Last Updated:August 12, 2025, 10:44 IST
डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डीसी में पब्लिक सेफ्टी इमर्जेंसी घोषित कर नेशनल गार्ड तैनात किए और पुलिस विभाग को फेडरल कंट्रोल में लिया. पैम बॉन्डी को पुलिस निगरानी सौंपी. ट्रंप का यह कदम भारत में...और पढ़ें

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने राजधानी वाशिंगटन डीसी में पब्लिक सेफ्टी इमर्जेंसी घोषित करते हुए नेशनल गार्ड तैनात कर दिया. ट्रंप ने वाशिंगटन डीसी पुलिस विभाग को फेडरल कंट्रोल में ले लिया और अटॉर्नी जनरल पैम बॉन्डी को मेट्रोपॉलिटन पुलिस विभाग की निगरानी सौंप दी. ट्रंप का यह कदम भारत में 1975 से 77 के बीच लगी इमर्जेंसी की याद दिलाता है, जब संजय गांधी ने दिल्ली में ‘ब्यूटीफिकेशन ड्राइव’ के नाम पर झुग्गी हटाने और कानून व्यवस्था कायम करने के लिए अपनी करीबी सहयोगी रुखसाना सुल्ताना को जिम्मेदारी सौंपी थी. तब दिल्ली में स्लम्स को बुलडोजर से हटाया गया था, जिससे हजारों लोग बेघर हो गए थे. ट्रंप भी ‘स्लम्स से छुटकारा’ पाने का वादा कर रहे हैं, जो संजय गांधी की नीति से मिलता-जुलता है. यहां ट्रंप के लिए पैम बॉन्डी अब वही भूमिका निभा रही हैं जो रुखसाना सुल्ताना ने दिल्ली में निभाई थी.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार 11 अगस्त को प्रेस कॉन्फ्रेंस में वाशिंगटन डीसी में पब्लिक सेफ्टी इमर्जेंसी लगाने का ऐलान कर दिया. उन्होंने कहा कि कैपिटल सिटी ‘हिंसक गैंग्स, खूनखराबा करने वाले अपराधियों, जंगली युवाओं की भीड़, नशेड़ी पागलों और बेघर लोगों’ से घिर गई है, और अब यह नहीं होने दिया जाएगा.
ट्रंप का क्या है प्लान?
ट्रंप ने घोषणा की कि शुरुआत में 800 नेशनल गार्ड्समेन तैनात किए जाएंगे, और जरूरत पड़ने पर और बढ़ाए जाएंगे. उन्होंने अटॉर्नी जनरल पैम बॉन्डी को पुलिस विभाग की निगरानी सौंपी, जो अब फेडरल कंट्रोल में होगा. उन्होंने ‘झुग्गी बस्तियों से छुटकारा’ पाने का वादा किया है. ट्रंप ने कहा, ‘हमारे यहां कई झुग्गियां हैं. हम उनसे छुटकारा पा रहे हैं. मुझे पता है यह राजनीतिक रूप से सही नहीं है. आप कहेंगे, ‘ओह, कितना भयानक है’ लेकिन फिर भी यह जरूरी है.’
यह कदम ट्रंप के DOGE विभाग के कर्मचारी एडवर्ड कोरिस्टाइन पर हुए हमले के बाद आया, जहां कुछ लड़कों के एक ग्रुप ने उन्हें बुरी तरह पीट दिया था. ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर पोस्ट किया, ‘वाशिंगटन डीसी अब मुक्त होगा! अपराध, बर्बरता, गंदगी और कचरा गायब हो जाएगा. मैं हमारी राजधानी को फिर महान बनाऊंगा! निर्दोष लोगों को मारने या घायल करने के दिन खत्म हो गए!’
खौफ का दूसरा नाम थी रुखसाना सुल्ताना?
ट्रंप की यह कार्रवाई भारत में 1975 से 77 के बीच के दौर की याद दिलाती है, जब इंदिरा गांधी की सरकार ने इमर्जेंसी घोषित की थी. इंदिरा के छोटे बेटे संजय गांधी ने दिल्ली में ‘ब्यूटीफिकेशन ड्राइव’ चलाई, जिसमें झुग्गी बस्तियों को बुलडोजर से हटाया गया. इस अभियान में संजय की करीबी सहयोगी रुखसाना सुल्ताना ने प्रमुख भूमिका निभाई. फिल्म अभिनेत्री अमृता सिंह की मां रुखसाना ने तब नसबंदी कार्यक्रम के साथ-साथ झुग्गी बस्तियों के सफाये की भी मुहिम चलाई थी.
तुर्कमन गेट पर हजारों घर ध्वस्त कर दिए गए थे, जिससे वहां हिंसा भड़क गई थी और कई लोगों की मौत भी हो गई थी. संजय गांधी की यह ड्राइव दिल्ली को ‘साफ’ करने के नाम पर थी, लेकिन इसमें मानवाधिकारों का घोर उल्लंघन देख गया थे. रुखसाना सुल्ताना को संजय का ‘दाहिना हाथ’ माना जाता था, जो अभियान की निगरानी करती थीं.
ट्रंप की पैम बॉन्डी से पुलिस कंट्रोल और स्लम्स हटाने की योजना इसी तरह की है. जहां संजय ने रुखसाना से दिल्ली में इमर्जेंसी पावर से ‘साफ-सफाई’ कराई, वही ट्रंप पैम बॉन्डी से वाशिंगटन डीसी में करा रहे हैं. दोनों मामलों में इमर्जेंसी का इस्तेमाल कानून व्यवस्था और शहर की ‘सुंदरता’ के नाम पर किया गया, लेकिन आलोचक इसे अत्याचार मानते हैं.
ट्रंप की यह इमर्जेंसी अमेरिकी लोकतंत्र पर सवाल उठाती है, खासकर जब अपराध दर कम है. डेमोक्रेट्स ने इसे सत्ता का दुरुपयोग बताया है. भारतीय इमर्जेंसी की तरह, यह भी विवादास्पद साबित हो सकती है. ट्रंप का ‘मेक कैपिटल ग्रेट अगेन’ वाला नारा संजय गांधी की ‘ब्यूटीफिकेशन’ से मिलता-जुलता है, लेकिन दोनों में मानवाधिकार की अनदेखी का खतरा है.
An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...और पढ़ें
An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...
और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
August 12, 2025, 10:40 IST