सम्मान नहीं मिला तो फैसला लेंगे, हाजीपुर से ही चुनाव लड़ूंगा : पशुपति पारस

1 month ago

होम

/

न्यूज

/

बिहार

/

'NDA ने हमारी पार्टी...' पशुपति पारस का बड़ा बयान, 'सम्मान नहीं मिला तो फैसला लेंगे', जानें और क्या बोले

केंद्रीय मंत्रीपशुपति पारस ने कहा कि एनडीए ने हमारी पार्टी के साथ न्याय नहीं किया है...

केंद्रीय मंत्रीपशुपति पारस ने कहा कि एनडीए ने हमारी पार्टी के साथ न्याय नहीं किया है...

केंद्रीय मंत्री व राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख पशुपति पारस ने शुक्रवार को दिल्ली में बड़ा बयान देते हुए कहा कि ...अधिक पढ़ें

News18 हिंदीLast Updated : March 15, 2024, 16:54 ISTEditor picture

नई दिल्ली. केंद्रीय मंत्री व राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख पशुपति पारस ने शुक्रवार को दिल्ली में बड़ा बयान देते हुए कहा कि एनडीए ने हमारी पार्टी के साथ न्याय नहीं किया है. इतना ही नहीं इशारों-इशारों में उन्होंने अपने भतीजे चिराग पासवान पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी दलित की पार्टी है और हम 5 सांसद हैं. बिहार में तीन का टिकट काटा है. इससे गलत मैसेज जा रहा है. मैं बीजेपी की लिस्ट आने का इंतजार कर रहा हूं.

केंद्रीय मंत्रीपशुपति पारस ने कहा कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘हम हाजीपुर से चुनाव लड़ेंगे. हम तीनों सांसद जहां-जहां से सांसद है, वहीं से चुनाव लड़ेंगे. बीजेपी के बड़े नेता फिर विचार करें. हम आज तक एनडीए गठबंधन का हिस्सा हैं. ईमानदारी से दोस्ती निभाई. पीएम मोदी और गृह मंत्री का आदर करता हूं. हमारे दल से 5 सांसद हैं. एनडीए ने हमारी पार्टी को तरहीज नहीं दी, जिसमे पर्टी निराश है. लोकतंत्र का तकाजा है, जनता सर्वोपरि है. हमारे 5 सांसद लिस्ट का इंतजार करेंगे. लिस्ट के आधार पर हम गठबंधन का फैसला करेंगे. दरवाजा खुला हुआ है.’

.

Tags: Bihar News, Pashupati Kumar Paras

FIRST PUBLISHED :

March 15, 2024, 16:45 IST

Read Full Article at Source