Last Updated:October 24, 2025, 18:18 IST
नोटिस मिलने के बाद भी सीमा राज ने बंगला खाली नहीं किया. (सांकेतिक तस्वीर)नई दिल्ली. आयकर विभाग (इनकम टैक्स डिपार्टमेंट) की पूर्व प्रधान महानिदेशक सीमा राज रिटायर होने के बाद भी सरकारी बंगले में रह रही हैं. उन्हें पंडारा पार्क के टाइप-VIB जीपीआरए मकान (C-I/38) 10 फरवरी 2024 को उनके पद के आधार पर दिया गया था. सीमा राज 30 नवंबर 2024 को रिटायर हुई थीं. नियमों के मुताबिक,रिटायरमेंट के बाद कोई अधिकारी 6 महीने तक मकान रख सकता है. इसलिए उन्हें 31 मई 2025 तक वहां रहने की इजाज़त थी.
लेकिन सूत्रों के मुताबिक, उन्होंने उस तारीख के बाद भी मकान खाली नहीं किया और अब तक करीब 5 महीने से अनधिकृत रूप से सरकारी संपत्ति पर काबिज हैं. मामला 12 जून 2025 को लिटिगेशन सेक्शन को भेजा गया ताकि पब्लिक प्रिमाइसेस (PP) एक्ट के तहत बेदखली की कार्रवाई शुरू की जा सके. इसके बाद एस्टेट ऑफिसर ने 16 जून को नोटिस जारी किया, और सीमा राज 23 जून को पेश हुईं.
बाद में 5 अगस्त 2025 को एस्टेट ऑफिसर ने बेदखली का आदेश जारी किया, जो 11 अगस्त को उन्हें दे दिया गया.इसके बावजूद उन्होंने मकान खाली नहीं किया है. अब उनके ऊपर करीब 21.45 लाख का बकाया हो गया है, जो अनधिकृत कब्जे के दौरान नुकसान और किराये के रूप में वसूला जाना है.
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
October 24, 2025, 18:15 IST

3 hours ago
