वाह रे राजस्थान...‘नगीना’ का छाया जलवा, करोड़ों की घोड़ी ने रेस में रचा इतिहास

11 hours ago

Last Updated:October 25, 2025, 11:29 IST

Pushkar Mela 2025: पुष्कर मेले में इस बार फिर सुर्खियों में रही एक करोड़ की मशहूर घोड़ी ‘नगीना’. चार बार की विजेता नगीना ने अपनी रेस और रॉयल अंदाज़ से दर्शकों का दिल जीत लिया. राजस्थान की शान बन चुकी यह घोड़ी हर साल अपनी अनोखी चाल और खूबसूरती से सबको मंत्रमुग्ध करती है.

वाह रे राजस्थान...‘नगीना’ का छाया जलवा, करोड़ों की घोड़ी ने रेस में रचा इतिहासajmer pushkar mela 2025

अजमेर: राजस्थान के अजमेर जिले में आयोजित होने वाला विश्व प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय पुष्कर पशु मेला हर साल की तरह इस बार भी आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। 22 अक्टूबर से शुरू हुए इस मेले में देशभर से पशुपालक अपने ऊंट, घोड़े और पशुधन लेकर पहुंच रहे हैं. मेले में एक घोड़ी ऐसी भी पहुंची है जिस पर सबकी निगाहें टिकी हैं. वह है एक करोड़ की कीमत वाली शाही घोड़ी ‘नगीना’, जिसने मेले में आते ही सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है.

नगीना’ कोई आम घोड़ी नहीं, बल्कि देशभर में मशहूर घोड़े दिलबाग की बेटी है. अपनी शानदार कद-काठी, फुर्ती और अद्भुत चाल के कारण नगीना पहले ही पंजाब में चार बड़े घोड़ा शो जीत चुकी है. उसकी यह लोकप्रियता ही उसे पुष्कर मेले में चर्चा का मुख्य विषय बना रही है. पशुपालक और पर्यटक दोनों ही उसकी एक झलक पाने के लिए उत्सुक हैं.

31 महीने की नगीना मारवाड़ी नस्ल की घोड़ी है
पंजाब के बठिंडा से पुष्कर मेले में नगीना घोड़ी को लेकर आए उनके मालिक बब्बू ने बताया की नगीना 31 महीने की मारवाड़ी नस्ल की घोड़ी है जो कि अभी प्रेग्नेंट है. यह चार बार पंजाब में विनर भी रह चुकी है. उन्होंने आगे बताया कि कि वह 15 सालों से पुष्कर मेले में अच्छी-अच्छी नस्लों के घोड़े लेकर आते हैं आते हैं . इस बार वह मारवाड़ी नस्ल की घोड़ी नगीना को लेकर है वह इसको एक करोड़ से कम में नहीं बचेंगे.

30 अक्टूबर को उद्घाटन किया जाएगा
बता दे की इस वर्ष के पुष्कर मेले की शुरुआत 22 अक्टूबर से हो चुकी है, जबकि इसका विधिवत उद्घाटन समारोह 30 अक्टूबर को झंडारोहण और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ किया जाएगा. अजमेर प्रशासन और पशुपालन विभाग द्वारा मेले में सुरक्षा, पशु-चिकित्सा और सुविधा व्यवस्थाओं के विशेष प्रबंध किए गए हैं.

नगीना बनी राजस्थान की रॉयल शान
पुष्कर मेले के इस साल के आयोजन में ‘नगीना’ ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह सिर्फ एक घोड़ी नहीं, बल्कि राजस्थान की शान है. करोड़ों की कीमत वाली इस रॉयल घोड़ी ने अपनी अद्भुत रफ्तार, नज़ाकत और जोश से हर किसी को मंत्रमुग्ध कर दिया. कैमरे उसकी चाल पकड़ नहीं पाए, और दर्शकों की तालियों से पूरा मैदान गूंज उठा. चार बार की चैंपियन ‘नगीना’ ने इस बार भी इतिहास दोहराया और राजस्थान की धरती पर अपनी अमर छाप छोड़ गई — एक बार फिर साबित करते हुए कि असली रेस सिर्फ जीतने की नहीं, दिल जीतने की होती है.

Jagriti Dubey

With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica...और पढ़ें

With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica...

और पढ़ें

Location :

Ajmer,Rajasthan

First Published :

October 25, 2025, 11:24 IST

homerajasthan

वाह रे राजस्थान...‘नगीना’ का छाया जलवा, करोड़ों की घोड़ी ने रेस में रचा इतिहास

Read Full Article at Source