मंडी. हरियाणा विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशित जीत पर हिमाचल प्रदेश में जलेबियां बांटी गई. भाजपा ने जीत के जश्न में मंडी, शिमला और सोलन सहित अन्य जिलों में जीत की खुशी में लोगों और कार्यकर्ताओं को जलेबियां खिलाई. मंडी में पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने हरियाणा में भाजपा की जीत का जश्न लड्डू नहीं, बल्कि जलेबी बांटकर मनाया. अमूमन हर जीत पर नेताओं की तरफ से लोगों का मुहं मीठा करवाने के लिए लड्डू बांटे जाते हैं, लेकिन इस बार जलेबियां बांटी गई.
जयराम ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी ने हरियाणा के चुनावों में जलेबी की फेक्ट्री का बहुत जिक्र किया था, इसलिए इस बार जश्न में जलेबी बांटना ही बेहतर समझा. उन्होंने हरियाणा में भाजपा की लगातार तीसरी बार हुई जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा सहित शीर्ष नेतृत्व को बधाई दी.
जयराम ठाकुर ने कहा कि पड़ोसी राज्य ने हिमाचल के दर्द को समझा और कांग्रेस की झूठी गारंटियों को नकारते हुए भाजपा की नीतियों पर अपनी मुहर लगाई है. उन्होंने कहा कि अब पूरा देश कांग्रेस की झूठी गारंटियों को भांप चुका है और समझ चुका है कि यह चुनावी प्रलोभनों के सिवाय और कुछ भी नहीं.
सोलन में जीत के जश्न में जलेबी बांटते भाजपा वर्कर.
एग्जिट पोल हरियाणा की जनता ने धराशाही कर दिए
जयराम ठाकुर ने कहा कि हरियाणा में एग्जिट पोल के माध्यम से ऐसा माहौल बनाने की कोशिश की जा रही थी, मानो यहां कांग्रेस की ही सरकार आने वाली हो. मीडिया हाउस भी कांग्रेस की सरकार बनाने का दावा पुरजोर तरीके से कर रहे थे, लेकिन यह सारे एग्जिट पोल हरियाणा की जनता ने धराशाही कर दिए. उन्होंने कहा कि हरियाणा के अलावा जम्मू कश्मीर में भी पार्टी ने बेहतरीन परफॉर्म किया है और वहां पर जो भी परिणाम आए हैं, उसका श्रेय संगठन की मेहनत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों को जाता है. इसी तरह सोलन में भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने जलेबी बांटकर जश्न मनाया.
Tags: Haryana Election, Haryana News Today, Himachal Pradesh News Today, Jairam Thakur, Rahul gandhi
FIRST PUBLISHED :
October 9, 2024, 06:18 IST