Last Updated:October 24, 2025, 12:05 IST
हैदराबाद-बेंगलुरु हाईवे पर आंध्र प्रदेश के कुरनूल में बर्निंग बस में 20 लोग जिंदा जलकर मर गए. बस में ये हादसा बाइक के टकराने के बाद बस में शॉर्ट शर्किट की वजह से हुआ. ठीक इसी प्रकार का हादसा जैसलमेर बस के साथ हुआ, जिसमें बस में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से गेट नहीं खुला और 20 ही लोग मारे गए थे.
ये गलती ना होती तो बच जाती 20 लोगों की जान.हैदराबाद: आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले में हैदराबाद-बेंगलुरु हाईवे पर बर्निंग बस ने पूरे देश को झकझोर दिया है. बस में सवार 20 लोगों की मौत हो गई है. ठीक एक ऐसा ही हादसा मंगलवार 15 अक्टूबर को हुआ था. ये हादसा जैसलमेर-जोधपुर हाईवे पर के.के ट्रैवल्स की एसी बस में हुआ. इस हादसे ने भी 20 लोगों की जान ले ली थी. दोनों घटनाओं का एक समानता है. दोनों बसें एसी स्लीपर हैं. दोनों में आग लगने की मूल वजह बस में शॉर्ट सर्किट था. शॉर्ट सर्किट की वजह से गेट लॉक हो गया और यात्री बाहर नहीं निकल पाए. बस के दरवाजे जाम हो गए. लोग जिंदा जल गए. साथ ही फाइबर बॉडी और प्लास्टिक सामान ने आग को और भयानक बना दिया.
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
October 24, 2025, 12:05 IST

5 hours ago
