वो 21 बदनसीब... बनासकांठा की पटाखा फैक्‍ट्री में धमाका, गोदाम मालिक गिरफ्तार

1 day ago

Last Updated:April 02, 2025, 01:16 IST

Gujarat Fire News: गुजरात के बनासकांठा के स्थित दीसा में एक पटाखे फैक्‍ट्री में मंगलवार दोपहर अचानक एक जोरदार धमाका हुआ. इस हादसे में 21 लोगो की मौत हो गई ज‍बकि पांच अन्‍य घायल हो गए. मौत का आंकड़ा अभी ओर बढ़ स...और पढ़ें

वो 21 बदनसीब... बनासकांठा की पटाखा फैक्‍ट्री में धमाका, गोदाम मालिक गिरफ्तार

गुजरात में यह बड़ा हादसा हुआ. (PTI)

हाइलाइट्स

पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से 21 की मौत, 5 घायलमुख्यमंत्री ने मृतकों के परिवारों को 4 लाख रुपये की सहायता दीबॉयलर फटने से विस्फोट, आग ने पटाखों को जलाया

Gujarat Fire News: गुजरात के बनासकांठा जिले में डीसा कस्बे के निकट एक गोदाम में शक्तिशाली विस्फोट होने और आग लगने से 21 लोगों की मौत हो जाने के कुछ घंटों बाद पुलिस ने मंगलवार को गोदाम मालिक को गिरफ्तार कर लिया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इस गोदाम में कथित रूप से अवैध तौर पर पटाखे बनाए जाते थे और उन्हें वहां रखा जाता था. बॉर्डर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक चिराग कोराडिया ने पीटीआई को बताया कि गोदाम के मालिक दीपक मोहनानी को बनासकांठा पुलिस की एक टीम ने मंगलवार रात पड़ोसी साबरकांठा जिले से गिरफ्तार किया.

अधिकारियों ने पहले बताया था कि गोदाम ‘दीपक ट्रेडर्स’ के मालिक दीपक और उसके पिता खूबचंद मोहनानी हैं. बनासकांठा जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर डीसा कस्बे के पास एक औद्योगिक क्षेत्र में पूर्वाह्न करीब पौने दस बजे विस्फोट होने से गोदाम पूरी तरह ध्वस्त हो गया. जिलाधिकारी मिहिर पटेल ने कहा, “इस विस्फोट में जान गंवाने वाले सभी लोग मूल रूप से मध्यप्रदेश के हरदा और देवास जिले के थे.” इस घटना में बच्चों और महिलाओं समेत कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए,

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया और मृतकों के परिवारों को 4 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की. पटेल ने X पर एक पोस्ट में कहा, “दीसा में एक पटाखा गोदाम में आग और स्लैब गिरने से मजदूरों की मौत की घटना दिल दहला देने वाली है. इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिजनों के साथ हैं.”

उन्होंने कहा, “मैं इस दुर्घटना में राहत, बचाव और उपचार कार्यों के संबंध में प्रशासन के साथ लगातार संपर्क में हूं. मैंने प्रशासन को निर्देश दिया है कि घायलों को जल्द से जल्द उचित इलाज मिले. राज्य सरकार मृतकों के परिवारों को 4 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की सहायता प्रदान करेगी.”

पटेल ने पोस्ट में कहा, “मैं प्रार्थना करता हूं कि भगवान मृतक मजदूरों की आत्मा को शांति दें और घायलों को शीघ्र स्वस्थ करें.” मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी इस घटना में एमपी के मजदूरों की असमय मौत पर दुख व्यक्त किया. यादव ने कहा कि एमपी सरकार गुजरात अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में है. उन्होंने कहा कि इस घटना से प्रभावित मजदूरों को पूरी सहायता दी जाएगी. यादव ने आगे कहा कि मजदूरों और उनके परिवारों की मदद के लिए सभी आवश्यक प्रयास किए जाएंगे.

स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक, शुरुआती जांच में बॉयलर में तकनीकी खराबी को विस्फोट का कारण माना जा रहा है. फैक्ट्री में पटाखे होने के कारण स्थिति बेहद जल्‍दी बेकाबू हो गई. ऐसा माना जा रहा है कि बॉयलर के फटने से चिंगारी निकली और उसने पास रखे पटाखों को आग लगा दी. आग इतनी तेजी से फैली कि मजदूरों को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला.

First Published :

April 01, 2025, 13:16 IST

homenation

वो 21 बदनसीब... बनासकांठा की पटाखा फैक्‍ट्री में धमाका, गोदाम मालिक गिरफ्तार

Read Full Article at Source