Last Updated:December 23, 2025, 21:20 IST
Araira News:जिलाधिकारी श्री विनोद दूहन के निर्देशानुसार अररिया में जिले के सभी प्रमुख चौक-चौराहों, सार्वजनिक स्थलों, बस पड़ावों, रेलवे क्षेत्र के आसपास, अस्पतालों एवं अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों पर नियमित रूप से अलाव जलाए जा रहे हैं.

वर्तमान में अररिया जिले में लगातार गिरते तापमान एवं शीतलहर के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिलाधिकारी, अररिया श्री विनोद दूहन के निर्देशानुसार आमजन, विशेषकर गरीब, असहाय एवं बेसहारा व्यक्तियों को ठंड से राहत प्रदान करने हेतु जिले के सभी अंचलों में व्यापक स्तर पर अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है. यह व्यवस्था जन-सुविधा एवं मानवीय दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए की गई है, ताकि शीतलहर के दुष्प्रभाव से लोगों को सुरक्षित रखा जा सके.
जिलाधिकारी के निर्देश के अररिया में जिले के सभी प्रमुख चौक-चौराहों, सार्वजनिक स्थलों, बस पड़ावों, रेलवे क्षेत्र के आसपास, अस्पतालों एवं अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों पर नियमित रूप से अलाव जलाए जा रहे हैं. विशेष रूप से रात्रि एवं प्रातःकालीन समय में राहगीरों, मजदूरों, रिक्शा चालकों एवं खुले में रहने वाले व्यक्तियों को इसका लाभ मिल रहा है.
जरूरतमंदों के लिए रैन-बसेरा की व्यवस्था
शहरी क्षेत्रों में जरूरतमंदों के लिए रैन-बसेरा की समुचित व्यवस्था भी की गई है. जहां ठहरने, बैठने एवं ठंड से बचाव के आवश्यक इंतजाम किए गए हैं. इस संबंध में जिले के सभी अंचलाधिकारियों, नगर परिषद/नगर पंचायत के नगर कार्यपालक पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में अलाव की व्यवस्था को प्रभावी रूप से लागू करने, पर्याप्त मात्रा में ईंधन की उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा इसकी नियमित निगरानी करने का निर्देश दिया गया है. विशेष रूप से अस्पताल परिसरों, वाहन स्टैंड, बाजार क्षेत्रों एवं चौक-चौराहों पर प्राथमिकता के आधार पर अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है, ताकि अधिकाधिक लोगों को राहत मिल सके.
गर्म कपड़ों का उपयोग करें
इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी के निर्देशानुसार समाज कल्याण की भावना के तहत जिले के विभिन्न क्षेत्रों में असहाय, दिव्यांग, वृद्ध एवं अत्यंत जरूरतमंद व्यक्तियों के बीच कंबलों का वितरण भी किया जा रहा है. जिला प्रशासन द्वारा यह भी निर्देशित किया गया है कि किसी भी स्थिति में शीतलहर से जनहानि न हो, इसके लिए सभी संबंधित विभाग सतर्कता बरतें एवं आपसी समन्वय के साथ कार्य करें. जिला प्रशासन आम नागरिकों से अपील करता है कि शीतलहर के दौरान अनावश्यक रूप से खुले में न रहें, गर्म कपड़ों का उपयोग करें तथा किसी भी आपात स्थिति में नजदीकी प्रशासनिक या स्वास्थ्य इकाई से संपर्क करें.
Location :
Araria,Araria,Bihar
First Published :
December 23, 2025, 21:20 IST

1 hour ago
