का मुद्दा राजनीतिक बहस का केंद्र बना हुआ है. कांग्रेस का कहना है कि राहुल गांधी जनता की असली समस्याओं जैसे बेरोजगारी, मजदूरों की परेशानी और चुनावी तैयारियों पर फोकस कर रहे हैं, न कि भाजपा की सेट की गई नैरेटिव पर.
First Published :
January 22, 2026, 11:24 IST

2 hours ago
