राहुल-तेजस्वी की 16 दिन की मेहनत, PM मोदी ने 29 मिनट में कैसे पलटी बाजी?

1 day ago

Last Updated:September 04, 2025, 11:07 IST

पीएम मोदी ने मां के सम्मान में पिछले दिनों 29 मिनट का भावुक भाषण देकर राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के बचे-खुचे अरमान पर 'बुलडोजर' चला दिया. 'वोटर अधिकार यात्रा' ने बिहार चुनाव से पहले महागठबंधन के लिए जो माहौल ब...और पढ़ें

राहुल-तेजस्वी की 16 दिन की मेहनत, PM मोदी ने 29 मिनट में कैसे पलटी बाजी?पीएम मोदी की 29 मिनट के भाषण ने राहुल-तेजस्वी के अरमान पर चला दिया कुल्हाड़ी?

मां के सम्मान में पीएम मोदी मैदान में: राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ की एक भूल और पीएम मोदी के आंसू पर भारी पड़ गए. बिहार चुनाव का पूरा नैरेटिव, जिसे 16 दिन की मेहनत से राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने सेट किया था, पीएम मोदी के 29 मिनट के भाषण ने उस नैरेटिव को बदलकर रख दिया. अब बिहार चुनाव 2025 में गाली पॉलिटिक्स की गूंज सुनाई देगी, यह तय हो गया है. दरभंगा में दी गई पीएम मोदी की गाली का असर बिहार चुनाव में दिखना शुरू हो गया है. मोदी की मां को दी गई गाली से विपक्ष की पूरी रणनीति बदल दी है. बिहार चुनाव से पहले पीएम मोदी के आंसुओं ने बिहार की जनता के दिलों को छू लिया.

‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरन बिहार के दरभंगा में पीएम मोदी को एक शख्स ने मां की गाली दी थी. हालांकि, उस समय मंच पर न राहुल गांधी थे और न ही तेजस्वी यादव. लेकिन, मंच सजा था राहुल और तेजस्वी की वोटर अधिकार यात्रा के लिए. राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने 16 दिनों तक बिहार के कोने-कोने में रैलियां की थीं। उनकी रणनीति थी जातिगत समीकरणों को साधना, युवाओं को रोजगार का सपना दिखाना और केंद्र सरकार की नीतियों पर सवाल उठाना था. दोनों बिहार के मतदाता सूची से 65 लाख वोटरों के नाम कटने का मुद्दा जोर-शोर से उठा रहे थे.

माताओं-बहनों का जीवन आसान बनाने के लिए एनडीए सरकार दिन-रात काम कर रही है। आज बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड का शुभारंभ कर गौरवान्वित हूं। https://t.co/381gpeg2oX

पीएम मोदी ने बिहार चुनाव का नैरेटिव बदल दिया!

पीएम मोदी ने बिहार चुनाव को भावनात्मक मोड़ दे दिया है. 29 मिनट के भाषण में, उन्होंने बिहार के विकास की बात की और अचानक अपनी मां हीराबेन का जिक्र छेड़ दिया. उन्होंने कहा, ‘मैं भी इस माटी का बेटा हूं, मेरी मां ने मुझे मेहनत और ईमानदारी सिखाई। आज बिहार की मां-बहनों के लिए मैं जो कर रहा हूं, वो मेरी मां की सीख है. लेकिन मुझे गाली दिया गया. ये कहते हुए उनकी आंखें नम हो गईं. यह पल कैमरों में कैद हुआ और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

बिहार की जनता जो भावनाओं से गहरे जुड़ी है, इस पल को भूल नहीं पाएगी. बिहार चुनाव 2025 में अब पीएम मोदी का यह आंसू पूरा नैरेटिव चेंज कर दिया है. पीएम मोदी ने अपने भाषण में बिहार के लिए कई सौगातों का ऐलान भी किया. खासकर महिलाओं के लिए एक से बढ़कर एक घोषणा कर विपक्ष को न केवल धरती पर ला दिया बल्कि, अब पीएम मोदी की गाली वाला मुद्दा बिहार में सबसे बड़ा मुद्दा बन जाए तो हैरानी नहीं होगी.

रविशंकर सिंहचीफ रिपोर्टर

भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता की पढ़ाई करने वाले रविशंकर सिंह सहारा समय न्यूज चैनल, तहलका, पी-7 और लाइव इंडिया न्यूज चैनल के अलावा फर्स्टपोस्ट हिंदी डिजिटल साइट में भी काम कर चुके हैं. राजनीतिक खबरों के अलावा...और पढ़ें

भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता की पढ़ाई करने वाले रविशंकर सिंह सहारा समय न्यूज चैनल, तहलका, पी-7 और लाइव इंडिया न्यूज चैनल के अलावा फर्स्टपोस्ट हिंदी डिजिटल साइट में भी काम कर चुके हैं. राजनीतिक खबरों के अलावा...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,New Delhi,Delhi

First Published :

September 02, 2025, 14:09 IST

homenation

राहुल-तेजस्वी की 16 दिन की मेहनत, PM मोदी ने 29 मिनट में कैसे पलटी बाजी?

Read Full Article at Source