'वंदे मातरम कण कण में, इस पर बहस नहीं हो सकती', प्र‍ियंका गांधी का पलटवार

1 hour ago

‘वंदे मातरम’ की 150वीं वर्षगांठ पर संसद में चर्चा शुरू हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में इस बहस की शुरुआत की. पीएम मोदी ने इस दौरान वंदे मातरम गीत के 150 वर्षों के इतिहास का जिक्र करते हुए देश में लगे आपातकाल की याद दिलाई. उन्होंने कुछ ऐसी बातें कहीं जो कांग्रेस की चुभनी लाज़मी है. इस बीच लोकसभा में श‍िवसेना सांसद श्रीरंग आप्‍पा वारणे ने ऐसा नारा लगाया, जिस पर कुछ देर के ल‍िए हंगामा के हालात बने. आप्‍पा ने कहा, हमारे नेता बाला साहेब ठाकरे के कहते थे, भारत में रहना होगा तो वंदे मातरम कहना होगा. इसी बीच कांग्रेस सांसद प्र‍ियंका गांधी भी चर्चा में शामिल हुईं. उन्‍होंने कहा क‍ि वंदे मातरम भारत की आत्‍मा का ह‍िस्‍सा बन चुका है. उन्‍होंने कहा क‍ि पीएम मोदी बहुत अच्‍छा भाषण देते हैं, लेकिन तत्‍थ्‍यों के मामले में कमजोर पड़ जाते हैं.

लोकसभा में ‘वंदे मातरम्’ की 150वीं वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘जो वंदे मातरम् 1905 में महात्मा गांधी को राष्ट्रगान के रूप में दिखता था… वंदे मातरम् इतना महान था, इसकी भावना इतनी महान थी तो फिर पिछली सदी में इसके साथ इतना बड़ा अन्याय क्यों हुआ? वंदे मातरम् के साथ विश्वासघात क्यों हुआ? वह कौनसी ताकत थी जिसकी इच्छा पूज्य बापू की भावना पर भारी पड़ गई जिसने वंदे मातरम् जैसी पवित्र भावना को विवादों में घसीट दिया.’ उन्होंने कहा कि मुस्लिम लीग के बयानों का जवाब देने के बजाय नेहरू जी ने सुभाष बाबू को पत्र लिखा और कहा कि मैंने वंदे मातरम् की पृष्ठभूमि पढ़ी है और मुझे लगता है कि यह मुसलमानों को भड़का सकता है.

वंदे मातरम पर पीएम मोदी के संबोधन के बाद लोकसभा में विपक्ष के उपनेता गौरव गोगोई ने सदन में कांग्रेस की बात रखी. उन्होंने पीएम मोदी के आरोपों पर जवाब देते हुए कहा कि आप हर बार नेहरू जी और कांग्रेस पर निशाना साधते हैं, लेकिन जितनी कोशिश कर लें, नेहरू जी पर दाग नहीं लगा पाएंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हिंदू महासभा ने भी वंदे मातरम की आलोचना की थी.

संसद में वंदे मातरम पर हो रही इस ऐतिहासिक बहस से राष्ट्रीय गीत के बारे में कई महत्वपूर्ण और अज्ञात तथ्यों के सामने आने की उम्मीद है. इस बहस के लिए 10 घंटे का समय आवंटित किया गया है. पीएम मोदी ने जहां सोमवार को लोकसभा में इस बहस की शुरुआत की, वहीं विपक्ष की ओर से प्रियंका गांधी समेत कई सांसदों के बहस में हिस्सा लेने की उम्मीद है. लोकसभा के बाद मंगलवार को राज्यसभा में ‘वंदे मातरम’ पर मंगलवार को चर्चा होगी, जहां गृह मंत्री अमित शाह चर्चा की शुरुआत करेंगे और स्वास्थ्य मंत्री तथा राज्यसभा में नेता जेपी नड्डा दूसरे वक्ता होंगे.

