शीतकालीन सत्र के आखिरी हफ्ते में क्या होने वाला है, BJP सांसदों को व्हिप जारी

1 hour ago

Last Updated:December 15, 2025, 10:40 IST

Parliament Winter Session Live Updates: संसद में शीतकालीन सत्र के 11वें दिन भी आज संग्राम के आसार हैं. सरकार आज लोकसभा में एटॉमिक एनर्जी (संशोधन) विधेयक पेश करने जा रही है. वहीं विपक्षी सांसद विजय वसंत ने दिल्ल...और पढ़ें

शीतकालीन सत्र के आखिरी हफ्ते में क्या होने वाला है, BJP सांसदों को व्हिप जारी

संसद में शीतकालीन सत्र के 11वें दिन भी आज संग्राम के आसार हैं.

संसद के शीतकालीन सत्र का अंतिम सप्ताह आज से शुरू हो गया है. सोमवार को सत्र के 11वें दिन की शुरुआत लोकसभा में सुबह 11 बजे प्रश्नकाल से होगी, जबकि राज्यसभा में भी कई अहम विधायी कार्य सूचीबद्ध हैं. सरकार की कोशिश है कि सत्र के अंतिम दिनों में कुछ महत्वपूर्ण विधेयकों को पारित कराया जाए.

सरकार आज लोकसभा में एटॉमिक एनर्जी (संशोधन) विधेयक पेश करने जा रही है. इस बिल के जरिये देश के परमाणु ऊर्जा क्षेत्र में निजी कंपनियों को काम करने का अवसर मिलेगा. माना जा रहा है कि इससे भारत में परमाणु ऊर्जा उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा और तकनीकी विकास को नई गति मिलेगी. इसके अलावा कॉर्पोरेट कानूनों और हायर एजुकेशन कमीशन ऑफ इंडिया से जुड़े विधेयकों पर भी चर्चा की संभावना है.

हालांकि, सत्र के अंतिम चरण में भी विपक्ष के तेवर नरम पड़ते नहीं दिख रहे हैं. चुनाव आयोग के SIR अभियान और वंदे मातरम् जैसे मुद्दों पर पहले से ही माहौल गरम है और आज भी दोनों सदनों में हंगामे के आसार बने हुए हैं. विपक्ष सरकार को इन मुद्दों पर घेरने की रणनीति में है, जिससे बहस और टकराव देखने को मिल सकता है.

इस बीच दिल्ली-एनसीआर में गंभीर होते प्रदूषण संकट ने भी संसद में हलचल बढ़ा दी है. राजधानी और आसपास के इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 461 तक पहुंच गया है, जो बेहद गंभीर श्रेणी में आता है और मानव जीवन के लिए बेहद खतरनाक माना जा रहा है. ऐसे में कन्याकुमारी से लोकसभा सांसद विजय वसंत ने इस मुद्दे पर चर्चा के लिए संसद में स्थगन प्रस्ताव पेश करते हुए राष्ट्रीय स्वास्थ्य आपातकाल घोषित करने की मांग की है.

विजय वसंत ने इसे संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत जीवन के अधिकार का उल्लंघन बताते हुए सरकार से तुरंत राष्ट्रीय स्वास्थ्य आपातकाल घोषित करने, गैर-जरूरी प्रदूषणकारी गतिविधियों पर रोक लगाने और जिम्मेदारी तय करने की मांग की. उन्होंने नेता प्रतिपक्ष को इस मुद्दे पर बोलने की अनुमति देने की भी अपील की.

December 15, 202510:38 IST

'15 से 19 तक संसद में रहें...' शीतकालीन सत्र के आखिरी हफ्ते में क्या करने वाली है सरकार, बीजेपी सांसदों को व्हिप जारी

संसद के शीतकालीन के इस आखिरी हफ्ते में सरकार एटॉमिक एनर्जी (संशोधन) बिल से लेकर कॉर्पोरेट कानूनों और उच्च शिक्षा आयोग से जुड़े विधेयक लाने की तैयारी में है. बीजेपी ने अपने सभी सांसदों को व्हिप जारी करते हुए 15 दिसंबर से 19 दिसंबर तक सदन में रहने के निर्देश दिए.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

December 15, 2025, 10:20 IST

homenation

शीतकालीन सत्र के आखिरी हफ्ते में क्या होने वाला है, BJP सांसदों को व्हिप जारी

Read Full Article at Source