Last Updated:August 12, 2025, 22:28 IST
Shivraj Singh Chouhan on Donald Trump Tariffs: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भारत डोनाल्ड ट्रंप के 50% टैरिफ के बावजूद नहीं झुकेगा. पीएम मोदी ने किसानों के हितों से समझौता न करने की प्रतिज्ञा...और पढ़ें

नई दिल्ली: भले ही डोनाल्ड ट्रंप भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगा ले लेकिन इसके बावजूद भी भारत झुकने वाला नहीं है. केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने साफ कर दिया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ली गई प्रतिज्ञा सरकार पूरी निष्ठा के साथ निभाई जाएगी. पिछले दिनों पीएम मोदी ने कहा था कि किसानों के हितों से समझौता नहीं होगा, चाहे मुझे व्यक्तिगत रूप से भारी कीमत क्यों न चुकानी पड़े. चौहान ने दिल्ली में किसान नेताओं को संबोधित करते हुए यह बात कही.
अमेरिका-यूरोप से ज्यादा आबादी
कृषि मंत्री ने जोर देकर कहा कि हमारी 144 करोड़ की जनसंख्या दुर्बलता नहीं बल्कि ताकत है. उन्होंने यह भी कहा कि यूरोप की आबादी (50 करोड़) व अमेरिका (30 करोड़) से तुलना करने पर भारत का विशाल उपभोक्ता बाजार कृषि उत्पादों के लिए एक स्थिर आधार है. अगर पारंपरिक निर्यात रास्ते बाधित रहेंगे, तो घरेलू बाजार में हम नए विकल्पों की तलाश करेंगे.
सौदा बराबरी वालों में…
शिवराज सिंह चौहान ने स्पष्ट किया कि सौदा बराबरी पर आधारित होना चाहिए. थोड़ा हमारा, थोड़ा तुम्हारा और इसमें किसान विरोधी किसी भी प्रस्ताव की अनुमति नहीं दी जाएगी. उन्होंने कहा कि कृषि एवं डेयरी जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा. यह प्रतिबद्धता ऐसे समय में आई है जब अमेरिका ने भारत से आयातित वस्तुओं पर 50% तक शुल्क बढ़ाया है.
#WATCH | Delhi: Union Agriculture Minister Shivraj Singh Chouhan says, “…Prime Minister Narendra Modi said recently that no matter how much loss I personally incur, but the interests of farmers will not be compromised. This is the voice of India, farmers…We will find new… pic.twitter.com/K4wjD8CB9Y
27 अगस्त से 50 परसेंट टैरिफ
डोनाल्ड ट्रंप चाहते हैं कि भारत रूस से कच्चा तेल खरीदना बंद कर दे. अगर भारत ने ऐसा नहीं किया तो वो 25 की जगह 50 प्रतिशत का टैरिफ हमपर लगाएगा. 27 अगस्त से अतिरिक्त 25 प्रतिशत टैरिफ भारत पर लागू हो जाएगा. हालांकि ट्रंप के फैसले का अपने ही देश में खूब विरोध भी हो रहा है. अपनी रिपब्लिकन पार्टी के कई सांसदों ने ट्रंप के फैसले का विरोध किया है. अमेरिका के अपने अर्थशास्त्री भी भारत पर लगाए गए टैरिफ को पागलपन करार दे चुके हैं.
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और...और पढ़ें
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और...
और पढ़ें
First Published :
August 12, 2025, 21:50 IST