रुड़की में विक्षिप्त भिखारन के पास से मिला खजाना! देखकर उड़ गए लोगों के होश

2 hours ago

Last Updated:October 24, 2025, 21:28 IST

Roorkee News: उत्तराखंड के रुड़की में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. पिछले 12 सालों से भीख मांगने वाली विक्षिप्त महिला के पास से लाखों रुपये बरामद हुए हैं. स्थानीय लोगों ने जब महिला के पास रखे दो कट्टे खोले तो उनमें नोट और सिक्कों का अंबार मिला. गिनती में पूरा दिन लग गया, जबकि रकम अभी पूरी नहीं गिनी गई है. पुलिस ने महिला को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है और पैसों को सुरक्षित रख लिया गया है.

रुड़की में विक्षिप्त भिखारन के पास से मिला खजाना! देखकर उड़ गए लोगों के होशरुड़की में विक्षिप्त महिला भिखारन के पास से मिला खजाना!

रुड़की: अक्सर हम सड़क, गली-मोहल्ले, चौराहे, बस या ट्रेन में भिखारियों को गरीब और बेसहारा मानकर कुछ न कुछ पैसे दे देते हैं. लेकिन कई बार यही लोग लखपति या करोड़पति भी निकल आते हैं. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला उत्तराखंड के रुड़की जिले से सामने आया है. यहां एक विक्षिप्त महिला के पास से लाखों रुपये बरामद हुए हैं. रुपये गिनने में स्थानीय लोगों को सुबह से शाम हो गई, लेकिन गिनती अब तक पूरी नहीं हो पाई है.

यह पूरा मामला रुड़की के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पठानपुरा का है. बताया जा रहा है कि यह विक्षिप्त महिला पिछले 12 सालों से एक मकान के बाहर बैठकर भीख मांग रही थी. शुक्रवार को जब स्थानीय लोगों ने महिला को वहां से हटाने की कोशिश की, तो उसके पास रखे दो कट्टों में सिक्के और नोट मिले. कट्टों के अंदर क्या था, यह देखकर सभी के होश उड़ गए.

स्थानीय लोगों ने जब दोनों कट्टों की गिनती शुरू की तो उनमें से 10 और 20 के नोटों के साथ ढेर सारे सिक्के निकले. स्थानीय निवासी इकराम अहमद ने बताया कि अब तक करीब 1 लाख की गिनती हो चुकी है, लेकिन अभी भी काफी रकम बाकी है. पूरे मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है.

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. पुलिस का कहना है कि महिला के पास मिले पैसों को सुरक्षित रखा जाएगा और महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराने की प्रक्रिया की जा रही है.

Rahul Goel

मैं राहुल गोयल न्यूज़ 18 हिंदी में हाइपरलोकल (यूपी, उत्तराखंड, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश) के लिए काम कर रहा हूं. मुझे हिंदी मीडिया में 16 साल से ज्यादा का अनुभव है. मैंने प्रिंट में रिपोर्टिंग से लेकर डिजिटल मीड...और पढ़ें

मैं राहुल गोयल न्यूज़ 18 हिंदी में हाइपरलोकल (यूपी, उत्तराखंड, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश) के लिए काम कर रहा हूं. मुझे हिंदी मीडिया में 16 साल से ज्यादा का अनुभव है. मैंने प्रिंट में रिपोर्टिंग से लेकर डिजिटल मीड...

और पढ़ें

Location :

Roorkee,Hardwar,Uttarakhand

First Published :

October 24, 2025, 21:26 IST

homeuttarakhand

रुड़की में विक्षिप्त भिखारन के पास से मिला खजाना! देखकर उड़ गए लोगों के होश

Read Full Article at Source