वर्ल्ड अपडेट्स:लिथुआनिया में लापता हुए चार अमेरिकी सैनिकों की मौत, पानी में डूबी मिली गाड़ी

1 week ago

लिथुआनिया में बेलारूसी सीमा के करीब चार अमेरिकी सैनिक मृत पाए गए हैं। ये सैनिक एक ट्रेनिंग के दौरान लापता हो गए थे। नाटो महासचिव ने इस घटना की पुष्टि की है। हालांकि, उन्होंने मारे गए सैनिकों की विस्तृत जानकारी नहीं दी है।

हालांकि अभी तक अमेरिकी सेना ने अपने सैनिकों के मारे जाने की पुष्टि नहीं की है। अमेरिकी सेना ने बुधवार रात कहा कि लापता हुए चार अमेरिकी सैनिकों की एम88 हरक्यूलिस बख्तरबंद गाड़ी पानी में डूबी मिली है। इन सैनिकों की तलाश जारी है।

ये सैनिक बेलारूस की सीमा से 10 किमी (6 मील) दूर स्थित शहर पाब्राडे में जनरल सिल्वेस्ट्रास जुकाउस्कास ट्रेनिंग फील्ड में एक ट्रेनिंग के दौरान लापता हो गए थे। सैनिकों की तलाश के लिए वायु सेना और राज्य सीमा रक्षक सेवा के हेलीकॉप्टरों के साथ लिथुआनियाई और विदेशी सैनिकों को तैनात किया गया था।

अंतरराष्ट्रीय मामलों से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें...

सर्बिया में प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए इस्तेमाल हुआ अवैध सॉनिक हथियार

सर्बिया की राजधानी बेलग्रेड में विरोध प्रदर्शन के दौरान एक अजीब और भयानक ध्वनि सुनाई दी। इसकी वजह से प्रदर्शनकारी घबराकर भाग गए। ऐसा दावा किया जाता है कि सेना ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए अवैध सॉनिक हथियार चलाए थे। इसके इस्तेमाल करने पर काफी तेज आवाज आती है। तेज आवाज के चलते 4000 से अधिक लोगों ने सिरदर्द, मतली और मानसिक तनाव की शिकायत की है।

Read Full Article at Source