रेलवे स्टेशन पर हंगामा, वंदे भारत ट्रेन रोकी यात्रियों ने ट्रैक पर किया जाम

6 hours ago

Last Updated:May 24, 2025, 10:46 IST

Vande Bharat Train: अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर हिसार-चंडीगढ़ पैसेंजर ट्रेन के देर से पहुंचने पर यात्रियों ने ट्रैक पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया. वंदे भारत एक्सप्रेस भी रुकी. RPF और GRP ने समझाकर ट्रैक खाली करव...और पढ़ें

रेलवे स्टेशन पर हंगामा, वंदे भारत ट्रेन रोकी यात्रियों ने ट्रैक पर किया जाम

अंबाला में वंदे भारत ट्रेन को रोका गया.

हाइलाइट्स

अंबाला रेलवे स्टेशन पर यात्रियों का प्रदर्शनवंदे भारत एक्सप्रेस कुछ समय के लिए रुकीRPF और GRP ने समझाकर ट्रैक खाली करवाया

अंबाला. अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार सुबह उस वक्त हंगामा देखने को मिला जब एक पैसेंजर ट्रेन के देर से पहुंचने पर नाराज़ यात्रियों ने रेलवे ट्रैक पर उतरकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. यात्रियों ने न सिर्फ ट्रैक पर रेल यातायात बाधित किया, बल्कि रेलवे प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की. इस दौरान चंडीगढ़ जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस भी कुछ समय के लिए रुकी रही. मौके पर पहुंचे RPF और GRP के अधिकारियों ने यात्रियों को समझाकर ट्रैक खाली करवाया. यह हंगामा करीब आधे घंटे तक चला. लोगों ने कहा कि रोजाना का ही काम हो गया है.

दरअसल, सुबह अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब हिसार से चंडीगढ़ जाने वाली पैसेंजर ट्रेन के देर से पहुंचने पर रोजाना आने-जाने वाले यात्री नाराज़ हो गए. ट्रेन के बार-बार लेट होने से परेशान यात्रियों ने रेलवे ट्रैक पर उतरकर प्रदर्शन शुरू कर दिया. प्रदर्शन के चलते कुछ समय के लिए ट्रेन संचालन प्रभावित हुआ और इस दौरान वंदे भारत एक्सप्रेस को भी कुछ मिनटों के लिए रोकना पड़ा.

यात्रियों का आरोप था कि रोजाना ट्रेन देर से आती है जिससे उन्हें काम पर पहुंचने में देरी होती है, और रेलवे प्रशासन इस समस्या का समाधान नहीं कर रहा. प्रदर्शन के दौरान यात्रियों ने जोरदार नारेबाजी की. घटना की जानकारी मिलते ही RPF और GRP की टीमें मौके पर पहुंचीं और यात्रियों को समझाया कि ट्रेनों की देरी कई बार तकनीकी या परिचालन कारणों से होती है, इसके लिए ट्रैक जाम करना समाधान नहीं है. लगभग आधे घंटे चले इस हंगामे के बाद यात्रियों को समझा-बुझाकर ट्रैक से हटाया गया और रेल सेवा को सामान्य किया गया.

रवींद्र, RPF इंस्पेक्टर ने बताया, “हमने यात्रियों से बात की और उन्हें समझाया कि ट्रेनें कभी-कभी लेट हो सकती हैं, लेकिन इस तरह ट्रैक पर उतरना और रेल संचालन को रोकना न सिर्फ गलत है, बल्कि यह उनके और बाकी यात्रियों के लिए भी खतरनाक हो सकता है. हमारी अपील के बाद उन्होंने ट्रैक खाली कर दिया.”

विस्तार के चलते देरी हो रही है

ट्रेन नंबर 64563, जो पहले अंबाला से अंब अंदौरा के बीच चलती थी, अब रेलवे द्वारा इसके रायपुर हरियाणा स्टेशन तक विस्तार के बाद रोजाना देरी से चल रही है. इसका सीधा असर दैनिक यात्रियों पर पड़ रहा है, जिन्हें अपने कार्यस्थलों पर पहुंचने में लगातार देर हो रही है. शुक्रवार को भी इस ट्रेन को बीच रास्ते में रोका गया, ताकि नई दिल्ली से अंब अंदौरा जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस (22447) को पहले रास्ता दिया जा सके. इससे पैसेंजर ट्रेन और अधिक लेट हो गई. ट्रेन की बार-बार लेट होने से परेशान होकर गुस्साए दैनिक यात्रियों ने प्लेटफार्म नंबर 2 पर धरना दे दिया. यह प्लेटफॉर्म उस समय उधमपुर से दुर्ग जाने वाली ट्रेन के लिए निर्धारित था. प्रदर्शन के कारण दोनों ट्रेनों का संचालन लगभग 10 से 15 मिनट तक प्रभावित रहा.

authorimg

Vinod Kumar Katwal

13 Years Experience in Print and Digital Journalism. Earlier used to Work With Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesar and Amar Ujala . Currently, handling Haryana and Himachal Pradesh Region as a Bureau chief from ...और पढ़ें

13 Years Experience in Print and Digital Journalism. Earlier used to Work With Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesar and Amar Ujala . Currently, handling Haryana and Himachal Pradesh Region as a Bureau chief from ...

और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें

Location :

Ambala,Ambala,Haryana

homeharyana

रेलवे स्टेशन पर हंगामा, वंदे भारत ट्रेन रोकी यात्रियों ने ट्रैक पर किया जाम

Read Full Article at Source