शराब घोटाले में कैसे आया कविता का नाम, जांच दिल्‍ली से कैसे पहुंची तेलंगाना?

1 month ago

के कविता की तेलंगाना से गिरफ्तारी हुई. (File Photo)

के कविता की तेलंगाना से गिरफ्तारी हुई. (File Photo)

नई दिल्‍ली. दिल्‍ली शराब घोटाले के मामले में ईडी द्वारा गिरफ्तार की गई तेलंगाना के पूर्व सीएम के. चंद्रशेखर राव की बेटी के. कविता आखिर कैसे इस पूरे षडयंत्र का हिस्‍सा बन गई। इस मामले में उनकी भूमिका क्‍या है। यह एक ऐसे सवाल है, जिनके बारे में इस वक्‍त हर कोई जानना चाहता है। सीबीआई इन इस मामले में उन्‍हें भ्रष्‍टाचार और प्रवर्तन निदेशायल ने उन्‍हें हवाला ट्रांजेक्‍शन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में आरोपी बनाया है। आइये हम इस पूरे खेल में के. कविता की भूमिका के बारे में बताते हैं.

ईडी सूत्रों के मुताबिक दिल्‍ली के पूर्व डिप्‍टी सीएम मनीष सिसोदिया और अन्य AAP नेताओं के साथ साउथ ग्रुप, जिसमें सारथ रेड्डी, एम श्रीनिवासुलु रेड्डी, राघव मगुंटा और के कविता शामिल थे, जिनका प्रतिनिधित्व अरुण पिल्लई, अभिषेक बोइनपल्ली और बुची बाबू ने किया था. दिल्‍ली की साल 2021-22 की शराब नीति थोक विक्रेताओं के लिए असाधारण रूप से 12 प्रतिशत लाभ मार्जिन और खुदरा विक्रेताओं के लिए लगभग 185 प्रतिशत लाभ मार्जिन के साथ लाई गई थी. 12 प्रतिशत मार्जिन में से 6 प्रतिशत थोक विक्रेताओं से AAP के नेताओं को रिश्वत के रूप में वापस वसूल किया जाना था.

यह भी पढ़ें:- जिन्‍हें भारत की सीमित समझ…CAA पर अमेरिका के दखल पर विदेश मंत्रालय का कड़ा रुख, यूं दिया जवाब

साउथ ग्रुप से  मिली 100 करोड़ की रिश्‍वत!
ईडी के मुताबिक साउथ ग्रुप ने आप नेता विजय नायर को लगभग 100 करोड़ रुपये की रिश्वत एडवांस में दी. इस एडवांस घूस के बदले में विजय नायर ने साउथ ग्रुप को थोक कारोबार में हिस्सेदारी सुनिश्चित की क्योंकि दिल्ली शराब कारोबार में उनकी कोई पकड़ नहीं थी. आरोप है कि उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि उन्हें शराब पॉलिसी के अनुसार अनुमति से अधिक कई खुदरा लाइसेंस रखने की अनुमति दी गई और उन्हें अन्य अनुचित लाभ दिए गए.

के कविता फर्म में पार्टनर
सूत्रों के मुताबिक साउथ ग्रुप के साथ हिस्सेदारी साझा करने वाली संस्थाओं में से एक समीर महंद्रू की इंडो स्पिरिट्स है. समीर महंद्रू ने साउथ ग्रुप के अरुण पिल्लई और प्रेम राहुल मंदुरी को दी गई 65 प्रतिशत की साझेदारी के साथ इस फर्म का गठन किया था. इस फर्म में के कविता और मगुंटा श्रीनिवासुलु रेड्डी और राघव मगुंटा पार्टनर थे. अरुण पिल्लई और प्रेम राहुल द्वारा किए गए नाममात्र निवेश उनके वास्तविक निवेशकों से जुड़े हुए हैं.

विजय नायर मनीष सिसोदिया की ओर से काम कर रहे थे
विजय नायर ने समीर महंद्रू से इन लोगों को साझेदारी का हिस्सा देने के लिए कहा था. यह सुनिश्चित किया गया कि पेरनोड रिकार्ड का थोक व्यवसाय इंडो स्पिरिट्स को दिया जाएगा. विजय नायर मनीष सिसोदिया की ओर से काम कर रहे थे, इसका खुलासा अरुण पिल्लई ने अपने बयान में भी किया है. वो इंडोस्पिरिट्स में के कविता का प्रतिनिधि था. 2 फरवरी, 2023 को बुचीबाबू ने कहा कि इस सौदे में हवाला चैनलों के माध्यम से भुगतान की गई कुल राशि लगभग 100 करोड़ रुपये थी.

दिल्‍ली शराब घोटाले में कैसे आया के. कविता का नाम...कैसे परत दर परत जांच राजधानी से पहुंच गई तेलंगाना?

के. कविता ने 10 फोन का इस्‍तेमाल किया…
ईडी सूत्रों का कहना है कि के. कविता ने 2021 और 2022 में कम से कम दस फोन का इस्तेमाल किया. संदेह है कि यह डिजिटल सबूतों को नष्ट करने और जांच को पटरी से उतारने के लिए किया गया था. ईडी के मुताबिक वह घोटाले में सक्रिय भागीदार थी और उसने अपने सहयोगियों अरुण पिल्लई, बाबू और अन्य को रिश्वत देकर व्यापार करने के तरीके के बारे में बताया था.

.

Tags: Delhi liquor scam, Enforcement directorate, Telangana, Telangana News

FIRST PUBLISHED :

March 15, 2024, 19:57 IST

Read Full Article at Source