December 8, 202516:23 IST

प्रधानमंत्री यह बताना भूल गए कि टैगोर ने इसे कांग्रेस के अधिवेशन में गाया था: प्र‍ियंका गांधी

प्रियंका गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री बहुत अच्छे भाषण देते हैं, लेकिन उनमें तथ्य नहीं होते. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि रवींद्रनाथ टैगोर ने पहली बार किसी अधिवेशन में वंदे मातरम गाया था. प्रियंका ने जोड़ा कि प्रधानमंत्री यह बताना भूल गए कि टैगोर ने इसे कांग्रेस के अधिवेशन में गाया था. प्रधानमंत्री ने कहा कि नेहरू ने नेताजी को पत्र लिखकर वंदे मातरम् के उपयोग पर पुनर्विचार करने को कहा था. प्रियंका गांधी ने कहा कि इस कथित पत्र से तीन दिन पहले नेताजी ने ही नेहरू को पत्र लिखकर यह मुद्दा लेकर कलकत्ता कांग्रेस में चर्चा करने का आग्रह किया था. उन्होंने नेहरू के पत्र के आगे के पैराग्राफ भी पढ़कर सुनाए, जिसमें लिखा था कि वंदे मातरम् का विवाद साम्प्रदायिक आधार पर खड़ा किया गया था. प्रियंका ने टैगोर का वह पत्र भी पढ़ा, जिसमें उन्होंने कहा था कि स्वतंत्रता सेनानी कविता के सिर्फ दो अनुच्छेद ही गाते हैं और केवल वही उपयोग किए जाने चाहिए.

December 8, 202516:21 IST

Vande Mataram Debate Sansad Live Updates:आप चुनाव के ल‍िए हैं हम देश के लिए: प्र‍ियंका गांधी

प्रियंका गांधी ने सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि “आप सिर्फ चुनाव के लिए हैं, जबकि हम देश के लिए हैं.” उन्होंने कहा कि कांग्रेस चाहे जितने भी चुनाव हार जाए, लेकिन वह बीजेपी और सरकार की नीतियों के खिलाफ संसद में बैठकर लगातार लड़ती रहेगी. प्रियंका ने कहा कि विपक्ष का कर्तव्य है कि वह जनता की आवाज बने और लोकतंत्र की रक्षा करे, और कांग्रेस इस जिम्मेदारी से पीछे नहीं हटेगी. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार बहसों से बचती है, मुद्दों से ध्यान भटकाती है, जबकि कांग्रेस जनता के असली सवालों को उठाती रहेगी.

December 8, 202516:18 IST

Vande Mataram Debate Sansad Live Updates: हमें पता है कि आप यह बहस क्यों चाहते थे: प्रियंका गांधी का सरकार पर हमला

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा अगली वक्ता बनीं. उन्होंने वंदे मातरम् को देश की आत्मा बताया और उसकी सराहना की. साथ ही उन्होंने पूछा, इस बहस की असली वजह क्या है? ट्रेज़री बेंच पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि सरकार निर्वाचन सुधारों पर बहस कराने को तैयार नहीं थी, जब तक कि यह बहस न आ जाए. उन्होंने आरोप लगाया कि इस बहस को लाने की दूसरी वजह यह है कि पश्चिम बंगाल में चुनाव होने वाले हैं. प्रियंका गांधी ने यह भी कहा कि सरकार असली स्वतंत्रता सेनानियों की भूमिका से ध्यान हटाना चाहती है. उन्होंने आरोप लगाया कि “आप अतीत में जीते हैं और भविष्य के बारे में सोचने को तैयार नहीं हैं.

December 8, 202516:16 IST

Vande Mataram Debate Sansad Live Updatesरू आज पीएम मोदी वो पीएम नहीं रहे जो पहले थे - प्रियंका गांधी

वंदे मातरम पर चर्चा के दौरान प्र‍ियंका गांधी ने कहा, आज हम बहस कर रहे हैं … उसकी दो वजह है. पहली बंगाल का चुनाव आ रहा है. दूसरी वजह जिन्होंने देश के लिए बड़ी बड़ी कुर्बानी दी, उस पर सरकार नए आरोप लगाना चाहती है. देश का ध्यान देश के मुद्दों से हटाना चाहती है. आज पीएम मोदी वो पीएम नहीं रहे जो पहले थे.

