संसद को संबोधित करेंगी राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, PM मोदी का खुला पत्र

7 minutes ago

Last Updated:November 26, 2025, 08:52 IST

Today LIVE: केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता रक्षा खडसे ने आरोप लगाया कि उत्तर महाराष्ट्र के जलगांव जिले में उनके घर के क्षेत्र मुकताईनगर विधानसभा सीट पर शिवसेना कार्यकर्ता लोगों को डराने-धमकाने का ...और पढ़ें

देश आज मना रहा 75वां संविधान दिवस, बांग्‍लादेशी महिला गिरफ्तार

Today LIVE: दिल्‍ली लाल किला कार ब्‍लास्‍ट मामले में जांच एजेंसियों की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है. (फाइल फोटो/PTI)

Today LIVE: देश की राजधानी दिल्ली के पटेल नगर इलाके में पुलिस और बदमाश के बीच देर रात मुठभेड़ हुई. पटेल नगर थाना पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. बदमाशों ने फायरिंग करनी शु्रू की तो पुलिस की तरफ से भी इसका जवाब दिया गया और दोनों तरफ गोलियां चलीं. एनकाउंटर में बदमाश मेहताब गोली लगने से घायल हो गया. बदमाश मेहताब मर्डर के केस में वांटेड चल रहा था. पटेल नगर थाने की पुलिस ने जैसे ही बदमाश मेहताब को रुकने का इशारा किया, तभी उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी फायरिंग में मेहताब को गोली लग गई. उसे अस्‍पताल में भर्ती करया गया है. दूसरी तरफ, दिल्ली पुलिस के वेस्ट डिस्ट्रिक्ट में ऑपरेशन कवच 11 को सफलतापूर्वक अंजाम देते हुए 166 गिरफ्तारियां और बड़ी रिकवरी की गई है.

उत्‍तराखंड में एक बांग्‍लादेशी महिला हिन्‍दू नाम के साथ रह रही थी. अब आरोपी महिला को गिरफ्तार किया गया है. देहरादून पुलिस ने एक बांग्लादेशी महिला को गिरफ्तार किया है, जो भारत में नकली कागज़ात और एक हिंदू नाम का इस्तेमाल करके अवैध रूप से रह रही थी. पुलिस ने बताया कि ऑपरेशन कालनेमी, जो फर्जी पहचान के साथ रहने वाले लोगों के खिलाफ चलाया जा रहा है, उसके दौरान 28 साल की बबली बेगम को पकड़ा गया. वह देहरादून के पटेलनगर इलाके में भूमि शर्मा के नाम से रह रही थी. पुलिस के अनुसार, हिरासत में पूछताछ के दौरान बबली बेगम (जो बांग्लादेश के गैबांदा जिले की रहने वाली है) ने बताया कि कोविड-19 महामारी के दौरान वह गैरकानूनी तरीके से भारत में घुसी थी. अलग-अलग जगहों पर रहने के बाद वह 2021 में देहरादून पहुंची. उसने कहा कि 2022 में उसने देहरादून के एक व्यक्ति से शादी की और भूमि शर्मा नाम से नकली भारतीय दस्तावेज़ बनवा लिए.

आंध्र प्रदेश बनेंगे 3 जिले

आंध्र प्रदेश सरकार ने तीन नए जिले बनाने का फैसला किया है. इससे राज्य में जिलों की कुल संख्या 29 हो जाएगी. मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने मरकापुरम, मदनपल्ले और पोलावरम जिलों के प्रस्ताव वाले ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की सिफारिशों को मंजूरी दे दी. अनकापल्ली जिले में नक्कापल्ली, प्रकाशम जिले में अडांकी, मदनपल्ले में पीलेरू, नंद्याला जिले में बनगनपल्ले और सत्यसाई जिले में मदकासिरा समेत पांच नए रेवेन्यू डिवीजन बनाने का भी फैसला लिया गया. बैठक में कुरनूल जिले के अडोनी मंडल को बांटकर एक नया पेड्डाहरिवनम मंडल बनाने का भी फैसला किया गया. रामपचोदवरम और चिंटूरू रेवेन्यू डिवीजन पोलावरम जिले के अंदर आएंगे. रामपचोदवरम जिले का हेडक्वार्टर होगा. मरकापुरम जिला येर्रागोंडापलेम, मरकापुरम, कनिगिरी और गिड्डालुरु रेवेन्यू डिवीजन के साथ बनेगा. मदनपल्ली जिला मदनपल्ली, पुंगनुरु और पीलेरू रेवेन्यू डिवीजन के साथ बनेगा.

