Last Updated:November 21, 2025, 09:54 IST
Vande Bharat- जर्मनी के अलेक्जेंडर वेल्डर ने वंदे भारत एक्सप्रेस में साढ़े पांच घंटे का सफर और बाथरूम तक की वीडियो बना डाला. सुविधाओं की जमकर तारीफ की, वीडियो वायरल हुआ. उन्होंने इसे जापान- चीन की ट्रेनों से बेहतर बताया है. वीडियो के नीचे हजारों भारतीय कमेंट कर रहे हैं , ‘प्राउड मोमेंट’, ‘वंदे भारत दुनिया में बेस्ट’, ‘अब विदेशी भी मान गए’.
चीन और जापान से बेहतर बताया वंदेभारत को.नई दिल्ली. भारत घूमने आए एक जर्मन युवक ने वंदेभारत एक्सप्रेस से सफर किया. इसके बाद ट्रेन की खूब तारीफ की है कि उसका वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. इंस्टाग्राम पर अब तक 14 लाख से ज्यादा लोग यह रील देख चुके हैं. वे इस ट्रेन और इसमें मिलने वाली सुविधाओं और खातिरदारी से इतना प्रभावित हुए कि इस सेमी-हाईस्पीड ट्रेन को जापान और चीन की आधुनिक ट्रेनों से भी बेहतर बताया है.
जर्मनी के अलेक्जेंडर वेल्डर भारत घूमने आए हैं और इस दौरान ट्रेन, फ्लाइट, टैक्सी और फ्लाइट से सफर कर रहे हैं और अपने अनुभव सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं. इस बार उन्होंने ‘भारत की सबसे आधुनिक ट्रेन’ में एग्जीक्यूटिव क्लास का साढ़े 5 घंटे का सफर किया. टिकट की कीमत सिर्फ 2,100 रुपये प्रति व्यक्ति थी और इसमें सुबह से शाम तक का पूरा खाना भी शामिल था.
वीडियो में वे उत्साह से बताते हैं, ’आज हम भारत की सबसे मॉडर्न ट्रेन वंदे भारत में जा रहे हैं. मैं आपको पूरा अनुभव दिखाऊंगा. सीटें देखकर तो वे हैरान रह गए. ‘ये सीटें 180 डिग्री घूम सकती हैं, ताकि आप खिड़की की तरफ मुंह करके बाहर का नजारा भरपूर देख सकें. ये तो गेम-चेंजर है’. ऊपर सामान रखने की जगह देखकर बोले,’मेरा बैग बहुत बड़ा है, फिर भी आसानी से फिट हो गया. इतनी बड़ी जगह मैंने जापान-चीन की ट्रेनों में भी कम देखी है.
View this post on Instagram
वॉशरूम की तारीफ करते हुए कहा,’ यहां इंडियन और वेस्टर्न दोनों तरह के टॉयलेट हैं, ये मुझे बिल्कुल उम्मीद नहीं थी.’सफर शुरू होते ही पानी की बोतल मुफ्त मिली. इसके बाद गर्म सूप, नमकीन स्नैक्स, फिर पूरा गरम खाना, चपाती, कई तरह की सब्जी-दाल, चावल, दही और आखिर में आइसक्रीम तक’ सब शामिल है. अलेक्जेंडर हैरान होकर बोले, ‘टिकट में स्नैक्स भी शामिल हैं, ये तो कमाल की बात है’.
साढ़े पांच घंटे का सफर खत्म होने पर उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा,’ कुल 2,100 रुपये में साढ़े पांच घंटे का सफर, पूरा खाना-पानी, आरामदायक सीटें, साफ-सुथरी ट्रेन, सचमुच शानदार अनुभव’ वीडियो के नीचे हजारों भारतीय कमेंट कर रहे हैं , ‘प्राउड मोमेंट’, ‘वंदे भारत दुनिया में बेस्ट’, ‘अब विदेशी भी मान गए’. अलेक्जेंडर का यह वीडियो एक बार फिर साबित कर रहा है कि मेक इन इंडिया की वंदे भारत ट्रेन अब सिर्फ भारतीयों को ही नहीं, दुनिया भर के यात्रियों को भी पसंद आ रही है
Sharad Pandeyविशेष संवाददाता
करीब 20 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. नेटवर्क 18 से जुड़ने से पहले कई अखबारों के नेशनल ब्यूरो में काम कर चुके हैं. रेलवे, एविएशन, रोड ट्रांसपोर्ट और एग्रीकल्चर जैसी महत्वपूर्ण बीट्स पर रिपोर्टिंग की. कैंब्रिज...और पढ़ें
करीब 20 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. नेटवर्क 18 से जुड़ने से पहले कई अखबारों के नेशनल ब्यूरो में काम कर चुके हैं. रेलवे, एविएशन, रोड ट्रांसपोर्ट और एग्रीकल्चर जैसी महत्वपूर्ण बीट्स पर रिपोर्टिंग की. कैंब्रिज...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
November 21, 2025, 09:50 IST

47 minutes ago