December 8, 202516:12 IST

Vande Mataram Debate Sansad Live Updates:हमें पता है कि आप यह बहस क्यों चाहते थे: प्रियंका गांधी का सरकार पर हमला

कांग्रेस की प्रियंका गांधी वाड्रा अगली वक्ता रहीं. उन्होंने वंदे मातरम् को देश की आत्मा बताते हुए उसकी प्रशंसा की. साथ ही उन्होंने सवाल किया, इस बहस के पीछे असली वजह क्या है? उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि निर्वाचन सुधारों पर बहस आप तब तक नहीं करवाना चाहते थे, जब तक यह बहस नहीं लाई गई. उनका आरोप था कि सरकार इस बहस को इसलिए भी लाई है क्योंकि पश्चिम बंगाल में चुनाव होने वाले हैं. प्रियंका गांधी ने कहा कि सरकार असली स्वतंत्रता सेनानियों से ध्यान हटाना चाहती है. उन्होंने कहा कि “आप अतीत में जीते हैं और भविष्य के बारे में सोचना नहीं चाहते.

December 8, 202516:07 IST

'आज का बंगाल बंकिमदा के समय जैसा नहीं रहा', एलजेपी के राजेश वर्मा

चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी के सांसद राजेश वर्मा ने कहा कि वंदे मातरम् ने करोड़ों लोगों को एकजुट कर ब्रिटिश शासन के खिलाफ लड़ने की शक्ति दी. बिहार के इस सांसद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एनडीए सरकार की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने राम मंदिर का निर्माण कराया और नालंदा विश्वविद्यालय का पुनरुद्धार किया. उन्होंने कहा कि वंदे मातरम् बंगाली में लिखा गया था, लेकिन आज का बंगाल बहुत बदल चुका है। वहां वंदे मातरम् कहने वाले लोगों को साम्प्रदायिक ठहराया जाता है. उन्होंने टीएमसी पर लोगों को बांटने का आरोप लगाया.

December 8, 202515:47 IST

वंदे मातरम् वेद, कुरान और बाइबिल जितना ही पवित्र: अनुराग ठाकुर

पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि जब वंदे मातरम् के सौ वर्ष पूरे होने थे, तब देश आपातकाल के दौर से गुजर रहा था. ठाकुर ने गांधी परिवार और कांग्रेस पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जब प्रधानमंत्री ने यह बहस शुरू की, तब गांधी परिवार अनुपस्थित था. उन्होंने कहा, काश राहुल गांधी यहां होते. उन्होंने कहा कि वंदे मातरम् वेद, कुरान और बाइबिल जितना ही पवित्र है. ठाकुर ने यह भी कहा कि मुसलमानों को वंदे मातरम् से कोई आपत्ति नहीं थी.

December 8, 202515:42 IST

Vande Mataram Debate Sansad Live Updates:अनुराग ठाकुर ने कहा कि वंदे मातरम् सिर्फ गीत नहीं

अनुराग ठाकुर ने कहा कि वंदे मातरम् सिर्फ गीत नहीं, बल्कि महामंत्र है. यह किसी व्यक्ति, दल या राज्य का नहीं, बल्कि भारत की भावना का गीत है. उन्होंने कांग्रेस पर तंज करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जब चर्चा कर रहे थे, तब उसके दोनों नेता गायब थे. अनुराग ठाकुर ने कहा, प्रधानमंत्री के भाषण के दौरान राहुल गांधी और प्रियंका गांधी अनुपस्थित रहे. सुना है प्रियंका गांधी पिछले पांच दिनों से वंदे मातरम गाने की तैयारी कर रही थीं.

December 8, 202515:40 IST

Vande Mataram Debate Sansad Live Updates:'वंदे मातरम् केवल गीत नहीं: एनसीपी (एसपी) और शिवसेना सदस्यों के एक सुर

एनसीपी (एसपी) के भास्कर मुरलीधर भगर ने मराठी में बोलते हुए कहा कि वंदे मातरम् सिर्फ एक गीत नहीं, बल्कि एक विचार है. उन्होंने कई प्रमुख स्वतंत्रता सेनानियों और विचारकों का नाम लिया, जो इस नारे से प्रेरित थे. शिवसेना के श्रीरंग आप्पा बारने ने भी मराठी में बोलते हुए कहा कि यह गीत राष्ट्रवाद और हिंदुत्व का पर्याय है, और इस संदर्भ में उन्होंने बालासाहेब ठाकरे का उद्धरण दिया. इसके बाद वे हिंदी में आए और कांग्रेस पर आरोप लगाया कि उन्होंने देवी दुर्गा और भारत माता से जुड़े अनुच्छेदों को हटाया.