November 26, 202508:50 IST

75th Samvidhan Diwas Live: आज महान लोगों को याद करने का दिन: राजनाथ सिंह

75वां संविधान दिवस लाइव: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संविधान दिवस पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह दिन उन महान लोगों को याद करने का अवसर है जिन्होंने भारत गणराज्य की नींव रखी. उन्होंने जोर देकर कहा कि हमारा संविधान देश की लोकतांत्रिक यात्रा के मार्गदर्शक मूल्यों को समेटे हुए है. रक्षा मंत्री ने लोगों से अपील की कि वे न्याय और समानता के प्रति अपने संकल्प को दोबारा मजबूत करें और मिलकर उस भविष्य के निर्माण में जुटें, जिसकी कल्पना संविधान के मुख्य निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर ने की थी.

November 26, 202508:48 IST

Samvidhan Diwas Live: आज 75वां संविधान दिवस

संविधान दिवस लाइव: भारत आज 26 नवम्बर को अपना 75वां संविधान दिवस मना रहा है. यह वह दिन है जब 75 साल पहले 26 नवम्बर 1949 को संविधान सभा ने भारत का संविधान अपनाया था, जिससे दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की नींव पड़ी. हालांकि, संविधान 26 जनवरी 1950 से लागू हुआ था, लेकिन आज का दिन संविधान के मूल्यों को याद करने, समझने और दोबारा उन्हें अपनाने का अवसर देता है.

November 26, 202508:25 IST

Daily Live: एसआईआर के दूसरे चरण में 12 राज्यों में 99.16 प्रतिशत गणना फॉर्म वितरित

ब्रेकिंग न्‍यूज लाइव: बिहार के बाद अब देश के 12 राज्यों में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) जारी है. एसआईआर के निर्वाचन आयोग की टीम मतदाताओं को घर-घर जाकर गणना फॉर्म (ईएफ) बांट रही है. इस दौरान भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने एसआईआर के दूसरे चरण में महत्वपूर्ण प्रगति की सूचना दी है. निर्वाचन आयोग ने बताया कि 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 99.16 प्रतिशत गणना फॉर्म (ईएफ) पहले ही वितरित किए जा चुके हैं. 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक चलने वाले चल रहे गणना चरण के दौरान, पात्र 50.97 करोड़ मतदाताओं में से कुल 50.54 करोड़ ईएफ वितरित किए जा चुके हैं.

November 26, 202508:22 IST

Daily Live: बांग्‍लादेशी महिला गिरफ्तार

ब्रेकिंग न्‍यूज लाइव: देहरादून पुलिस ने एक बांग्लादेशी महिला को गिरफ्तार किया है, जो भारत में नकली कागज़ात और एक हिंदू नाम का इस्तेमाल करके अवैध रूप से रह रही थी. पुलिस ने बताया कि ऑपरेशन कालनेमी (जो फर्जी पहचान के साथ रहने वाले लोगों के खिलाफ चलाया जा रहा है) उसके दौरान 28 साल की बबली बेगम को पकड़ा गया. वह देहरादून के पटेलनगर इलाके में भूमि शर्मा के नाम से रह रही थी. पुलिस के अनुसार, हिरासत में पूछताछ के दौरान बबली बेगम, जो बांग्लादेश के गैबांदा जिले की रहने वाली है, ने बताया कि कोविड-19 महामारी के दौरान वह गैरकानूनी तरीके से भारत में घुसी थी. अलग-अलग जगहों पर रहने के बाद वह 2021 में देहरादून पहुंची. उसने कहा कि 2022 में उसने देहरादून के एक व्यक्ति से शादी की और भूमि शर्मा नाम से नकली भारतीय दस्तावेज़ बनवा लिए.

November 26, 202508:20 IST

Daily Live: राजनीति में माता-पिता तक जाना सियासी संस्कारों के खिलाफ: हरीश रावत

ब्रेकिंग न्‍यूज लाइव: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की तरफ से राहुल गांधी और उनके माता-पिता के संस्कारों पर उठाए गए सवाल पर कांग्रेस ने नाराजगी जताई है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि राजनीति में माता-पिता तक जाना सियासी संस्कारों के खिलाफ है. अगर आप किसी के मां-बाप तक जाते हैं तो आपको उनके प्रति आदर और संस्कार ही व्यक्त करना चाहिए. कांग्रेस नेता ने कहा कि पुष्कर सिंह धामी जिन लोगों के लिए ऐसे शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं, उनका भारत की राजनीति में लंबा इतिहास है. राजनीतिक इतिहास में वो पुष्कर सिंह धामी से काफी आगे हैं. ऐसे में उनको गांधी परिवार से सीखना चाहिए और हमेशा अपने राजनीतिक विरोधी का आदर करना चाहिए. वहीं, कांग्रेस नेता आलोक शर्मा ने कहा कि पुष्कर सिंह धामी एक संवैधानिक पद पर बैठे हैं, उनको बयान देने से पहले सोचना चाहिए.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

November 26, 2025, 08:17 IST

homenation

देश आज मना रहा 75वां संविधान दिवस, बांग्‍लादेशी महिला गिरफ्तार

Read Full Article at Source