Live now
Last Updated:August 11, 2025, 12:29 IST
SIR Protest LIVE: विपक्ष चुनाव आयोग पर लगातार हमलावर है. वोटर लिस्ट की समीक्षा को लेकर आयोग की तरफ से उठाए गए कदम का विरोध किया जा रहा है. चुनाव आयोग के निमंत्रण के बावजूद विपक्षी इंडिया गठबंधन में शामिल तमाम ...और पढ़ें

SIR के खिलाफ संसद से सड़क तक लड़ाई.
SIR Protest LIVE: चुनावी धांधली के अपने दावों को लेकर विपक्षी गठबंधन ने अब सड़क पर उतरने की पूरी तैयारी कर ली है. इंडियान गठबंधन के शीर्ष नेता और तमाम सांसद सोमवार 11 अगस्त 2025 को संसद से चुनाव आयोग के मुख्यालय तक बिहार में हो रहे विशेष सघन मतदाता सूची पुनरीक्षण (SIR) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन मार्च निकालेंगे. आम चुनाव 2024 के दौरान कर्नाटक की एक सीट पर वोट चोरी का दावा करने वाले लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी और राज्यसभा में नेता मल्लिकार्जुन खरगे विपक्षी दलों के इस विरोध मार्च की अगुवाई करेंगे. SIR के दौरान 65 लाख लोगों के नाम वोटर लिस्ट से हटाए जाने की जानकारी साझा नहीं करने के चुनाव आयोग के रुख के साथ-साथ इसमें अन्य कई तरह की खामियों का दावा करते हुए विपक्ष चुनाव आयोग से मिलकर डिजिटल मतदाता सूची के साथ इसमें पूरी पारदर्शिता सुनिश्चित करने की मांग करेगा.
लोकसभा सोमवार को एक बेहद व्यस्त एजेंडे के साथ बैठेगी, जिसमें कई संसदीय समितियों की रिपोर्टें, मंत्रियों के बयान और महत्वपूर्ण विधायी कार्य शामिल हैं. सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे प्रश्नकाल से शुरू होगी, जिसमें अलग सूची में दर्ज सवालों के जवाब दिए जाएंगे. इसके बाद विभिन्न मंत्रालयों के मंत्री सदन की मेज पर दस्तावेज रखेंगे. संस्कृति मंत्रालय की ओर से गजेंद्र सिंह शेखावत, शिक्षा मंत्रालय की ओर से जयंत चौधरी, वित्त मंत्रालय के लिए पंकज चौधरी, पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के लिए कीर्तिवर्धन सिंह और शिक्षा मंत्रालय के लिए सुकांता मजूमदार दस्तावेज पेश करेंगे.
अहम रिपोर्ट का होगा पेश
विदेश मामलों की स्थायी समिति की ओर से शशि थरूर और अरुण गोविल ‘भारत की हिंद महासागर रणनीति के मूल्यांकन’ पर आठवीं रिपोर्ट पेश करेंगे. वहीं, वित्त संबंधी स्थायी समिति के सदस्य भर्तृहरि महताब और थिरु अरुण नेहरू ‘डिजिटल परिदृश्य में भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग की विकसित होती भूमिका’ पर पच्चीसवीं रिपोर्ट रखेंगे. रेलवे स्थायी समिति की ओर से रेल सुरंगों और पुलों के निर्माण-रखरखाव और 2025-26 के अनुदान मांगों पर कार्रवाई से संबंधित दो रिपोर्टें पेश करेंगे. जल संसाधन स्थायी समिति की ओर से प्रताप चंद्र सारंगी और रोधमल नागर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग तथा जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण विभाग से जुड़ी 2024-25 और 2025-26 के अनुदान मांगों पर कार्रवाई से संबंधित चार रिपोर्टें रखेंगे.
August 11, 2025 12:25 IST
LIVE: जयराम रमेश ने चुनाव आयोग को बताया चोरी आयोग
आज की बड़ी खबर लाइव: कांग्रेस के सीनियर लीडर जयराम रमेश ने कहा, ‘मैंने कल चुनाव आयोग को एक पत्र में साफ़-साफ़ लिखा था कि सभी विपक्षी सांसद संसद भवन से चुनाव भवन तक शांतिपूर्वक मार्च कर रहे हैं और सामूहिक रूप से सभी सांसद चुनाव आयोग को SIR से संबंधित एक दस्तावेज़ देना चाहते हैं. यही हमारी मांग थी. दुर्भाग्य की बात है कि चुनाव आयोग, जो अब चोरी आयोग बन गया है, उस पत्र का जवाब नहीं दे रहा है और अब कह रहा है कि सिर्फ़ 30 सांसद ही आ सकते हैं. हमें रोका गया है, हमें चुनाव भवन में नहीं जाने दिया जा रहा है.’
August 11, 2025 11:58 IST
LIVE: संसद भवन से चुनाव आयोग तक विपक्ष का पैदल मार्च, पुलिस ने बीच में ही रोका
आज की बड़ी खबर लाइव: SIR के विरोध में पूरा विपक्ष एकजुट हो गया है. इंडिया गठबंधन में शामिल तमाम राजनीतिक दल के नेताओं ने चुनाव आयोग पर वोट चोरी का आरोप लगाया है. सोमवार को इसके विरोध में विपक्षी दलों ने संसद भवन से चुनाव आयोग मुख्यालय तक पैदल मार्च निकाला जिसे पुलिस ने बीच रास्ते में ही रोक दिया.
