Last Updated:December 06, 2025, 22:33 IST
कांग्रेस नेता और तिरुवनंतपुरम से लोकसभा सांसद शशि थरूर. (फाइल फोटो)बेंगलुरु. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सम्मान में रखी गई दावत में शामिल होने पर कांग्रेस नेताओं की टिप्पणी को लेकर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि वे किसी तरह के विवाद में नहीं पड़ना चाहते. थरूर की यह टिप्पणी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा पुतिन के सम्मान में दिए गए भोज के एक दिन बाद आई है. थरूर ने यह भी कहा कि कांग्रेस के दूसरे नेताओं को नहीं बुलाया गया, जो कि शर्म की बात है. उन्होंने शनिवार को कहा, “मुझे लगता है कि उन्होंने अपनी बात कह दी है और मैं किसी विवाद में नहीं पड़ना चाहता. मुझे दुख है कि उनमें से कुछ को नहीं बुलाया गया. यह शर्म की बात है कि ऐसा हुआ. लेकिन जहां तक मेरा सवाल है, मुझे नहीं लगा कि किसी विदेशी राष्ट्रपति के सम्मान में दी गई दावत में शामिल होने के लिए अपने राष्ट्रपति का न्योता ठुकराना सही होगा, जबकि मेरी नौकरी में मुझे विदेश मामलों के मामलों में शामिल होना पड़ता है…”
About the Author
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें
Location :
Bangalore,Karnataka
First Published :
December 06, 2025, 22:33 IST

1 hour ago
