रेखा मंच पर, बांसुरी नीचे और आतिशी का बड़ा बयान – हम दिल्ली की उम्मीदों पर...

12 hours ago

Last Updated:March 18, 2025, 11:07 IST

Rekha Gupta News: दिल्ली की राजनीति में नया मोड़! रेखा गुप्ता मंच पर, बांसुरी स्वराज नीचे और आतिशी का बड़ा बयान, जानिए उन्होंने महिलाओं और दिल्ली की उम्मीदों पर क्या कहा?

रेखा मंच पर, बांसुरी नीचे और आतिशी का बड़ा बयान – हम दिल्ली की उम्मीदों पर...

दिल्ली विधानसभा में आतिशी ने क्या कहा?

हाइलाइट्स

इस कार्यक्रम में दिल्ली विधानसभा में सभी सांसद भी मौजूद थे.सबसे पहले मैं सभी विधायकों को बहुत-बहुत बधाई देती हूं: आतिशीहम दिल्ली की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे: आतिशी

नई दिल्ली. दिल्ली विधानसभा में विधायकों को ट्रेनिंग देने के लिए दो दिवसीय कार्यक्रम मंगलवार से शुरू हुआ है. इस कार्यक्रम में विधानसभा के सदस्यों को ‘प्रभावी विधायक कैसे बनें, क्या करें और क्या न करें’ समेत कई अन्य मद्दों पर ट्रेनिंग दी जाएगी. इस बैठक में लोकसभा स्पीकर समेत दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता और विधानसभा में नेता विपक्ष आतिशी शामिल हुई. इस कार्यक्रम में दिल्ली विधानसभा में सभी सांसद भी मौजूद थे. इस कार्यक्रम के दौरान आतिशी ने महिलाओं और सभी 70 विधायकों को क्या कहा जानें….

आतिशी जब विधानसभा के कार्यक्रम में बोलने के लिए आईं तो उन्होंने कहा कि सबसे पहले मैं सभी विधायकों को बहुत-बहुत बधाई देती हूं. उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने हम 70 विधायकों को इस विधानसभा में बैठने का अवसर प्रदान किया. इस विधानसभा में बैठना सिर्फ एक गर्व और गरिमा की बात नहीं है. इस सदन में बैठना बहुत बड़ी जिम्मेदारी है. विजेंद्र गुप्ता ने इस जिम्मेदारी को याद करवाया है.

देश की आजादी को लेकर क्या बोलीं आतिशी?
एलओपी आतिशी ने कहा कि इस सदन में पहली बार जब अंग्रेजों ने भारत के लोगों को अधिकार दिया तो इस सदन में लाल लाजपत राय, पंडित मदन मोहन मालवीय, मोती लाल नेहरू और विठ्ठलभाई पटेल ने इस सदन में बैठे थे और भारत की आजादी की आवाज उठाई थी. 150 साल बीत गए लेकिन आज भी इस सदन में जो किया गया वो इतिहास की किताबों में लिखा है और हम सब याद भी करते हैं. उन्होंने कहा कि हम इस सदन में जो कहते हैं जो करते हैं वो आज नहीं सैकड़ों साल तक लोग याद रखेंगे और पढ़ेंगे. जब पंडित मदन मोहन मालवीय, मोती लाल नेहरू और विठ्ठलभाई इस सदन में बैठते थे तो आजादी की बात करते थे तो याद रखने वाली बात यह है कि उनको बोलने का हक तो था लेकिन निर्णय लेने का हक उन्हें नहीं था.

हम दिल्ली की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे: आतिशी
उन्होंने कहा कि सदन में जो भी एक्ट पास होता था उसमें एकाधिकार अंग्रेजों का होता था. निर्णय लेने का अधिकार हासिल करने के लिए देश के सैकड़ों लोगों ने जान दी. भारत दुनिया के कुछ देशों में से एक देश था, जहां महिलाओं को वोट देने का अधिकार मिला. अगर हम सबको वोट देने की ताकत जो मिली वो बाबा साहेब अंबेडकर की वजह से मिली. क्योंकि देश का संविधान उन्होंने बनाया था. उस संविधान की वजह से ही निर्णय लेने की ताकत हमें मिली. उन्होंने कहा कि इस विधानसभा में हम सब 70 विधायक हैं जो पक्ष और विपक्ष में बैठे हैं. हर एक विधायक दिल्ली के लाखों लोगों का प्रतिनिधित्व कर रहा है और हम दिल्ली की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे.

रेखा गुप्ता ने क्या कहा?
इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि सभी विधायकों का बहुत-बहुत स्वागत है जो इस कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं. हमारा सौभाग्य है की लोकसभा स्पीकर ओम बिरला जी कार्यक्रम में शामिल हुए हैं. आज हम मिलकर दिल्ली का इतिहास लिखने जा रहे हैं. दिल्ली की जनता का दिल जीत कर हम सदन के अंदर पहुंचे हैं यह हमारी बड़ी जिम्मेदारी है. दिल्ली ने हमें बहुत विश्वास के साथ यहां भेजा है इस विधानसभा का हर क्षण कीमती है. सदन का सम्मान करना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए. यहां इस कार्यक्रम में हर विषय पर हर बिंदु पर चर्चा होगी विधानसभा की कार्यवाही नियमों के साथ में सुंदर तरीके से चले व्यवस्थित चले इस कार्यक्रम में इसका ज्ञान मिलेगा. हमारे विधानसभा स्पीकर विजेंद्र गुप्ता को धन्यवाद देती हूं कि कार्यक्रम का आयोजन यहां पर किया जा रहा है.

Location :

Delhi,Delhi,Delhi

First Published :

March 18, 2025, 11:07 IST

homedelhi-ncr

रेखा मंच पर, बांसुरी नीचे और आतिशी का बड़ा बयान – हम दिल्ली की उम्मीदों पर...

Read Full Article at Source