Last Updated:March 17, 2025, 18:21 IST
Solapur murder: धाराशिव जिले के मौली गिरी को प्रेम संबंध के चलते लड़की के परिवारवालों ने बेरहमी से पीटा. 14 दिनों तक सोलापुर में इलाज के बाद उसकी मौत हो गई.

प्रेमी की हत्या
सोलापुर के एक अस्पताल में 14 दिनों तक जिंदगी और मौत से जूझने के बाद मौली गिरी ने दम तोड़ दिया. धाराशिव जिले के भूम तालुका के पथरुड़ गांव में 2 मार्च को उस पर जानलेवा हमला हुआ था. हमले में गंभीर रूप से घायल होने के बाद उसे सोलापुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद उसे बचाया नहीं जा सका.
प्रेम संबंध बना विवाद की जड़
मौली गिरी और एक लड़की के बीच पिछले चार सालों से प्रेम संबंध था. हालांकि, लड़की की शादी छह महीने पहले हो चुकी थी, लेकिन इसके बावजूद दोनों का रिश्ता जारी रहा. यह रिश्ता लड़की के परिवारवालों को नागवार गुजरा और उन्होंने इस पर रोक लगाने का फैसला किया.
लड़की के परिवारवालों ने किया हमला
2 मार्च को लड़की के पिता, पति और उनके 7 से 8 रिश्तेदारों ने मौली को घेर लिया और उस पर डंडों, लोहे की रॉड और धारदार हथियारों से हमला कर दिया. उन्होंने मौली को इतनी बेरहमी से पीटा कि उसे मृत समझकर सड़क किनारे फेंक दिया. किसी तरह लोगों को इसकी खबर लगी और उसे अस्पताल ले जाया गया.
पुलिस ने दर्ज किया मामला
हमले के बाद पुलिस ने लड़की के पिता, पति और उनके परिवार के 6 से 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया. धाराशिव जिले के आंबी पुलिस स्टेशन में यह केस दर्ज किया गया और पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि, बाकी आरोपियों की तलाश जारी है.
माता-पिता ने की न्याय की मांग
मौली गिरी अपने माता-पिता की इकलौती संतान था. बेटे की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. मौली के माता-पिता ने सरकार और पुलिस से मांग की है कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए ताकि भविष्य में कोई और ऐसी क्रूरता का शिकार न हो.
Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
March 17, 2025, 18:21 IST