रील बनाते समय ट्रेन से टकरा कर 15 साल के लड़के की मौत

6 hours ago

Last Updated:October 23, 2025, 15:54 IST

Odisha News: ओडिशा के पुरी में 15 साल के लड़के की रेलवे ट्रैक पर रील बनाते समय ट्रेन से टकराकर मौत हो गई. घटना जनकदेवपुर स्टेशन पर हुई. पुलिस ने शव बरामद किया.

रील बनाते समय ट्रेन से टकरा कर 15 साल के लड़के की मौत रेलवे ट्रैक पर रील बना रहे 15 साल के लड़के की मोत

रील बनाने का क्रेज हर किसी पर हावी हो गया है, लेकिन ओडिशा के पुरी में 15 साल के एक लड़के के लिए रील बनाना उसकी जिंदगी पर भारी पड़ गया. वह रेलवे ट्रैक पर रील बना रहा था, तभी ट्रेन से टकराकर उसकी मौत हो गई. यह घटना मंगलवार (21 अक्टूबर) को जनकदेवपुर रेलवे स्टेशन पर हुई. लड़के की पहचान विश्रजीत साहू के रूप में हुई है, जो मंगलाघाट का निवासी था. वह अपनी मां के साथ दक्षिणकाली मंदिर गया था.

एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, घर लौटते समय, वह सोशल मीडिया के लिए एक छोटा वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए रेलवे ट्रैक के पास रुका गया. वीडियो में साहू खुद को रिकॉर्ड कर रहा था, जबकि दूसरी दिशा से एक ट्रेन आ रही थी. घटना के बाद, पुरी जिले में ओडिशा रेलवे पुलिस (जीआरपी) मौके पर पहुंची और शव बरामद किया.

Tragic accident occurred in Puri district, Odisha A 15-year-old boy was hit by train & died near Janakdeipur railway station. The accident occurred while he was filming a video reel on his mobile phone on the railway track. pic.twitter.com/sg5vI5yDSy

— CMNS_Media✍🏻 Dr. Physician 📝VEDA 👣 (@1SanatanSatya) October 23, 2025

रील बनाते समय बह गया यूट्यूबर

बता दें, अगस्त में एक समान घटना बरहामपुर, गंजाम जिले में हुई थी, जब 22 साल के यूट्यूबर डुडुमा जलप्रपात, कोरापुट, ओडिशा में रील बनाते समय बह गया और लापता हो गया. पर्यटकों और स्थानीय लोगों के बचाने के प्रयास विफल रहे. मचाकुंडा पुलिस और फायर ब्रिगेड टीमों ने खोज अभियान चलाया, लेकिन उसे नहीं ढूंढ पाए.

पुलिस के अनुसार, सागर कुंडू नामक यूट्यूबर 23 अगस्त को अपने दोस्तों के साथ दुदुमा झरने पर रील बनाने गया था. बढ़ते जलस्तर के बारे में अपने दोस्तों की ओर से बार-बार चेतावनी दिए जाने के बावजूद कुंडू झरने में उतर गया. ऊबड़-खाबड़ और पथरीले इलाके एवं लगातार बारिश के कारण पहाड़ी इलाके में बचाव अभियान चुनौतीपूर्ण रहा है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

October 23, 2025, 15:54 IST

homenation

रील बनाते समय ट्रेन से टकरा कर 15 साल के लड़के की मौत

Read Full Article at Source