Drake Passage: समंदर की लहरें कितनी ज्यादा खतरनाक होती है ये किनारे पर बसे लोग ही जानते हैं. ये लहरें कभी- कभी क्रूज के लिए भी मुसीबत का सबब बन जाती है. एक ऐसा वीडियो आया है जिसे देखने के बाद आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. ड्रेक पैसेज में 40 फीट ऊंची लहरों ने क्रूज शिप को हिला दिया जिसकी वजह से क्रूज में सवार लोग पूरी तरह से डर गए. इस भयावह वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. जानिए पूरा मामला.
हिल गया जहाज
40 फीट ऊंची लहरों ने अंटार्कटिका और दक्षिण अमेरिका के दक्षिणी सिरे के बीच 600 मील चौड़े ड्रेक पैसेज के बेहद खराब पानी में जहाज को हिला दिया. जिसका अनुभव क्रूज में सवार लोगों ने किया. इस भयावह पल को एक वीडियो में रिकॉर्ड किया गया, जिसे ट्रैवल ब्लॉगर लेस्ली ऐनी मर्फी ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जिन्होंने इसे 48 घंटे का रोलरकोस्टर बताया.
घबराए हुए नजर आए लोग
इस वीडियो में 342 फीट लंबा जहाज लगातार लहरों से हिलता हुआ दिखाई दे रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि यात्री इस वजह से घबराए हुए है. क्रूज में लगी टीवी भी हिल रही है और लोग गिर रहे हैं. वहां पर मौजूद लोग इस भयावह स्थिति को कैद करने की कोशिश में लगे हुए हैं. हालांकि अटलांटिक, प्रशांत और दक्षिणी महासागरों के ड्रेक पैसेज में आम बात है.
ब्लॉगर ने लिखी ये बात
वीडियो को शेयर करते हुए ऐनी मर्फी ने लिखा मुझे यह कहते हुए गर्व हो रहा है कि हम @limitlestravel अंटार्कटिका पर एक नहीं बल्कि दो ड्रेक शेक से बच गए! ड्रेक पैसेज अर्जेंटीना और अंटार्कटिका के सिरे के बीच पानी का एक हिस्सा है. यह अपने बेहद उबड़-खाबड़ समुद्रों के लिए बदनाम है. अगर आप भाग्यशाली हैं, तो आपको ड्रेक झील मिलेगी. अगर आप हमारे जैसे हैं, तो आपको 35 फीट ऊंची लहरों के साथ ड्रेक शेक मिलेगा.
आराम करने का मिला समय
मर्फी ने यह भी कहा कि हालांकि यह अनुभव पागलपन भरा था, लेकिन वे सुरक्षित थे. जीवन भर की इस यात्रा के लिए 1000% इसके लायक! हमें कल पूरी दोपहर अपने केबिन में रहने के लिए कहा गया था, और इस पूरी परीक्षा के बीच निश्चित रूप से कुछ अच्छी चीजें भी थीं, हमें कुछ आराम का समय मिला, हम खूब हंसे, मैंने इस अद्भुत यात्रा के कुछ हिस्से को संसाधित किया, मैंने अपनी लड़कियों से फेसटाइम किया और मैंने यह बहुत अच्छी तरह से सीखा कि मुझे समुद्री बीमारी नहीं होती.