Last Updated:November 26, 2025, 23:57 IST
दिल्ली की जहरीली हवा पर सीजेआई सूर्यकांत ने चिंता जाहिर की. (फाइल फोटो) नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली की बदतर होती वायु गुणवत्ता ने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट की कार्यवाही के दौरान भी गंभीर चिंता खड़ी कर दी. चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) सूर्यकांत ने खुलकर कहा कि शहर की हवा इतनी जहरीली हो चुकी है कि बाहर जाकर सामान्य वॉक करना भी कठिन हो गया है. सीजेआई ने यह टिप्पणी तब की जब वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश द्विवेदी, खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए एसआईआर मामले की सुनवाई से छूट मांग रहे थे. सीजेआई सूर्यकांत ने पूछा कि क्या यह समस्या दिल्ली की हवा से जुड़ी है, जिस पर वकील ने सहमति जताई.
सीजेआई ने कहा, “मेरी एकमात्र एक्सरसाइज वॉक है, लेकिन अब वह भी मुश्किल है. कल मैं 55 मिनट टहलने गया था और सुबह तक दिक्कत होती रही.” वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने भी दिल्ली की हवा पर नाराज़गी जताई. उन्होंने कहा, “मैंने चलना बंद कर दिया है. इस जहरीली हवा को हमारी उम्र में सांस में लेना…” द्विवेदी ने जोड़ा कि उनकी तकलीफ भी वॉक के बाद ही शुरू हुई. जब सीजेआई ने सुझाव दिया कि शाम को वॉक करना आसान हो सकता है, तब सिब्बल ने तुरंत कहा कि एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (एक्यूआई) तो शाम तक भी 300–350 बना रहता है, जो ‘बहुत खराब श्रेणी’ है.
क्या सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई होगी वर्चुअल?
द्विवेदी ने अनुरोध किया कि सुनवाई को वर्चुअल मोड में बदला जाए. इस पर सिब्बल ने भी समर्थन दिया और कहा कि ऐसा सुझाव पूर्व CJI बी.आर. गवई के सामने भी रखा गया था. सीजेआई सूर्यकांत ने कहा कि इस सुझाव पर विचार किया जाएगा, लेकिन इसका निर्णय बार की सहमति के बाद ही होगा. उन्होंने कहा, “अगर ऐसा कोई निर्णय लेना पड़ा, तो मैं बार को विश्वास में लेकर ही करूंगा. यदि बार एसोसिएशन प्रस्ताव देता है, तो हम इसे खुले मन से देखेंगे. आज संविधान दिवस कार्यक्रम में मैं पदाधिकारियों से मिलूंगा – आपकी बातें उन्हें बताऊंगा.”
60+ उम्र वाले वकीलों को छूट देने का प्रस्ताव
द्विवेदी ने मांग रखी कि कम से कम 60 वर्ष से अधिक आयु वाले वकीलों को फिजिकल पेशी से छूट दी जाए, जब तक प्रदूषण का स्तर सामान्य नहीं हो जाता. हाल ही में जस्टिस पी. एस. नरसिम्हा ने भी वकीलों को सलाह दी थी कि वे दिल्ली के खतरनाक वायु प्रदूषण को देखते हुए वर्चुअल सुनवाई पर शिफ्ट हों.
दिल्ली की जहरीली हवा – कोर्ट भी मजबूर
दिल्ली में लगातार बढ़ते एक्यूआई, सांस की बीमारियां और वायु प्रदूषण पर सरकारों के बीच खींचतान के बीच सीजेआई सूर्यकांत का यह बयान राष्ट्रीय राजधानी की हवा की वास्तविक और भयावह तस्वीर को सामने लाता है. अब सबकी निगाहें इस बात पर हैं कि क्या सुप्रीम कोर्ट वायु प्रदूषण के चलते सुनवाई मोड में बड़ा बदलाव करेगा.
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
November 26, 2025, 23:55 IST

1 hour ago
