संसद LIVE: लोकसभा में आज होगा SIR पर संग्राम, राज्यसभा में गूंजेगा वंदे मातरम्

2 hours ago

Last Updated:December 09, 2025, 08:46 IST

Parliament Winter Session Live Updates: लोकसभा में आज SIR और चुनाव सुधारों पर 10 घंटे की बहस होगी. अमित शाह, जेपी नड्डा, राहुल गांधी, अखिलेश यादव समेत कई नेता इस मुद्दे पर अपनी बात रखेंगे. विपक्ष ने SIR पर गंभी...और पढ़ें

 लोकसभा में आज होगा SIR पर संग्राम, राज्यसभा में गूंजेगा वंदे मातरम्

Parliament Winter Session LIVE: संसद के शीतकालीन सत्र का आज सातवां दिन है. (फाइल फोटो)

संसद के शीतकालीन सत्र के सातवें दिन आज वह बहुप्रतीक्षित बहस होने जा रही है, जिसने पिछले कई दिनों से सियासी हलकों में हलचल मचा रखी थी. लोकसभा में आज चुनाव सुधारों और खास तौर पर मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) पर करीब 10 घंटे तक चर्चा होगी. वहीं वंदे मातरम् पर लोकसभा की बहस के बाद आज राज्यसभा में भी चर्चा होगी. इस चर्चा की शुरुआत गृह मंत्री अमित शाह करेंगे, जबकि भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी इस विषय पर अपने विचार रखेंगे.

SIR को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच कई दौर की तनातनी और बातचीत के बाद पिछले सप्ताह इस चर्चा पर सहमति बनी थी. विपक्ष की ओर से इस बहस में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव हिस्सा लेंगे, जबकि सरकार की तरफ से केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, पीपी चौधरी और बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे सरकार का पक्ष रखेंगे.

शीतकालीन सत्र की शुरुआत से ही विपक्षी दल SIR को लेकर संसद के अंदर और बाहर लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. विपक्ष का आरोप है कि फर्जी और पुराने नाम हटाने के नाम पर शुरू किए गए इस विशेष गहन पुनरीक्षण का खासतौर पर बिहार में गलत इस्तेमाल किया गया, जहां यह प्रक्रिया उन वंचित तबकों के खिलाफ प्रयोग की गई, जो परंपरागत रूप से विपक्ष का समर्थन करते रहे हैं. विपक्ष का दावा है कि इससे बड़े पैमाने पर मतदाताओं के नाम हटाए गए हैं.

हालांकि, सरकार ने इन तमाम आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि SIR का मकसद केवल मतदाता सूचियों को साफ, सटीक और विश्वसनीय बनाना है, ताकि चुनाव प्रक्रिया में किसी तरह की गड़बड़ी न रहे.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

December 09, 2025, 08:46 IST

homenation

संसद LIVE: लोकसभा में आज होगा SIR पर संग्राम, राज्यसभा में गूंजेगा वंदे मातरम्

Read Full Article at Source