Last Updated:December 09, 2025, 10:50 IST
Parliament Winter Session Live Updates: लोकसभा में आज SIR और चुनाव सुधारों पर 10 घंटे की बहस होगी. अमित शाह, जेपी नड्डा, राहुल गांधी, अखिलेश यादव समेत कई नेता इस मुद्दे पर अपनी बात रखेंगे. विपक्ष ने SIR पर गंभी...और पढ़ें

Parliament Winter Session LIVE: संसद के शीतकालीन सत्र का आज सातवां दिन है. (फाइल फोटो)
संसद के शीतकालीन सत्र के सातवें दिन आज वह बहुप्रतीक्षित बहस होने जा रही है, जिसने पिछले कई दिनों से सियासी हलकों में हलचल मचा रखी थी. लोकसभा में आज चुनाव सुधारों और खास तौर पर मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) पर करीब 10 घंटे तक चर्चा होगी. वहीं वंदे मातरम् पर लोकसभा की बहस के बाद आज राज्यसभा में भी चर्चा होगी. इस चर्चा की शुरुआत गृह मंत्री अमित शाह करेंगे, जबकि भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी इस विषय पर अपने विचार रखेंगे.
SIR को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच कई दौर की तनातनी और बातचीत के बाद पिछले सप्ताह इस चर्चा पर सहमति बनी थी. विपक्ष की ओर से इस बहस में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव हिस्सा लेंगे, जबकि सरकार की तरफ से केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, पीपी चौधरी और बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे सरकार का पक्ष रखेंगे.
शीतकालीन सत्र की शुरुआत से ही विपक्षी दल SIR को लेकर संसद के अंदर और बाहर लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. विपक्ष का आरोप है कि फर्जी और पुराने नाम हटाने के नाम पर शुरू किए गए इस विशेष गहन पुनरीक्षण का खासतौर पर बिहार में गलत इस्तेमाल किया गया, जहां यह प्रक्रिया उन वंचित तबकों के खिलाफ प्रयोग की गई, जो परंपरागत रूप से विपक्ष का समर्थन करते रहे हैं. विपक्ष का दावा है कि इससे बड़े पैमाने पर मतदाताओं के नाम हटाए गए हैं.
हालांकि, सरकार ने इन तमाम आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि SIR का मकसद केवल मतदाता सूचियों को साफ, सटीक और विश्वसनीय बनाना है, ताकि चुनाव प्रक्रिया में किसी तरह की गड़बड़ी न रहे.
December 9, 202510:48 IST
Parliament Winter Session Live Updates: बड़ी जीत, उससे भी बड़ी जिम्मेदारी- एनडीए संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी का मंत्र
NDA संसदीय दल की बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांसदों को जीत के उत्साह के साथ-साथ जिम्मेदारी का भी स्पष्ट संदेश दिया. पीएम मोदी ने कहा कि जनता ने जितना बड़ा जनादेश दिया है, उतनी ही बड़ी अपेक्षाएं भी अब सरकार और जनप्रतिनिधियों से जुड़ गई हैं. ऐसे में अब सभी सांसदों को पहले से कहीं अधिक मेहनत, समर्पण और संवेदनशीलता के साथ जनता के बीच काम करना होगा.
बैठक के दौरान प्रधानमंत्री ने जोर देकर कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए. इसके लिए सिर्फ नीतियां बनाना ही नहीं, बल्कि जमीनी स्तर पर उनके प्रभावी क्रियान्वयन की भी उतनी ही बड़ी जिम्मेदारी जनप्रतिनिधियों की है.
पीएम मोदी ने बिहार का उदाहरण देते हुए कहा कि जिस तरह वहां विकास की गति तेज हुई है, आधारभूत ढांचे का विस्तार हुआ है और आम जनता तक योजनाएं पहुंची हैं, उसी मॉडल को अब पूर्वोत्तर राज्यों में भी तेजी से लागू करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि नॉर्थ ईस्ट भारत की प्रगति का नया इंजन बन सकता है और वहां विकास की अपार संभावनाएं मौजूद हैं.
प्रधानमंत्री ने सांसदों से आह्वान किया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में विकास के कार्यों की लगातार निगरानी करें, जनता से सीधा संवाद बनाए रखें और सरकार की नीतियों को जमीन पर उतारने में सेतु की भूमिका निभाएं.
December 9, 202510:25 IST
Parliament Winter Session Live Updates: एनडीए संसदों ने पीएम मोदी को बिहार चुनाव में जीत की दी बधाई
एनडीए संसदीय दल की बैठक में मौजूद सांसदों ने बिहार विधानसभा चुनाव में मिली जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सम्मान किया. संसद परिसर में हुई इस बैठक के दौरान सांसदों ने पीएम मोदी को जीत की बधाई दी और इसे उनके नेतृत्व की बड़ी सफलता बताया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में होने वाली स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) पर होने वाली अहम चर्चा से पहले एनडीए सांसदों को रणनीति को लेकर ब्रीफ भी किया. बताया जा रहा है कि पीएम ने विपक्ष के आरोपों का जवाब किस तरह दिया जाए, इस पर भी सांसदों को जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं.