December 8, 202515:19 IST

Vande Mataram Debate Sansad Live Updates:'कांग्रेस वंदे मातरम् गाती है, कुछ ने कभी राष्ट्रीय ध्वज नहीं फहराया', उद्धव के सांसद का सरकार पर वार

शिवसेना (यूबीटी) के सांसद अरविंद सावंत ने कहा कि इस चर्चा में हिस्सा लेना उनके लिए सौभाग्य की बात है. उन्होंने बंकिमचंद्र चटर्जी द्वारा वंदे मातरम् गीत की रचना से जुड़े प्रसंग को याद किया.उन्होंने कहा कि जब वह स्कूल में थे, तब वंदे मातरम् और जन गण मन के साथ झंडा ऊँचा रहे हमारा हर जगह गाया जाता था. आरएसएस पर परोक्ष हमला करते हुए उन्होंने कहा कि कुछ संगठनों ने 50 वर्षों तक राष्ट्रीय ध्वज नहीं फहराया. उन्होंने यह भी दावा किया कि हेडगेवार के साहित्य में वंदे मातरम् का उल्लेख नहीं मिलता. उन्होंने कहा कि कांग्रेस आज भी अपने कार्यक्रमों में वंदे मातरम् गाती है, लेकिन अब आपने इसके लिए नया प्रेम खोज लिया है.

December 8, 202515:15 IST

Vande Mataram Debate Sansad Live Updates:वंदे मातरम् हमें याद दिलाता है कि हम सब एक ही मां-भारत माताकी संताने हैं: जेडीयू सांसद देवेश चंद्र ठाकुर

जेडीयू सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने कहा कि मध्यकाल से ही मुस्लिम शासकों द्वारा लगातार आक्रमण होते रहे, जिन्होंने भारत की संस्कृति और उसकी आत्मा को तोड़ने की कोशिश की, लेकिन वे असफल रहे. इसके बाद उन्होंने भारत में ब्रिटिश शासन की स्थापना का ज़िक्र किया और कहा कि अंग्रेज़ God Save the Queen गीत को लोकप्रिय बनाना चाहते थे. लेकिन देशभक्तों ने इसे स्वीकार नहीं किया. वे चाहते थे कि ऐसा गीत हो जो हमारी भूमि, हमारी संस्कृति और हमारी स्वतंत्रता की पुकार को अभिव्यक्त करे. यही कारण है कि वंदे मातरम् सिर्फ एक गीत नहीं, बल्कि राष्ट्रीय जागरण का आह्वान बन गया. उन्होंने कहा कि यह गीत 1905 के स्वदेशी आंदोलन से लेकर 1942 के ‘भारत छोड़ो’ आंदोलन तक सभी आंदोलनों का हिस्सा रहा है. उन्होंने कहा कि बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय ने भारत को देवी रूप में प्रस्तुत करने का काम किया है. यह गीत हमें याद दिलाता है कि हमारी विविधता ही हमारी शक्ति है, और अलग-अलग भाषाएँ, संस्कृतियाँ और परंपराएँ होने के बावजूद हम सब एक ही माँ—भारत माता—की संतान हैं.

December 8, 202514:05 IST

इंडिगो के विमान उड़ नहीं रहे या उड़ाए नहीं जा रहे- अखिलेश यादव

लोकसभा में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् के 150 वर्ष होने पर चल रही चर्चा के दौरान समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने इंडियो एयरलाइंस के विमानों के उड़ान नहीं भरने को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि इंडिगो के विमान उड़ नहीं रहे या उड़ाए नहीं जा रहे? वंदे मातरम् गीत हमारे दिल में है.

December 8, 202513:54 IST

Vande Mataram Debate Sansad Live Updates: 'हिंदू महासभा ने भी वंदे मातरम की आलोचना की थी' पीएम मोदी के आरोपों पर कांग्रेस के गौरव गोगोई का जवाब

वंदे मातरम पर पीएम मोदी के संबोधन के बाद लोकसभा में विपक्ष के उपनेता गौरव गोगोई ने सदन में कांग्रेस की बात रखी. उन्होंने कहा, ‘बंगाल की धरती ने न हमें सिर्फ राष्ट्रगान दिया, बल्कि राष्ट्रीय गीत भी दिया. पीएम मोदी ने वंदे मातरम के इतिहास की और उसके जन्म की बात की. उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री के भाषण से दो ही बातें समझ आईं. पहला- ऐसा लगा जैसे उनके राजनीतिक पूर्वज ही अंग्रेजों से लड़ रहे थे. दूसरा- पूरा वंदे मातरम को राजनीतिक रूप से विवादित करना चाहते हैं.’

