'संविधान साथ में लेकर क्यों नहीं चलते?' कौन है वो शख्स, जिसने राहुल को दी सलाह

1 week ago

कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों अमेरिका के दौरे पर हैं. उन्होंने यहां एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला. राहुल ने टेक्सास के डलास में भारतीय समुदाय के सदस्यों और युवाओं से बातचीत के दौरान कि बीजेपी और आरएसएस पर संवैधानिक संस्थाओं पर कब्जे का आरोप लगाया और दावा किया कि वह संविधान की रक्षा की लड़ाई लड़ रहे हैं.

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, ‘चुनावों से पहले हम इस बात पर जोर देते रहे कि संस्थानों पर कब्जा कर लिया गया है. हमारे पास निष्पक्ष खेल का मैदान नहीं है. शिक्षा व्यवस्था पर आरएसएस का कब्जा है. मीडिया और जांच एजेंसियों पर कब्जा है. हम बार-बार कह रहे थे, लेकिन लोग समझ नहीं पा रहे थे… मैंने संविधान उठाकर दिखाना शुरू किया और जो मैंने कहा था वह अचानक लोगों को समझ आया कि संविधान ही देश की असली ताकत है. अगर संविधान नहीं रहेगा तो देश का भविष्य खतरे में पड़ जाएगा.’

संविधान को लेकर क्या बोले राहुल गांधी
राहुल गांधी ने इसके साथ ही कहा, ‘गरीब लोगों ने गहराई से समझा कि यह संविधान की रक्षा करने वालों और इसे नष्ट करने वालों के बीच की लड़ाई है. जाति आधारित जनगणना का मुद्दा भी बड़ा हो गया. ये चीजें अचानक एक साथ आने लगीं. मुझे नहीं लगता कि निष्पक्ष चुनाव में भाजपा 246 के करीब पहुंच सकती है.’

इस दौरान राहुल गांधी से यह भी पूछा गया कि उन्होंने संविधान की कॉपी साथ लेकर चलना कब से और क्यों शुरू किया? इस पर कांग्रेस सांसद ने चुनाव से पहले की अपनी भारत जोड़ो यात्रा की कहानी सुनाई. उन्होंने बताया कि इस यात्रा के दौरान वह देशभर में कई लोगों से मिले और उनके मन की बात जाती और उनकी बातें सुनी. उन्होंने कहा कि 4000 किलोमीटर पैदल चलना एक मुश्किल चुनौती थी, लेकिन इन लोगों के साथ सहज जुड़ाव के कारण आसान हो गई.

संविधान साथ में लेकर क्यों चलते हैं राहुल गांधी?
कांग्रेस सांसद ने बताया कि इसी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान एक शख्स ने उन्हें सलाह देते हुए कहा कि ‘आप संविधान साथ में लेकर क्यों नहीं चलते?’ राहुल के मुताबिक, उस शख्स की वह बात उन्हें क्लिक कर गई. उन्हें लगा कि यह अच्छी है और फिर उन्होंने ‘संविधान की रक्षा’ के लिए निकाली गई अपनी पदयात्रा के दौरान संविधान की कॉपी साथ लेकर चलने लगे.

राहुल गांधी इसके बाद कई मौकों पर संविधान की कॉपी हाथ में लिए दिखे. उन्होंने लोकसभा चुनाव में प्रचार अभियान भी इसी संविधान की रक्षा की बात की और फिर चुनाव जीतने के बाद लोकसभा में शपथ ग्रहण के दौरान भी एक हाथ में संविधान की यह कॉपी लिए दिखे. हालांकि उन्हें संविधान की कॉपी साथ रखकर चलने की सलाह किसने दी थी, उसका नाम राहुल गांधी ने उजागर नहीं किया.

Tags: Congress, Rahul gandhi

FIRST PUBLISHED :

September 10, 2024, 14:37 IST

Read Full Article at Source