शरद पवार ने सीएम शिंदे की मुलाकात, आखिर क्या हुई बात? जानें Inside Story

1 month ago

मुंबई. महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के बीच तकरार की अटकलें अभी शांत भी नहीं हुई थी कि अब एक मुलाकात यहां चर्चा का विषय बनी हुई है. दरअसल एनसीपी के संस्थापक शरद पवार ने शनिवार को सीएम शिंदे से मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच कुछ ही दिनों के भीषण यह दूसरी मुलाकात थी, जो करीब आधे घंटे तक चली.

शरद पवार और सीएम शिंदे के बीच हुई इस मुलाकात को लेकर अटकलें शुरू हो गईं कि आखिर इस मुलाकात की वजह क्या थी और इस दोनों के बीच अंधे घंटे तक आखिर क्या बात हुई. हालांकि अब बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं ने मराठा आरक्षण पर होने वाली सर्वदलीय बैठक को लेकर सकारात्मक और अहम चर्चा हुई है.

शरद पवार- एकनाथ शिंदे के बीच क्या हुई बात
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मराठा आरक्षण को लेकर आने वाले कुछ दिनों में सर्वदलीय बैठक बुलाई जा सकती है. सूत्रों के मुताबिक, शरद पवार और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की इस मुलाकात के बाद अब सर्वदलीय बैठक के रास्ते साफ हो गए हैं.

ऐसी भी खबर है कि शरद पवार और एकनाथ शिंदे के बीच विकास कार्यों, पुणे की मौजूदा स्थिति और किसानों के मुद्दों पर भी बातचीत हुई. आपको बता दें कि एकनाथ शिंदे से मिलने के लिए शरद पवार खुद उनके सरकारी आवास ‘वर्षा’ बंगले पर गए थे.

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में पिछले कुछ महीनों से मराठा समाज आरक्षण को लेकर आंदोलन कर रहा है. मनोज जारंगे पाटिल मराठों को ओबीसी में शामिल कर आरक्षण देने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं, ओबीसी समाज इसका विरोध कर रहा है. ओबीसी नेता लक्ष्मण हके भी इस मुद्दे पर सड़कों पर उतर आए हैं.

बता दें कि महाराष्ट्र सरकार ने आरक्षण के मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक बुलाई थी, लेकिन विपक्ष ने इसका बहिष्कार किया था. ऐसे में अब मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और शरद पवार की मुलाकात के बाद सर्वदलीय बैठक की संभावना बढ़ गई है.

Tags: Devendra Fadnavis, Eknath Shinde, Maharashtra News, Sharad pawar

FIRST PUBLISHED :

August 4, 2024, 07:32 IST

Read Full Article at Source