लाहौर से कराची तक हड़कंप... आधी रात को पाक को जंग का स्वाद चखा रहा था भारत

7 hours ago

Last Updated:May 09, 2025, 06:22 IST

India-Pakistan War: गुरुवार की रात को पाकिस्तान ने भारत के कई सैन्य ठिकानों पर हमला किया. राजस्थान से लेकर जम्मू-कश्मीर तक हवाई हमले किए. मगर भारत की मजबूत डिफेंस सिस्टम के आगे उनकी एक ना चली. भारत के एस-400 और...और पढ़ें

लाहौर से कराची तक हड़कंप... आधी रात को पाक को जंग का स्वाद चखा रहा था भारत

बीती रात को भारत-पाकिस्तान के जंग में क्या-क्या हुआ.

India-Pakistan War: पाकिस्तान ने एक बार फिर से कायराना हरकत किया है. गुरुवार की रात में भारत के सीमावर्ती राज्यों में सैन्य ठिकानों पर मिसाइल दागे. जम्मू, पंजाब और राजस्थान में कई जगहों पर हमले किए गए. जम्मू-कश्मीर के कई शहरों में हेवी फायरिंग और सेना की मूवमेंट को देखते हुए पूरी रात के लिए ब्लैक आउट कर दिया गया. वहीं, S-400 और ‘आकाश’ एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान के हर हमला नाकाम कर दिया. इधर भारत ने जवाबी हमले में पाकिस्तान के महत्वपूर्ण शहरों पर हमला किया. खबर ये भी है कि भारत ने पाकिस्तान के हमले के दौरान उसके फाइटर जेट एफ-16 (अमेरिकी) और जेएफ-17 (चीन) को मार गिराया. घटना स्थल से विजुअल्स सामने आए हैं.

जम्मू के चन्नी इलाके में पाकिस्तानी सेना ने कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में भारतीय सेना के बंकरों पर गोलीबारी करनी शुरू की. पाकिस्तानी सेना ने पंजाब के पठानकोट से जम्मू-कश्मीर के अखनूर तक हवाई हमले किए. पाकिस्तानी सेना ने पाठानकोट सैन्य एयरपोर्ट पर भी भारी गोलीबारी की. इधर भारत ने बदले की कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के सियालकोट और लाहौर पर हमला बोला है. लाहौर के एयर डिफेंस सिस्टम को भारत दिन में ही तबाह कर चुका था. बीती रात 8:20 बजे के बाद जम्मू, उधमपुर, राजौरी, पठानकोट, सांबा और अखनूर में पाकिस्तान की ओर से करीब 50-60 एयर अटैक हुए. मगर, भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने पूरी तरह नाकाम कर दिया. जम्मू-कश्मीर के पूर्व डीजीपी एसपी वैद ने कहा, ‘इतने बड़े हमले के बावजूद कोई नुकसान नहीं हुआ, ये हमारे अजेय एयर डिफेंस सिस्टम की ताकत है.’ पाकिस्तानी सेना ने जम्मू में सैन्य और नागरिक आवासों को निशाना बनाकर गोलाबारी की है. स्थिति को भांपते हुए ब्लैकआउट लागू कर दिया गया. सांबा, किश्तवाड़ , अमृतसर में पूर्ण ब्लैकआउट लागू कर दिया गया है. भारत की एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान के हमले की मुंहतोड़ जवाब दिया. जैसलमेर में भारतीय वायु रक्षा द्वारा पाकिस्तानी ड्रोन को रोक कर मार गिराया. वहीं, जम्मू-कश्मीर पुंछ और राजौरी को Red Zone घोषित किया. भारतीय एयर डिफेंस ने पाकिस्तान को कभी ना भूलने वाला दर्द दे दिया है. पाकिस्तानी वायुसेना (PAF) के बेशकीमती JF-17 फाइटर जेट को मार गिराया है. उसी रात इंडियन आर्मी ने पाकिस्तान JF-17 को मार गिराया. भारत ने पाकिस्तान की 8 मिसाइलें भी मार गिराई हैं. जब धर्मशाला में आईपीएल का मैच चल रहा था, तभी पाकिस्तान ने भारत पर मिसाइल अटैक कर दिया. सुरक्षा को देखते हुए पहले आईपीएल मैच को रद्द किया. धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच चल रहा था. मैदान की सभी फ्लड लाइट्स बंद करते हुए सभी फैंस को बाहर निकाला जा रहा है. और साथ ही आज के आईपीएल मैच का वेन्यू बदल दिया है. पाकिस्तान ने सीमावर्ती शहरों में स्कूल-कॉलेंजों को 11 मई तक के लिए बंद कर दिया है. इधर भारत में भी जम्मू, पंजाब और अन्य सीमावर्ती राज्यों में स्कूलों को बंद कर दिया गया है. आधी रात को सुरक्षा को देखते हुए इंडिया गेट खाली कराया गया. पाकिस्तान के साथ टेंशन की वजह से दिल्ली भी हाई अलर्ट पर है. ऐसा माना जा रहा है कि कायर पाकिस्तान कुछ भी कायराना हरकत कर सकता है. इसी को देखते हुए पुलिस ने इंडिया गेट लोगों को तुरंत घर जाने को कहा. पुलिस के अनुसार, सुरक्षा के लिहाज से यह कदम उठाया गया. सुरक्षा को देखते हुए लगभग 24 एयरपोर्ट पर उड़ान को बंद कर दिया गया है. शुक्रवार किशनगढ़, भुंतर (कुल्लू), लुधियाना को NOTAM द्वारा बंद किए गए हवाई अड्डों की सूची में जोड़ा गया. इसके अलावा BCAS ने सभी हवाई अड्डों पर सभी उड़ानों के लिए 100% अनिवार्य सेकेंडरी लैडर पॉइंट सुरक्षा जांच का आदेश दिया. टर्मिनल में विज़िटर एंट्री और विज़िटर एंट्री टिकट की बिक्री पर रोक लगाई गई. गुजरात, पंजाब, राजस्थान में सभी सरकारी कर्मचारियों की छुट्टी अगले आदेश तक रद्द कर दी गई है.

authorimg

Deep Raj Deepak

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...

और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

homenation

लाहौर से कराची तक हड़कंप... आधी रात को पाक को जंग का स्वाद चखा रहा था भारत

Read Full Article at Source