लो बेटा ये...TT को देख बुजुर्ग ने दिखाया एक ‘कागज’ रेलकर्मी ने किया प्रमाण,फिर

6 hours ago

Last Updated:August 04, 2025, 12:17 IST

Indian Railways- टीटी ने सीट पर बैठे एक अधेड़ यात्री से टिकट मांगा. उसने झट से जेब से एक पेपर निकाल कर दिखा दिया. इसे देखकर टीटी ने पहले प्रणाम किया, पर बाद में आवश्‍यक कार्रवाई कर दी.

झांसी डिवीजन में चलने वाली एक ट्रेन में टीटी जांच कर रहा था. तभी सीट पर बैठे एक अधेड़ यात्री से टिकट मांगा. उसने झट से जेब से एक पेपर निकाल कर दिखा दिया. इसे देखकर टीटी ने पहले प्रणाम किया, पर बाद में आवश्‍यक कार्रवाई कर दी.

<br />रेलवे उरई रेलवे स्टेशन पर व ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा करते हुए, अनियमित रूप से यात्रा करने वाले तथा गंदगी फैलाने वाले यात्रियों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान ट्रेन में अनियमित रूप से यात्रा करने वाले यात्री इधर उधर छिपते नजर आए. कुछ टायलेट में छिपे तो कुछ दूसरे कोचों की ओर भागे. स्टेशन पर अफरा तफरी का माहौल रहा.

हर दिन करोड़ों यात्री ट्रेन में सफर करते हैं. लेकिन इन्हीं यात्रियों की भीड़ में कई लोग बिना टिकट यात्रा करते हैं और रेलवे को धोखा देते हैं.

इस दौरान ट्रेन में सवार एक अधेड़ यात्री टीटी की आवाज सुनकर जेब से एक कागज निकाल लिया और टीटी को दिखा दिया. टीटी ने हाथ में लेकर उसे पढ़ा. इसके बाद बुजुर्ग को प्रणाम किया. टीटी ने कहा कि यह पेपर आपके सोशल वर्क के लिए है. अच्‍छा काम कर रहे हैं, काम के लिए व्‍यक्तिगत रूप में मदद करने को तैयार हूं, लेकिन ट्रेन में सफर करने के लिए टिकट तो लेना होगा.

बुजुर्ग काफी देर तक दलीलें देता रहा लेकिन टीटी ने उनकी एक भी न मानी और पेनाल्‍टी देकर छोड़ा.

<br />इस जांच अभियान में कुल 208 अनियमित यात्रा करने वाले यात्रियों से कुल 130275 जुर्माना रेल राजस्व के रूप में वसूल किया गया. जांच के दौरान स्टेशन से गुजरने वाली सभी गाड़ियों की जांच की गयी तथा महिला कोच, दिव्यांग कोच से अनधिकृत यात्रियों को शिफ्ट भी किया गया.

भारतीय रेलवे लगातार अभियान चलाकर बगैर टिकट यात्रियों पर कार्रवाई कर रहा है. यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

टीटी गेट पर लटके यात्रियों पर कार्रवाई करता है. इन पर पेनाल्‍टी लगाई जाती है.

प्‍लेटफार्म पर भी बगैर टिकट यात्रियों की जांच की जा रही है. इससे रेलवे को खूब राजस्‍व मिल रहा है.

First Published :

August 04, 2025, 12:17 IST

homenation

लो बेटा ये...TT को देख बुजुर्ग ने दिखाया एक ‘कागज’ रेलकर्मी ने किया प्रमाण,फिर

Read Full Article at Source