सड़कों की जहाज है ये कार, जितनी ब्‍यूटीफुल उतनी बलवान, ट्रक से 3 गुना ताकतवर

1 week ago

Most Powerfull Car : दुनिया में एक से बढ़कर एक कारें बन चुकी हैं. कुछ में महल जैसी खूबसूरती दिखती हैं तो कुछ की ताकत बेमिसाल है. किसी की स्‍पीड अच्‍छी है तो किसी का माइलेज जबरदस्‍त होता है. लेकिन, आज हम आपको जिस कार से रूबरू कराने जा रहे वह जितनी ब्‍यूटीफुल है, उतनी ही बलवान भी है.

News18 हिंदीLast Updated :September 11, 2024, 12:08 ISTEditor pictureWritten by
  Pramod Kumar Tiwari

01

Hennessey Special Vehicles

इस कार को बनाया है अमेरिकी हाइपर कार निर्माता कंपनी हेनेसी स्‍पेशल व्‍हीकल्‍स ने. कार की डिजाइन से लेकर इसकी ताकत और अन्‍य खूबियों पर कंपनी ने बहुत बारीकी से काम किया है. कंपनी का दावा है कि यह धरती पर अब तक की सबसे ज्‍यादा ताकतवर मैन्‍युअल ट्रांसमिशन कार है. कंपनी का हेडक्‍वार्टर टेक्‍सास में है.

02

Hennessey Special Vehicles

हेनेसी की वेनम एफ5-एम रोडस्‍टर (Venom F5-M Roadster) कार की छत किसी फाइटर जेट की तरह ऊपर की तरफ खुलती है और इसमें सिर्फ एक व्‍यक्ति के बैठने की जगह रहती है. कार का डिजाइन पूरी तरह कार्बन फाइबर से बनाया गया है. कंपनी का मकसद ड्राइविंग एक्‍सपीरियंस को सेंसेशनल बनाना है.

03

Hennessey Special Vehicles

आपने टॉम क्रूज की टॉप गन मूवी तो देखी ही होगी. इस कार में ड्राइवर के बैठने का केबिन पूरी तरह इसी टॉप गन से प्रेरित होकर बनाया गया है. इस बार कंपनी ने इलेक्‍ट्रॉनिक इंटरफेरेंस के बजाय फिजिकल ट्रांसमिशन पर जोर दिया है. इसकी डिजाइन को इस तरह बनाया गया है कि हवा का अवरोध कम से कम पैदा हो.

04

Hennessey Special Vehicles

अगर ताकत की बात करें तो कंपनी ने 6 ट्रांसमिशन फ्यूरी वी8 इंजन दिया है. इसकी पॉवर 1,817 बीएचपी है. इसे ऐसे समझ सकते हैं कि एक डबल डेकर ट्रक का इंजन औसतन 600 बीएचपी की पॉवर जेनरेट करता है. इस लिहाज से यह कार ट्रक से भी तीन गुना ज्‍यादा ताकतवर है. अगर स्‍पीड की बात करें तो यह कार महज कुछ सेकंड में 357 किलोमीटर प्रति घंटे की स्‍पीड पकड़ लेती है.

05

Hennessey Special Vehicles

कंपनी के फाउंडर और सीईओ जॉन हेनेसी का कहना है कि हम दुनिया की सबसे ताकतवर मैन्‍युअल कार पेश करके बहुत रोमांचित हैं. बावजूद इसके हम यहीं नहीं रुकेंगे, अभी और आगे बढ़ना है. फिलहाल इसकी सिर्फ 12 पीस बनाई जा रही है और कार की कीमत करीब 25 करोड़ रुपये बताई रखी है.

06

Hennessey Special Vehicles

कार में हवा के अवरोध को कम करने के लिए 55 इंच की फिन भी लगाई गई है, जो इसे फाइटर जेट की शक्‍ल देते हैं. कार का कॉकपिट एल्‍यूमिनियम और कार्बन फाइबर से बनाया गया है, ताकि यह मजबूत होने के साथ हल्‍की भी रहे. गियर नॉब पर ऐसे मैटेरियल का इस्‍तेमाल किया गया है, जो ड्राइवर को छूने में काफी टची लगता है.

07

Hennessey Special Vehicles

इस कार का डिजाइन और इंजन सबकुछ टेक्‍सास के सेली स्थित कंपनी के हेडक्‍वार्टर में बनाया गया है. इससे पहले हेनेसी ने सेमी ऑटो इंजन वाली वेनम एफ5 कूप कार की 24 पीस उतार चुकी है. इस बार बनी रोडस्‍टर कार के भी सभी 12 पीस बिक चुके हैं. अब हमारी योजना इसकी 30 पीस तैयार करने की है.

08

Hennessey Special Vehicles

कंपनी का कहना है कि हर कार ऑनर को अलग कलर दिया जाएगा और एक बार जिस कलर में कार बन जाती है, उसे फिर सिस्‍टम से डिलीट कर दिया जाता है. जो खरीदार इसे लेने इच्‍छुक हैं, वे दुनिया के किसी भी कोने में बैठकर HennesseySpecialVehicles.com पर जाकर ऑर्डर दे सकते हैं.

Read Full Article at Source