संसद के भीतर और बाहर प्रियंका गांधी फोकस में, क्‍या कांग्रेस बदल रही?

1 hour ago

Last Updated:December 12, 2025, 07:20 IST

Priyanka Gandhi Vadra: वायनाड से सांसद और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की सक्रियता इन दिनों काफी बढ़ी हुई दिख ही है. फिलहाल संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है. कांग्रेस नेता सदन के अंदर काफी सक्रिय नजर आई हैं. इसके अलावा वे पार्टी से जुड़े मसलों पर नेताओं संग बैठक करती भी दिखी हैं. प्रियंका गांधी हर तरफ फोकस में हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि क्‍या कांग्रेस में अंदरखाने लीडरशिप में बदलाव की प्रक्रिया चल रही है?

priyanka gandhi vadra congress

Priyanka Gandhi Vadra: भारत की राष्‍ट्रीय राजनीति में यदि अपनी धाक जमानी है तो बिहार और उत्‍तर प्रदेश में किसी भी पार्टी को अपने संगठन को मजबूत करना ही होगा. इसके बाद ही नेशनल पॉलिटिक्‍स में असली प्रभाव दिखेगा. कांग्रेस का किसी समय बिहार और यूपी में बोलबाला था, लेकिन समय के साथ कांग्रेस का असर कम होता गया. आज स्थिति यह है कि पार्टी को क्षेत्रीय क्षत्रपों के अनुसार अपनी रणनीति बनानी पड़ रही है. लेकिन लगता है कि अब कांग्रेस अपनी रणनीति बदल रही है और इसके केंद्र में हैं प्रियंका गांधी. संसद के अंदर से लेकर बाहर तक प्र‍ियंका गांधी ही फोकस में हैं. (फोटो: PTI)

Priyanka Gandhi Vadra

Priyanka Gandhi Vadra: इस तस्वीर में कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी और संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल उत्तर प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारियों और नेताओं के साथ बैठक करते हुए नजर आ रहे हैं. यह बैठक पार्टी के आने वाले कार्यक्रमों और रणनीतियों पर चर्चा करने के लिए आयोजित की गई थी. इसका उद्देश्‍य यूपी में पार्टी की जड़ों को मजबूत करना बताया जा रहा है. बैठक के केंद्र में प्रियंका गांधी रहीं. (फोटो: PTI)

Priyanka Gandhi Vadra

Priyanka Gandhi Vadra: प्रियंका गांधी वाड्रा सिर्फ पार्टी और संगठन के कामों में ही सक्रिय नहीं हैं, वे संसदीय काम में भी एक्टिव नजर आ रही हैं. प्रियंका गांधी वाड्रा, एनसीपी (शरद पवार) की सांसद सुप्रिया सुले, सांसद बंसुरी स्वराज, संबित पात्रा और अन्य नेता नई दिल्ली में संसद की संयुक्त संसदीय समिति (JPC) की बैठक में दिखाई दे रहे हैं. यह बैठक संविधान (129वां संशोधन) विधेयक, 2024 और केंद्र शासित प्रदेश कानून (संशोधन) विधेयक पर चर्चा के लिए आयोजित की गई थी. (फोटो: PTI)

Add News18 as
Preferred Source on Google

Priyanka Gandhi Vadra

Priyanka Gandhi Vadra: प्रियंका गांधी पार्लियामेंट के विंटर सेशन के दौरान भी फोकस में हैं. उनकी तस्‍वीर अपने कैमरे में कैद करने चाहत आम से लेकर खास तक में देखी जा रही है. संसद परिसर में प्रियंका गांधी को कैमरे में कैद करने की चाहत देखी गई. (फोटो: PTI)

Priyanka Gandhi Vadra

Priyanka Gandhi Vadra: वायनाड से कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने संसद के मानसून सत्र के दौरान बहस में भी हिस्‍सा लिया. जवाहरलाल नेहरू के मुद्दे पर की गई उनकी टिप्‍पणी ने अच्‍छी खासी सुर्खियां बटोरीं. उन्‍होंने तर्कों और तथ्‍यों के साथ लोकसभा में अपनी बात रखी. (फोटो: PTI)

Priyanka Gandhi Vadra

Priyanka Gandhi Vadra: प्रियंका गांधी संसद परिसर में एयर पॉल्‍यूशन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करती हुई थी दिखीं. राज्‍यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी, डीएमके सांसद टीआर बालू और अन्‍य विपक्षी सांसदों ने राष्‍ट्रीय राजधानी में बढ़ते वायु प्रदूषण के मुद्दे पर संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान दिल्‍ली में प्रदर्शन किया. (फोटो: PTI)

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

December 12, 2025, 07:19 IST

homenation

संसद के भीतर और बाहर प्रियंका गांधी फोकस में, क्‍या कांग्रेस बदल रही?

Read Full Article at Source