गौरव गोगोई ने कटाक्ष किया, ‘आप हर बार नेहरू जी और कांग्रेस पर निशाना साधते हैं, लेकिन जितनी कोशिश कर लें, नेहरू जी पर दाग नहीं लगा पाएंगे.’ गोगोई ने आगे कहा, ‘आप 1937 के कांग्रेस अधिवेशन की बात करते हैं, लेकिन मैं पूछना चाहता हूं, 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन में आपके राजनीतिक पूर्वज कहां थे?’ उन्होंने कहा, ‘मुस्लिम लीग ने वंदे मातरम का पूर्ण बहिष्कार करने की मांग की थी. हमारे नेता मौलाना अबुल कलाम आजाद साहब ने कहा था- मुझे वंदे मातरम से कोई आपत्ति नहीं. यही फर्क है हमारे मौलाना आजाद और मुस्लिम लीग में… उस समय हिंदू महासभा ने भी वंदे मातरम की आलोचना की थी.’

December 8, 202513:34 IST

Vande Mataram Debate Sansad Live Updates: INC चलते-चलते MMC हो गया है... वंदे मातरम् को लेकर पीएम मोदी का कांग्रेस पर वार

लोकसभा में ‘वंदे मातरम्’ की 150वीं वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘तुष्टीकरण की राजनीति के दबाव में कांग्रेस वंदे मातरम् के बंटवारे के लिए झुकी इसलिए कांग्रेस को एक दिन भारत के बंटवारे के लिए झुकना पड़ा… दुर्भाग्य से कांग्रेस की नीतियां वैसी की वैसी हैं, INC चलते-चलते MMC हो गया है.’ यहां MMC से उनका अर्थ माओवादी, मुस्लिम लीग कांग्रेस से माना जा रहा है.

December 8, 202513:09 IST

Vande Mataram Debate Sansad Live Updates: 'वंदे मातरम् के बैंकग्राउंड से मुस्लिम भड़केंगे' पीएम मोदी ने याद दिलाई नेहरू की बात

प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा में ‘वंदे मातरम्’ की 150वीं वर्षगांठ पर कहा, ‘जो वंदे मातरम् 1905 में महात्मा गांधी को राष्ट्रगान के रूप में दिखता था… वंदे मातरम् इतना महान था, इसकी भावना इतनी महान थी तो फिर पिछली सदी में इसके साथ इतना बड़ा अन्याय क्यों हुआ? वंदे मातरम् के साथ विश्वासघात क्यों हुआ? वह कौनसी ताकत थी जिसकी इच्छा पूज्य बापू की भावना पर भारी पड़ गई जिसने वंदे मातरम् जैसी पवित्र भावना को विवादों में घसीट दिया.’

पीएम मोदी ने इसके साथ ही जवाहरलाल नेहरू पर प्रहार करते हुए कहा, ‘मुस्लिम लीग के बयानों का जवाब देने के बजाय नेहरू जी ने सुभाष बाबू को पत्र लिखा और कहा कि मैंने वंदे मातरम् की पृष्ठभूमि पढ़ी है और मुझे लगता है कि यह मुसलमानों को भड़का सकता है.’

December 8, 202512:53 IST

Vande Mataram Debate Sansad Live Update: 'वंदे मातरम् बोलने पर भी सज़ा हो जाती थी', लोकसभा में बोले पीएम मोदी

‘वंदे मातरम’ की 150वीं वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा में कहा, ‘…बंगाल का विभाजन तो हुआ लेकिन बहुत बड़ा स्वदेशी आंदोलन हुआ और तब वंदे मातरम् हर जगह गूंज रहा था. अंग्रेज समझ गए थे कि बंगाल की धरती से निकला बंकिम बाबू का यह भाव सूत्र जो उन्होंने तैयार किया था उसने अंग्रेजों को हिला दिया था. इस गीत की ताकत इतनी थी कि अंग्रेजों को इस गाने पर प्रतिबंध लगाने पर मजबूर होना पड़ा था. गाने और छापने पर ही नहीं वंदे मातरम् शब्द बोलने पर भी सज़ा, इतने कठोर कानून लागू किए थे.’

