वरिष्ठ पत्रकार मार्क टुली का निधन, 22 साल तक भारत में BBC की आवाज रहे, 2005 में मिला था पद्म भूषण सम्मान

1 hour ago

Last Updated:January 25, 2026, 17:00 IST

वरिष्ठ पत्रकार मार्क टुली का निधन, 22 साल तक भारत में BBC की आवाज रहेमार्क टुली ने साकेत के मैक्स हॉस्पिटल में आखिरी सांस ली.

नई दिल्ली. भारत के जाने-माने पत्रकार और लेखक मार्क टुली का रविवार को यहां एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. उनके करीबी दोस्त ने यह जानकारी दी. वे 90 साल के थे. पुरस्कार विजेता पत्रकार कुछ समय से बीमार थे और पिछले हफ्ते से साकेत के मैक्स अस्पताल में भर्ती थे. एक अस्पताल सूत्र ने पीटीआई को बताया, ‘उन्हें (टुली) 21 जनवरी को मैक्स अस्पताल, साकेत में भर्ती किया गया था और आज उनका निधन हो गया. वे नेफ्रोलॉजी विभाग के तहत भर्ती थे.’

वरिष्ठ पत्रकार और टुली के करीबी दोस्त सतीश जैकब ने पीटीआई को बताया, ‘मार्क का आज दोपहर मैक्स अस्पताल साकेत में निधन हो गया.’ टुली का जन्म 24 अक्टूबर 1935 को कलकत्ता (अब कोलकाता) में हुआ था और वे 22 साल तक बीबीसी, नई दिल्ली के ब्यूरो चीफ रहे. वे मशहूर लेखक भी थे और बीबीसी रेडियो 4 के कार्यक्रम ‘समथिंग अंडरस्टूड’ के प्रस्तुतकर्ता थे. उन्होंने कई डॉक्यूमेंट्री में भी हिस्सा लिया, जिनमें भारत, ब्रिटिश राज और भारतीय रेलवे जैसे विषय शामिल थे.

टुली को 2002 में नाइट की उपाधि मिली थी और भारत सरकार ने 2005 में पद्म भूषण से सम्मानित किया था. उन्होंने भारत पर कई किताबें लिखीं, जैसे ‘नो फुल स्टॉप्स इन इंडिया’, ‘इंडिया इन स्लो मोशन’, और ‘द हार्ट ऑफ इंडिया’.

About the Author

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

January 25, 2026, 16:57 IST

homenation

वरिष्ठ पत्रकार मार्क टुली का निधन, 22 साल तक भारत में BBC की आवाज रहे

Read Full Article at Source