नई दिल्ली: राइजिंग भारत समिट 2025 का आयोजन 8 और 9 अप्रैल 2025 को नई दिल्ली के भारत मंडपम में होने जा रहा है. यह न्यूज18 नेटवर्क की ओर से आयोजित एक अहम वार्षिक सम्मेलन है. राइजिंग भारत समिट का फोकस भारत की प्रगति, वैश्विक स्थिति और भविष्य की चुनौतियों पर है. इस राइजिंग भारत समिट में 75 से अधिक सत्र होंगे. इसमें 100 से अधिक वक्ता शामिल होंगे. इसमें ग्लोबल लीडर, नीति निर्माता, उद्योग विशेषज्ञ और नवाचार करने वाले भाग लेंगे. इस बार मुख्य फोकस भारत की आर्थिक नीतियां, तकनीकी नवाचार, एआई-आधारित शासन, शहरीकरण और युवाओं की भूमिका पर होगा. यह भारत के आत्मनिर्भर और वैश्विक नेतृत्व की दिशा में एक मंच प्रदान करता है. पीएम मोदी से लेकर देश-दुनिया के दिग्गज लोग शामिल हो रहे हैं.
भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर भी आगामी राइजिंग भारत समिट 2025 में भाग लेंगे. विदेश मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, एस जयशंकर इस मंच पर भारत की विदेश नीति और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर बढ़ते प्रभाव पर चर्चा करेंगे. विदेश मंत्री के भाषण में भारत-चीन संबंध, क्षेत्रीय सुरक्षा और वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला जैसे विषयों पर प्रकाश डालने की उम्मीद है. राइजिंग भारत समिट 2025 में 75 से अधिक सत्र और 100 से ज्यादा प्रभावशाली वक्ता होंगे. यह आयोजन भारत मंडपम में होगा, जहां तीन समानांतर ट्रैक में चर्चाएं होंगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य वक्ता के रूप में शामिल होंगे. समिट में एआई-आधारित शासन, तकनीकी नवाचार, आर्थिक नीतियां और शहरीकरण जैसे मुद्दों पर विचार-विमर्श होगा.
विदेश मंत्री एस जयशंकर 2019 से विदेश मंत्री हैं. उन्होंने भारत को वैश्विक मंच पर मजबूत स्थिति दिलाई है. हाल ही में उन्होंने शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) समिट में भारत का नेतृत्व किया था. उनकी मौजूदगी समिट को और महत्वपूर्ण बनाएगी, क्योंकि वह भारत की कूटनीतिक रणनीति और भविष्य की योजनाओं पर बात करेंगे. राइजिंग भारत समिट भारत के आत्मनिर्भर और भविष्य-केंद्रित विकास की दिशा में एक मील का पत्थर होगा.यह समिट न केवल भारत की प्रगति को प्रदर्शित करेगा, बल्कि 2047 तक वैश्विक नेतृत्व की ओर बढ़ते भारत के लिए रणनीतियों पर भी चर्चा करेगा. एस जयशंकर का इसमें शामिल होना भारत की कूटनीतिक ताकत और वैश्विक प्रभाव को रेखांकित करता है.
इस शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर, अमेरिकी अर्थशास्त्री जेफरी डी सैक्स, नथिंग के सह-संस्थापक अकिस एंजेलीडिस और एनएसई के एमडी और सीईओ आशीष चौहान जैसे दिग्गज वक्ता शामिल होंगे. चलिए राइजिंग भारत समिट में शामिल होने वाले स्पीकर्स का नाम जानते हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
1. अमित शाह, केंद्रीय गृह मंत्री
2. नितिन गडकरी, केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री
3. डॉ. एस जयशंकर, केंद्रीय विदेश मंत्री, भारत सरकार
4. अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय रेल, सूचना और प्रसारण. इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री
5. चंद्रबाबू नायडू, मुख्यमंत्री, आंध्र प्रदेश
6. देवेंद्र फडणवीस, मुख्यमंत्री, महाराष्ट्र
7. जेफरी डी सैक्स, अमेरिकी अर्थशास्त्री
8. स्कॉट केली, पूर्व अंतरिक्ष यात्री नासा
9. एक्सिस इवेंजेलिडिस, सह-संस्थापक, नथिंग
10. एवी डिचटर, इजरायल के कृषि और खाद्य सुरक्षा मंत्री
11. नमल राजपक्षे, श्रीलंका की संसद के सदस्य
12. चंद्रिका टंडन, भारतीय-अमेरिकी समाजसेवी और ग्रैमी विजेता
13. विजय अमृतराज, इंटरनेशनल टेनिस खिलाड़ी
14. इरिना घोष, प्रबंध निदेशक, माइक्रोसॉफ्ट इंडिया
15. जय कोटक, सह-प्रमुख, कोटक811 और एसवीपी समूह संबंध
16. नीरज अग्रवाल, प्रबंध निदेशक और वरिष्ठ भागीदार अध्यक्ष, एशिया-प्रशांत सिंगापुर
17. सिंधु गंगाधरन, अध्यक्ष, NASSCOM और प्रबंध निदेशक, SAP लैब्स इंडिया
18. आशीष चौहान, प्रबंध निदेशक और सीईओ, NSE
19. करण सिंह, बैन एंड कंपनी के भारत के अध्यक्ष, APAC स्थिरता और जिम्मेदारी अभ्यास नेता
20. देबजानी घोष, विशिष्ट फेलो, नीति आयोग