December 8, 202512:48 IST

Vande Mataram Debate Sansad Live Update: 'बंगाल टूट गया तो देश भी टूट जाएगा' लोकसभा में पीएम मोदी ने बताई अंग्रेजों की मंशा

प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा में ‘वंदे मातरम्’ की 150वीं वर्षगांठ पर कहा, ‘अंग्रेजों ने बांटों और राज करो, इस रास्ते को चुना और उन्होंने बंगाल को इसकी प्रयोगशाला बनाया क्योंकि वो भी जानते थे कि वो एक वक्त था जब बंगाल का बौद्धिक सामर्थ्य देश को दिशा, ताकत, प्रेरणा देता था और इसलिए अंग्रेज भी जानते थे कि बंगाल का यह जो सामर्थ्य है वो पूरे देश की शक्ति का एक केंद्र बिंदु है और इसलिए अंग्रेजों ने सबसे पहले बंगाल के टुकड़े करने की दिशा में काम किया. अंग्रेजों का मानना था कि एक बार बंगाल टूट गया तो यह देश भी टूट जाएगा…1905 में अंग्रेजों ने बंगाल का विभाजन किया लेकिन जब अंग्रेजों ने 1905 में यह पाप किया तो वंदे मातरम् चट्टान की तरह खड़ा रहा. बंगाल की एकता के लिए वंदे मातरम् गली-गली का नाद बन गया था और वो ही नारा प्रेरणा देता था…’

December 8, 202512:42 IST

Vande Mataram Debate Sansad Live Udpate: वंदे मातरम् सिर्फ राजनीतिक लड़ाई का मंत्र नहीं- लोकसभा में पीएम मोदी

वंदे मातरम् सिर्फ राजनीतिक लड़ाई का मंत्र नहीं था. सिर्फ अंग्रेज जाएं और हम अपनी राह पर खड़े हो जाएं, वंदे मातरम् सिर्फ यहां तक सीमित नहीं था. आजादी की लड़ाई, इस मातृभूमि को मुक्त कराने की जंग थी. मां भारती को उन बेड़ियों से मुक्त कराने की एक पवित्र जंग थी- लोकसभा में बोले पीएम मोदी

December 8, 202512:32 IST

संसद शीतकालीन सत्र लाइव अपडेट्स: वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ पर आपातकाल की याद, लोकसभा में कह दी कांग्रेस को चुभने वाली बात

लोकसभा में पीएम मोदी ने कहा, ‘वंदे मातरम् की 150 वर्ष की यात्रा अनेक पड़ावों से गुजरी है. जब वंदे मातरम् के 50 वर्ष हुए, तब देश गुलामी में जीने के लिए मजबूर था. जब वंदे मातरम् के 100 वर्ष हुए, तब देश आपातकाल की जंजीरों में जकड़ा हुआ था, और जब वंदे मातरम् का अत्यंत उत्तम पर्व होना चाहिए था, तब भारत के संविधान का गला घोंट दिया गया था. जब वंदे मातरम् के 100 वर्ष हुए, तब देशभक्ति के लिए जीने-मरने वाले लोगों को जेल की सलाखों के पीछे बंद कर दिया गया था. जिस वंदे मातरम् के गीत ने देश को आजादी की ऊर्जा दी थी, उसके 100 वर्ष पूरे होने पर हमारे इतिहास का एक काला कालखंड दुर्भाग्य से उजागर हो गया.’

December 8, 202512:27 IST

संसद शीतकालीन सत्र लाइव अपडेट्स: 'हमारे लिए यह गर्व की बात' वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने पर बोले पीएम मोदी

लोकसभा में वंदे मातरम् पर ऐतिहासिक चर्चा की शुरुआत करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘जिस मंत्र ने, जिस जयघोष ने देश के आज़ादी के आंदोलन को ऊर्जा और प्रेरणा दी थी, त्याग और तपस्या का मार्ग दिखाया था, उस वंदे मातरम् का पुण्य स्मरण करना इस सदन में हम सबका बहुत बड़ा सौभाग्य है. हमारे लिए यह गर्व की बात है कि वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं और हम सभी इस ऐतिहासिक अवसर के साक्षी बन रहे हैं.’

Read Full Article at Source