रेलवे लाइन पार करने की कोशिश में हादसा, तेज रफ्तार ट्रेन ने गाड़ी को रौंदा

2 weeks ago

धुबरी जिले के बानियामारी के पास एक भयानक घटना घटी. राज्यरानी एक्सप्रेस ट्रेन ने धुबरी से शिलघाट की ओर जाते समय एक ऑल्टो वाहन को कुचल दिया. सौभाग्य से, वाहन चालक और अन्य दो लोग सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब रहे. वे वाहन छोड़कर तुरंत वहां से भाग गए, जिससे उनकी जान बच गई. यात्रियों से भरी इस ट्रेन को तीन घंटे तक रोकना पड़ा, क्योंकि ऑल्टो वाहन रेलवे लाइन पर फंसा हुआ था. इस देरी से ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गई और भय का माहौल बन गया.

स्थानीय लोगों का विरोध प्रदर्शन और सड़क अवरोध
रेलवे विभाग की लापरवाही से नाराज होकर स्थानीय लोगों ने तीन घंटे तक राष्ट्रीय राजमार्ग 17 को अवरुद्ध कर दिया. उन्होंने रेलवे क्रॉसिंग पर गेट लगाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस क्रॉसिंग पर बार-बार हादसे हो रहे हैं, लेकिन रेलवे विभाग कोई ध्यान नहीं दे रहा. इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन ऑल्टो वाहन को भारी नुकसान पहुंचा. स्थानीय लोगों का गुस्सा बढ़ने पर धुबरी जिले के पुलिस अधीक्षक नवीन सिंह और रेलवे विभाग के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला.

स्थानीय लोगों की मांग: जल्द बने रेलवे गेट
गौरतलब है कि धुबरी के बानियामारी क्षेत्र में रेलवे गेट नहीं होने के कारण यहां के लोगों को बार-बार हादसों का सामना करना पड़ता है. स्थानीय लोगों ने जल्द से जल्द रेलवे गेट निर्माण की मांग करते हुए विरोध किया. पुलिस अधीक्षक नवीन सिंह की उपस्थिति में स्थिति नियंत्रित हुई. रेलवे विभाग और धुबरी जिला प्रशासन ने आश्वासन दिया कि जल्द ही रेलवे गेट का निर्माण किया जाएगा.

Tags: Assam, Local18, Special Project

FIRST PUBLISHED :

November 6, 2024, 12:32 IST

Read Full Article at Source