रोज प्राइम टाइम में... महाराष्‍ट्र के बाद बंगाल में सिनेमाघर मालिकों को फरमान

1 week ago

Last Updated:August 13, 2025, 18:14 IST

West Bengal New Cinema Rule: ममता बनर्जी ने बंगाली सिनेमा को प्रमोट करने के लिए एक आदेश दिया है. इस आदेश के तहत राज्य के सभी सिनेमा हॉल और मल्टीप्लेक्स में रोजाना एक बंगाली फिल्म का एक शो दिखाना अनिवार्य होगा. ...और पढ़ें

रोज प्राइम टाइम में... महाराष्‍ट्र के बाद बंगाल में सिनेमाघर मालिकों को फरामानममता बनर्जी ने फरमान जारी किया. (News18)

West Bengal New Cinema Rule: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने राज्‍य में बंगाली सिनेमा को प्रमोट करने के लिए एक फरमान जारी किया है. सरकार ने राज्य के सिनेमा हॉल और मल्टीप्लेक्स मालिकों से साफ-साफ शब्‍दों में कह दिया है कि अब पूरे साल यानी 365 दिन में रोजाना कम से कम एक बंगाली फिल्म का शो सेनेमाघर मालिकों को दिखाना ही होगा. यह शो प्राइम टाइम यानी दोपहर 3 बजे से रात 9 बजे के बीच रखा जाना चाहिए. आदेश सभी सिंगल-स्‍क्रीन और मल्टीप्लेक्स सिनेमाघरों को हर हाल में मानना ही होगा. इससे पहले महाराष्‍ट्र सरकार भी मराठी फिल्‍म उद्योग को प्रमोट करने के लिए ऐसा ही आदेश जारी कर चुकी है.

बंगाली सिनेमा को करना होगा प्रमोट
सरकार का कहना है कि इस कदम का उद्देश्य बंगाली फिल्म उद्योग को प्रोत्साहन देना और स्थानीय भाषा की फिल्मों को अधिक दर्शक उपलब्ध कराना है. फिल्म डिस्ट्रिब्‍यूटरों और निर्माताओं के अनुसार, बंगाली फिल्मों को मल्टीप्लेक्स में सीमित स्क्रीन और कम शो मिलते हैं, जिससे उनकी कमाई और लोकप्रियता पर असर पड़ता है. सरकार को उम्मीद है कि यह नियम बदलते सिनेमाई रुझानों में बंगाली फिल्मों की मौजूदगी को मजबूत करेगा.

आदेश नहीं माना तो लाइसेंस रद्द
सूचना एवं संस्कृति विभाग के मुताबिक, आदेश का पालन न करने पर सिनेमा हॉल मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है, जिसमें लाइसेंस रद्द करना या जुर्माना लगाना शामिल है. विभाग ने कहा है कि यह कदम न सिर्फ बड़े प्रोडक्शन हाउस, बल्कि छोटे बजट और नए निर्देशकों की फिल्मों को भी लाभ पहुंचाएगा, जिन्हें अक्सर प्राइम टाइम में जगह नहीं मिल पाती. ममता बनर्जी की पश्चिम बंगाल सरकार के अस आदेश पर थिएटर मालिकों की प्रतिक्रिया मिली-जुली है. कुछ का मानना है कि स्थानीय भाषा की फिल्मों को बढ़ावा देना जरूरी है, जबकि अन्य का कहना है कि हर दिन प्राइम टाइम में एक शो बांधने से बॉक्स ऑफिस पर दबाव बढ़ सकता है, खासकर तब जब हिंदी और हॉलीवुड फिल्मों का दबदबा ज्यादा हो. उनका कहना है कि दर्शकों की पसंद और मांग को भी ध्यान में रखना जरूरी है.

बंगाली कलाकारों ने किया आदेश का स्‍वागत
बंगाल के फिल्मकारों और कलाकारों ने इस पहल का स्वागत किया है. उनका कहना है कि इससे स्थानीय प्रतिभा को पहचान मिलेगी और दर्शकों को बंगाली सिनेमा की विविधता से जुड़ने का मौका मिलेगा. सरकार का यह कदम एक तरह से सांस्कृतिक संरक्षण और फिल्म उद्योग को आर्थिक मजबूती देने की दिशा में बड़ा प्रयास माना जा रहा है. अब देखना होगा कि यह आदेश दर्शकों और बॉक्स ऑफिस पर कितना असर डाल पाता है.

Sandeep Gupta

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और...और पढ़ें

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

Kolkata,Kolkata,West Bengal

First Published :

August 13, 2025, 18:14 IST

homenation

रोज प्राइम टाइम में... महाराष्‍ट्र के बाद बंगाल में सिनेमाघर मालिकों को फरामान

Read Full Article at Source