विदेशों में बैठे गैंगस्टर्स पर नकेल, जल्द लाए जाएंगे भारत के 2 मोस्ट वांटेड

3 hours ago

Last Updated:November 09, 2025, 09:49 IST

विदेशों में बैठकर भारत में अशांति फैलाने वाले गैंगस्टर्स के खिलाफ भारत ने कार्रवाई शुरू कर दी है. हाल ही भारत के मोस्ट वांटेड वेंकटेश गर्ग को जॉर्जिया में और भानु राणा को अमेरिका में गिरफ्तार किया गया है. हरियाणा पुलिस सहित सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों ने बताया कि इनको जल्द ही भारत डिपोर्ट किया जाएगा.

विदेशों में बैठे गैंगस्टर्स पर नकेल, जल्द लाए जाएंगे भारत के 2 मोस्ट वांटेडविदेश से दो गैंगस्टरों को गिरफ्तार कर भारत लाया जा रहा है. इसमें एक लॉरेंस विश्नोई का खास है. (फाइल फोटो)

भारतीय सुरक्षा एजेंसियों को बड़ी कामयाबी मिली हा. उन्होंने देश के दो मोस्ट वांटेड गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया है. ये गैंगस्टर विदेश में सक्रिय थे. हरियाणा पुलिस के साथ सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों ने वेंकटेश गर्ग को जॉर्जिया से गिरफ्तार किया, जबकि भानु राणा को अमेरिका (यूएस) से गिरफ्तार किया गया. गर्ग और राणा दोनों को जल्द ही भारत प्रत्यर्पित कर दिया जाएगा. इस समय, भारत के दो दर्जन से ज़्यादा बड़े गैंगस्टर देश से बाहर हैं. विदेश में रहते हुए भारत में गैंग ऑपरेट करने के लिए नए लोगों की भर्ती कर रहे हैं और आपराधिक गिरोह चला रहे हैं.

दोनों गैंगस्टरों गर्ग और राणा की गिरफ्तारी के बाद उनकी कार्यप्रणाली के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी सामने आई है. पुलिस ने बताया कि इनकी गिरफ्तारी के बाद बाकी के गैंगस्टरों ने अपनी सक्रियता कम कर दी है. हरियाणा के नारायणगढ़ का रहने वाला गर्ग वर्तमान में जॉर्जिया में रह रहा है. उसके खिलाफ भारत में 10 से ज़्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं. वह हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली और उत्तर भारत के अन्य राज्यों से युवाओं को भर्ती कर रहा था.

बीएसपी नेता की हत्या करके फरार

गुरुग्राम में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के एक नेता की हत्या में शामिल होने के बाद वह जॉर्जिया भाग गया था. गर्ग विदेश में रह रहे गैंगस्टर कपिल सांगवान के साथ मिलकर जबरन वसूली का गिरोह चलाता रहा है. अक्टूबर में, दिल्ली पुलिस ने सांगवान के चार शूटरों को गिरफ्तार किया था, जो एक बिल्डर के घर और फार्महाउस पर गोलीबारी में शामिल थे.

Deep Raj Deepak

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

November 09, 2025, 09:49 IST

homenation

विदेशों में बैठे गैंगस्टर्स पर नकेल, जल्द लाए जाएंगे भारत के 2 मोस्ट वांटेड

Read Full Article at Source