वर्ल्ड अपडेट्स:ट्रम्प को 204 करोड़ रुपए देगा यूट्यूब, 2021 के अकाउंट सस्पेंड मामले में समझौता

3 weeks ago
World News Updates; Trump Pakistan China | Russia Saudi Arabia Dainik Bhaskar World Update

3 मिनट पहले

कॉपी लिंक

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 2021 में अकाउंट सस्पेंड करने पर यूट्यूब पर केस किया था। अब यूट्यूब ने 24.5 मिलियन डॉलर (करीब 204 करोड़ रुपए) देकर मामला खत्म कर दिया है।

रिपोर्ट के अनुसार, इसमें से 22 मिलियन डॉलर "ट्रस्ट फॉर द नेशनल मॉल" नाम की संस्था को मिलेंगे। जिससे व्हाइट हाउस में ट्रम्प की योजना के अनुसार 200 मिलियन डॉलर का बॉलरूम बनाया जाएगा। बाकी 2.5 मिलियन डॉलर अन्य लोगों को दिए जाएंगे जिन्होंने केस किया था।

इससे पहले मेटा ने 25 मिलियन डॉलर और ट्विटर (एक्स) ने 10 मिलियन डॉलर में ट्रम्प से समझौता किया था। कुल मिलाकर ट्रम्प को इन मुकदमों से अब तक 80 मिलियन डॉलर से ज्यादा मिल चुके हैं।

.

Read Full Article at Source