August 11, 2025 10:21 IST
LIVE: विपक्षी दलों के मार्च पर बीजेपी सांसद रवि किशन का प्रहार
आज की बड़ी खबर लाइव: विपक्ष के ‘वोट चोरी मार्च’ पर भाजपा सांसद रवि किशन ने तगड़ प्रहार किया है. उन्होंने कहा, ‘यह चाहते हैं कि बांग्लादेशी वोटर बने, रोहिंग्या वोटर बने, बोगस वोटर्स हों. यह कौन सी राजनीति चाहते हैं, मुझे समझ नहीं आ रहा है. यह जनता के टैक्स के पैसे को लेकर सदन चलने नहीं दे रहे हैं. अगर 65 लाख बोगस वोटर अगर हट रहे हैं तो क्या दिक्कत है. जहां पर बुलेट के दम पर कब्जा कर लिया जाता था, वहीं पर अब साफ सुथरी सरकार है. साल 2014 के बाद भी कितनी बार कांग्रेस जीती है. अगर गलत हुआ होता चुनाव में तो प्रधानमंत्री 300 पार कर लेते 240 पर अटक नहीं जाते. विपक्ष को मेच्योर होने की जरूरत है.
August 11, 2025 09:52 IST
LIVE: इंडिया गठबंधन को चुनाव आयोग का न्योता
आज की बड़ी खबर लाइव: वोटर लिस्ट के संशोधन के मसले पर विपक्ष पूरी तरह से विरोध प्रदर्शन पर उतारू है. इंडिया गठबंधन में शामिल दलों ने संसद भवन से चुनाव आयोग के मुख्यालय तक ‘वोट चोरी मर्च’ निकालने का ऐलान किया. इस बीच, चुनाव आयोग ने इंडिया गठबंधन के नेताओं को सोमवार दोपहर 12 बजे मिलने के लिए बुलाया है.
August 11, 2025 08:52 IST
LIVE: सुप्रीम कोर्ट में आज इन महत्वपूर्ण और चर्चित मामलों पर होगी सुनवाई
आज की बड़ी खबर लाइव: देश की सर्वोच्च अदालत में सोमवार को कई महत्वपूर्ण और चर्चित मामलों पर सुनवाई होगी. इन मामलों में राजनीतिक हस्तियों से जुड़े मुद्दों से लेकर संवैधानिक प्रावधानों को चुनौती देने वाली याचिकाएं शामिल हैं. पहले मामले में सुप्रीम कोर्ट बॉम्बे हाईकोर्ट के वकील घनश्याम उपाध्याय की उस याचिका पर सुनवाई करेगा, जिसमें महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज ठाकरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है. दूसरे मामले में बिहार एसआईआर की प्रक्रिया को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर भी सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. दूसरे मामले में पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से हाल ही में ओबीसी-ए और ओबीसी-बी श्रेणी में 140 समुदायों को शामिल करने के फैसले पर भी सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. चौथे मामले में कांग्रेस नेता और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की याचिका पर भी सुनवाई होगी, जिसमें उन्होंने मनी लॉन्ड्रिंग कानून (पीएमएलए) की धारा 50 और 63 को असंवैधानिक करार देने की मांग की है.
August 11, 2025 08:02 IST
LIVE: विपक्ष के वोट चोरी मर्च को परमिशन नहीं
आज की बड़ी खबर लाइव: बिहार में वोटर लिस्ट के संशोधन की प्रकिया शुरू होने के बाद से ही विपक्ष इसपर सवाल उठा रहा है. विपक्षी इंडिया गठबंधन में शामिल दलों ने सोमवार को वोट चोरी मार्च निकालने का ऐलान किया है. यह मार्च संसद भवन से चुनाव आयोग मुख्यालय तक होगा. हालांकि, दिल्ली पुलिस का कहना है कि उनकी ओर से विपक्षी दलों के इस मार्च को परमिशन नहीं दी गई है.
August 11, 2025 07:50 IST
LIVE: पश्चिम बंगाल में टीएमसी गुटों की हिंसक झड़प, 2 कार्यकर्ता घायल
आज की बड़ी खबर लाइव: पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्धमान जिले में तृणमूल कांग्रेस की आंतरिक गुटबाजी सामने आई है. टीएमसी के दो गुटों में हुई हिंसक झड़प में पार्टी के दो कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें बर्धमान मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह झड़प मोंटेश्वर के इसना गांव में हुई, जहां राज्य के मंत्री एवं मोंटेश्वर के विधायक सिद्दीकुल्लाह चौधरी और पूर्व बर्धमान टीएमसी जिला अध्यक्ष एवं कटवा के विधायक रवींद्रनाथ चटर्जी के गुटों के बीच पुराना टकराव और गहरा हो गया. इसके साथ ही मोंटेश्वर पंचायत समिति के अध्यक्ष और मंत्री के समर्थकों के बीच लंबे समय से जारी संघर्ष भी फिर भड़क उठा.पुलिस के मुताबिक, शनिवार रात इसना गांव में दोनों गुटों में टकराव हुआ. झड़प में घायल लोगों में लालोन शेख (मोंटेश्वर पंचायत समिति के फूड ऑफिसर और मंत्री सिद्दीकुल्लाह चौधरी के करीबी) और सबीर खान (पंचायत समिति अध्यक्ष शेख अहमद हुसैन के सहयोगी) शामिल हैं.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
August 11, 2025, 07:46 IST