December 9, 202509:47 IST
Parliament Winter Session Live Updates : SIR पर NDA संसदीय दल की बैठक में पहुंचे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी NDA संसदीय दल की बैठक के लिए पहुंच गए हैं. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव, जेडीयू सांसद संजय झा, NCP सांसद प्रफुल्ल पटेल, केंद्रीय मंत्री एस जयशंकर सहित NDA के कई अन्य नेता संसदीय दल की इस बैठक में शामिल हो रहे हैं.
इस बैठक में प्रधानमंत्री मोदी NDA सांसदों से SIR पर बात करेंगे और सरकार की रणनीति पर चर्चा करेंगे.
December 9, 202509:45 IST
Parliament Winter Session Live Updates : SIR पर महाबहस से पहले एनडीए सांसदों से बात करेंगे पीएम मोदी
संसद के शीतकालीन सत्र के सातवें दिन आज राजनीतिक हलचल अपने चरम पर रहने वाली है. आज का दिन संसद के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है, क्योंकि एक तरफ जहां चुनाव सुधार और SIR पर लोकतंत्र से जुड़े सवालों पर बहस होगी, वहीं दूसरी तरफ राज्यसभा में वंदे मातरम् पर चर्चा होने जा रही है.
मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) बिल पर लोकसभा में होने वाली अहम बहस से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह NDA संसदीय दल की बैठक को संबोधित करेंगे. यह बैठक सुबह 9:30 बजे शुरू होगी, जिसमें प्रधानमंत्री सांसदों को SIR की अहमियत समझाएंगे और सरकार की रणनीति पर चर्चा करेंगे.
इसी बीच दोपहर 12 बजे लोकसभा में नागरिक उड्डयन मंत्री एक महत्वपूर्ण बयान देंगे. इसके तुरंत बाद दोपहर 12:10 बजे से चुनाव सुधारों पर बहस शुरू होगी, जिसमें SIR से जुड़े मुद्दों पर सरकार और विपक्ष आमने-सामने होंगे. इस बहस में विपक्ष की ओर से राहुल गांधी मुख्य भूमिका में रहेंगे, जबकि सरकार की ओर से कई केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ भाजपा सांसद मोर्चा संभालेंगे.
वहीं, दोपहर 1 बजे राज्यसभा में ‘वंदे मातरम्’ पर चर्चा शुरू होगी, जिसकी शुरुआत गृह मंत्री अमित शाह करेंगे. इस विषय पर पहले ही संसद का माहौल गरमाया हुआ है. सोमवार को लोकसभा में वंदे मातरम् पर चर्चा लगभग 11 घंटे 45 मिनट तक चली, जो इस सत्र की अब तक की सबसे लंबी बहसों में से एक रही. इसे लेकर सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक भी देखने को मिली थी.
December 9, 202508:54 IST
संसद शीतकालीन सत्र का सातवां दिन लाइव अपडेट: लोकसभा में SIR पर दो दिन की महाबहस, 20 घंटे की चर्चा तय
संसद के शीतकालीन सत्र के सातवें दिन लोकसभा ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) पर दो दिन की महाबहस के लिए कुल 20 घंटे का समय निर्धारित किया है. यह चर्चा 9 और 10 दिसंबर 2025 को होगी. दोनों दिनों में सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक और फिर दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगी.
इस दौरान सरकार और विपक्ष को अपने-अपने पक्ष को विस्तार से रखने का अवसर मिलेगा. विपक्ष की ओर से इस बहस का नेतृत्व लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी करेंगे. उनके साथ केसी वेणुगोपाल और मनीष तिवारी भी प्रमुख वक्ता के तौर पर अपनी बात रखेंगे.
वहीं, सरकार और भारतीय जनता पार्टी की ओर से निशिकांत दुबे, पीपी चौधरी, अभिजीत गंगोपाध्याय और संजय जायसवाल सदन में सरकार का पक्ष मजबूती से रखने की तैयारी में हैं.
SIR को लेकर पहले से ही सियासी माहौल गरमाया हुआ है. विपक्ष इस प्रक्रिया को ‘वोट चोरी’ से जोड़कर देख रहा है, जबकि सरकार और चुनाव आयोग इसे मतदाता सूची को साफ और पारदर्शी बनाने के लिए जरूरी कदम बता रहे हैं. ऐसे में आने वाले दो दिन संसद में तीखी बहस के संकेत दे रहे हैं.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
December 09, 2025, 08:46 IST

1 hour ago
