विजय की लेट एंट्री! ना पानी ना बैरिकेड... करूर रैली ऐसे बना बना मातम का मैदान

2 hours ago

Last Updated:September 28, 2025, 15:42 IST

Karur Stampede Latest Update: तमिलगा वेत्त्री कझगम (TVK) के प्रमुख विजय की करूर रैली में भगदड़ से 40 लोगों की मौत हो गई है. अब इंतजाम और देरी पर सवाल खड़े हो रहे हैं. पीड़ित परिवारों को 20-20 लाख मुआवज़े का ऐलान किया गया है.

विजय की लेट एंट्री! ना पानी ना बैरिकेड... करूर रैली ऐसे बना बना मातम का मैदानविजय की लेट एंट्री और अव्यवस्थित इंतजाम से हालात बिगड़े. (फाइल फोटो PTI)

रिपोर्ट-पूर्णिमा मुरली
Karur Stampede Latest Update: तमिलनाडु के करूर में अभिनेता और तमिलगा वेत्त्री कझगम (TVK) के प्रमुख विजय की पहली बड़ी रैली का नजारा कुछ ही घंटों में मातम में बदल गया. शनिवार को आयोजित इस रैली में अचानक मची भगदड़ में अब तक कम से कम 40 लोगों की मौत हो चुकी है और दर्जनों लोग घायल हैं. सवाल यह उठ रहा है कि आखिर पांच घंटे की देरी, अव्यवस्थित इंतजाम या फिर विजय की गाड़ी की बंद लाइट… इनमें से किस वजह ने इस त्रासदी को जन्म दिया.

सरकारी सूत्रों की मानें तो हजारों लोग सुबह से ही कड़ी धूप में विजय की झलक पाने के इंतजार में खड़े थे. रैली दोपहर 12:45 बजे शुरू होनी थी लेकिन अभिनेता से नेता बने विजय करीब पांच घंटे बाद पहुंचे. इस दौरान प्यास, थकान और भीड़ की बेकाबू हलचल ने हालात बिगाड़ दिए. ऊपर से विजय का कार का अंदरूनी लाइट बंद रखना और बिना दिखे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचना भी भीड़ को भ्रमित कर गया. लोगों को लगा कि वे सीधे मंच तक जा चुके हैं, और इसी भीड़-भाड़ ने करूर की गलियों को मौत का मैदान बना दिया.

भारी देरी और अराजक इंतजाम
सूत्रों ने बताया कि विजय की लेट एंट्री और लंबे इंतज़ार ने लोगों की बेचैनी बढ़ाई. आयोजन स्थल पर 10,000 लोगों की अनुमति थी. लेकिन लगभग 25,000 से अधिक भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान बैरिकेड्स, इमरजेंसी गेट और पर्याप्त वॉलंटियर्स की कमी साफ झलक रही थी. बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं के लिए अलग व्यवस्था भी नहीं की गई.

बुनियादी सुविधाओं का टोटा
गर्मी में घंटों खड़े लोगों के लिए न पानी की व्यवस्था थी, न फर्स्ट एड और न ही मेडिकल टीमें मौजूद थीं. भीड़ में घुटन और प्यास से कई लोग बेहोश हो गए. ऊपर से ट्रैफिक जाम, फ्लेक्स बोर्ड और झंडों ने भी माहौल और बिगाड़ दिया.

खतरनाक हालात और लापरवाही
कई लोग विजय को देखने के लिए पेड़ों पर चढ़ गए. जब डालियां टूटीं तो भीड़ में भगदड़ और बढ़ गई. इससे पहले भी त्रिची, नागपट्टिनम और नामक्कल जैसे आयोजनों में ऐसी घटनाएं हो चुकी थीं, लेकिन उनसे सबक नहीं लिया गया.

केस दर्ज, विजय ने जताया दुख
पुलिस ने आयोजन में लापरवाही बरतने पर TVK जिला सचिव मथियाझगन, नेता बुस्सी आनंद और सीटी निर्मल कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया है. केस BNS धारा 105, 110, 125, 223 और TNPPDL एक्ट की धारा 3 के तहत दर्ज हुआ है.

दूसरी ओर विजय ने पीड़ित परिवारों के लिए 20-20 लाख रुपए मुआवजे का ऐलान किया. उन्होंने कहा, “यह आपके अपनों की भरपाई नहीं है, लेकिन मेरा फर्ज है कि इस दुख की घड़ी में आपके साथ खड़ा रहूं.” उन्होंने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की भी प्रार्थना की.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

September 28, 2025, 15:42 IST

homenation

विजय की लेट एंट्री! ना पानी ना बैरिकेड... करूर रैली ऐसे बना बना मातम का मैदान

Read Full Article at Source