Nirmal Wooden Toys : तेलंगाना के निर्मल कस्बे में बनने वाले रंग-बिरंगे लकड़ी के खिलौने सिर्फ बच्चों की पसंद नहीं, बल्कि भारत की 400 साल पुरानी हस्तशिल्प विरासत की पहचान हैं. पोंनिकी लकड़ी, इमली के बीजों का लेप और प्राकृतिक रंगों से तैयार ये खिलौने कभी निज़ामों और काकतीय राजाओं की शान हुआ करते थे. आज GI टैग के साथ ये कला वैश्विक पहचान तो पा रही है, लेकिन आधुनिक दौर की चुनौतियों से जूझ भी रही है.
Last Updated:January 28, 2026, 14:33 ISTदेश
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

1 hour ago

