विकास दिव्‍यकीर्ति की UPSC में थी कितनी रैंक, किसमें हुआ था सेलेक्‍शन?

1 month ago
 विकास दिव्‍यकीर्ति कहां करते थे नौकरी?Vikas Divyakirti UPSC coaching: विकास दिव्‍यकीर्ति कहां करते थे नौकरी?

Drishti IAS, Vikas Divyakirti UPSC Rank: दिल्‍ली के कोचिंग सेंटर में तीन स्टूडेंट्स की मौत के बाद प्रशासन ने विकास दिव् ...अधिक पढ़ें

News18 हिंदीLast Updated : July 30, 2024, 12:38 IST

Vikas Divyakirti UPSC Rank: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर के राउज आईएएस कोचिंग सेंटर में हुए हादसे के बाद मशहूर कोचिंग सेटर दृष्टि आईएएस पर भी कार्रवाई की गई. बता दें कि इस कोचिंग के संचालक विकास दिव्‍यकीर्ति हैं. विकास दिव्‍यकीर्ति यूपीएससी की तैयारी करने वालों में काफी पॉपुलर हैं. अलग-अलग सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म्‍स पर उनके फॉलोवर्स लाखों में हैं. इस घटना पर उनकी ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आने पर उनको लेकर तमाम तरह की बातें हो रही है. कुछ यूपीएससी की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स उनके घर के बाहर प्रदर्शन भी करने पहुंच गए. ऐसे में विकास दिव्‍यकीर्ति काफी चर्चा में है. आइए जानते हैं कि उन्‍होंने कहां से पढ़ाई की है और यूपीएससी परीक्षा में कौन सी रैंक हासिल की है?

पहले प्रयास में पास की यूपीएससी (UPSC Exam)
विकास दिव्‍यकीर्ति के कोचिंग दृष्टि आईएएस की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार दिव्‍यकीर्ति ने अपने प्रोफेशनल कॅरियर की शुरुआत दिल्ली विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में की. वर्ष 1996 में उन्‍होंने अपने पहले ही प्रयास में सिविल सेवा परीक्षा पास की और गृह मंत्रालय,भारत सरकार में एक वर्ष तक कार्य किया. वेबसाइट पर बताया गया है कि इसके बाद विकास दिव्‍यकीर्ति ने अपने पद से रिजाइन दे दिया और पुनः शिक्षण के क्षेत्र में उतरे और ‘दृष्टि आईएस’ की स्थापना की. डॉ. विकास दिव्यकीर्ति ने दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी साहित्य में पी.एच.डी. की है. साथ ही समाजशास्त्र, दर्शनशास्त्र, कानून और प्रबंधन जैसे विभिन्न अन्य विषयों का भी अध्ययन किया है.

सरस्‍वती शिशु मंदिर से की पढ़ाई
विकीपीडिया पर दी गई जानकारी के मुताबिक विकास दिव्‍यकीर्ति का जन्‍म 26 दिसंबर 1973 में हरियाणा के भिवानी में हुआ था. उनकी प्रारंभिक शिक्षा सरस्‍वती शिशु मंदिर में हुई. इसके बाद उन्‍होंने जाकिर हुसैन दिल्‍ली कॉलेज से बैचलर ऑफ कॉमर्स (ऑनर्स) में एडमिशन लिया, लेकिन बाद में उन्‍होंने दिल्‍ली यूनिवर्सिटी में बैचलर ऑफ ऑटर्स की डिग्री ली. इसके बाद विकास दिव्‍यकीर्ति ने हिन्‍दी साहित्‍य विषय में पोस्‍ट ग्रेजुएशन किया. इस दौरान उन्‍होंने पहले साल में टॉप सेकंड रैंक हासिल किया था. वर्ष 1995 में विकास दिव्‍यकीर्ति ने अपना पोस्‍ट ग्रेजुएशन कंपलीट किया. इसके अलावा विकास दिव्‍यकीर्ति ने बैचलर ऑफ लॉ, मास्‍टर ऑफ साइकोलॉजी भी किया. उन्‍होंने दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से ही हिन्‍दी साहित्‍य में पीएचडी भी किया है.

यूपीएससी में कितनी थी रैंक
विकास दिव्‍यकीर्ति के बारे में विकीपीडिया पर जो जानकारी उपलब्‍ध है, उसके मुताबिक मास्‍टर डिग्री कंपलीट करने के बाद उन्‍होंने दिल्‍ली यूनिवर्सिटी में असिस्‍टेंट प्रोफेसर के रूप में पढ़ाना शुरू कर दिया. वर्ष 1996 में उन्‍होंने यूपीएससी सविल सर्विसेज की पहली बार परीक्षा थी और पास कर लिया. यूपीएससी परीक्षा में उनकी रैंक 384 थी. इंस्टिट्यूट ऑफ सेक्रेटरिएट ट्रेनिंग एंड मैनेजमेंट से ट्रेनिंग लेने के बाद उन्‍हें भारत सरकार के सेंट्रल सेक्रेटरिएट सर्विसेज में नियुक्‍ति मिल गई. विकीपीडिया पर बताया गया है कि गृह मंत्रालय के डिपॉर्टमेंट ऑफ ऑफिसियल लैंग्‍वेज में उन्‍हें सेक्‍शन ऑफिसर के पद पर तैनात किया गया. नौकरी पाने के एक साल बाद उन्‍होंने रिजाइन कर दिया और वापस पढ़ाने लगे. उन्‍होंने वर्ष 1999 में दिल्‍ली के मुखर्जीनगर में दष्टि आईएएस कोचिंग सेंटर की स्‍थापना की.

Tags: IAS exam, IAS Officer, UPSC, Upsc exam, Upsc exam result, UPSC Exams, Upsc result, UPSC results

FIRST PUBLISHED :

July 30, 2024, 12:38 IST

Read Full Article at Source