शुरू से ही कहते रहे हैं... लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने की यह ड‍िमांड

1 month ago

मल्लिकार्जुन खड़गे ने मांग की कि वोटों की गिनती के दौरान सभी वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपीएटी) की गिनती की जानी चाहिए.

मल्लिकार्जुन खड़गे ने मांग की कि वोटों की गिनती के दौरान सभी वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपीएटी) की गिनती की जानी चाहिए.

Mallikarjun Kharge : खड़गे ने द‍िल्‍ली में एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के दौरान कहा क‍ि शुरू से ही हमारी यह मांग रह ...अधिक पढ़ें

पीटीआईLast Updated : March 15, 2024, 19:30 ISTEditor picture

बेंगलुरु: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस अध्यक्ष एम मल्लिकार्जुन खड़गे ने शुक्रवार को मांग की कि वोटों की गिनती के दौरान सभी वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपीएटी) की गिनती की जानी चाहिए. वह कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हालिया बयान के बारे में एक सवाल का जवाब दे रहे थे कि लोग मांग कर रहे हैं कि आगामी चुनाव ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) के बजाय मतपत्रों का उपयोग करके किया जाए.

खड़गे ने द‍िल्‍ली में एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के दौरान कहा क‍ि शुरू से ही हमारी यह मांग रही है…आप वीवीपैट की 100 फीसदी गिनती करें, यही हमारी मांग है. केवल कुछ वीवीपैट, आप गिन रहे हैं. हम मांग कर रहे हैं कि सभी वीवीपैट की गिनती की जानी चाहिए. यह जानना बहुत आसान होगा. इसमें ज्यादा खर्च नहीं होगा. वीवीपीएटी ईवीएम से जुड़ी एक स्वतंत्र प्रणाली है जो मतदाताओं को यह सत्यापित करने की अनुमति देती है कि उनका वोट उनके इच्छित उद्देश्य के अनुसार डाला गया है. जब वोट डाला जाता है, तो एक पर्ची प्र‍िंट होती है, जिसमें उम्मीदवार का क्रमांक, नाम और प्रतीक होता है और सात सेकंड के लिए एक वोट डालने वाले व्‍यक्‍त‍ि को द‍िखती है. इसके बाद यह प्र‍िंट वाली पर्ची अपने आप कटकर वीवीपैट के सीलबंद ड्रॉप बॉक्स में गिर जाती है.

पिछली बार लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा 10 मार्च को की गई थी और 11 अप्रैल से सात चरणों में मतदान हुआ था. मतगणना 23 मई को हुई थी. निर्वाचन आयोग ने 2014 में भी चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करने के लिए प्रेस कॉन्‍फ्रेंस बुलाए जाने की सूचना एक दिन पहले दी थी. प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के लिए पत्रकारों को एक दिन पहले शाम को निमंत्रण भेजा गया था. आगामी चुनावों में 12 लाख से अधिक मतदान केंद्रों पर करीब 97 करोड़ लोग मतदान करने के पात्र हैं.

.

Tags: Congress, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections

FIRST PUBLISHED :

March 15, 2024, 19:30 IST

Read Full Article at Source